टमाटर की खेती तीनो मौसम में कर शकते है जैसे खरीफ, रबी और समर में कर शकते है।
टमाटर की खेती में तापमान की बात करे तो
20°C से 26°C
टेम्प्रेचर की आवश्यकता है
# 7
टमाटर की खेती धरु तैयार करके ट्रांस प्लांटिंग की जाती है टमाटर के बीज का
जर्मिनेशन 5 से 10 दिन
में हो जाता है।
# 6
टमाटर की खेती में बीज दर की बात करे तो एक हेक्टर में
180.75 ग्राम बीज
की जरुरत पड़ती है।
# 5
टमाटर की खेती में रिपाई दुरी की बात करे तो पौधे से पौधे की चौड़ाई
75 सैमी
और पौधे से पौधे की दुरी
45 सैमी
होनी चाहिए।
# 4
टमाटर की खेती में खाद की बात करे तो
नईट्रोज़न, फॉस्फोरस, पोटास
एक अकड़ में 50 किलोग्राम के हिसाब से डल ना चाहिए।
# 3
टमाटर के पौधे को नर्सरी से खेत में से फिर से बुवाई के बाद
45 दिन
में फूल आने लगते है और
75 से 80 दिन
में उत्त्पादन देने लगता है।
# 2
टमाटर की खेती में एक हेक्टर में से
35 से 40 टन
उत्त्पादन मिलता है और टमाटर
90 से 110 दिन
में पक कर तैयार हो जाता है।
# 1
Learn more