देशी गाय की ये टॉप 6 नस्ले जो अधिक दूध देने के लिए जानी जाती है। 

गिर गाय : यह गाय गुजरात के काठियावाड़ विस्तार में ज्यादा दिखाई देती है और यह गाय सब से ज्यादा दूध देती है, एक दिन में 50 से 80 लीटर दूध देती है। 

# 7 

साहीवाल गाय : इस नस्ले की गाय ज्यादातर पंजाब और राजस्थान राज्य में दिखाई देती है, ये भी साल भर के 2000 से 3000 लीटर दूध देती है। 

# 6 

राठी गाय : यह गाय की नस्ले राजस्थान में बीकानेर, जैसलमेर, और गंगानगर विस्तार में दिखाई देती है और 6 से 8 लीटर दूध प्रतिदिन देती है। 

# 5 

हरियाणवी गाय : इस नस्ले की गाय ज्यादातर राजस्थान, उतर प्रदेश, हरियाणा राज्य में दिखाई देती है और यह भी दूध उत्पादन में अच्छी है। 

# 4 

कांकरेज गाय : यह नस्ले की गाय गुजरात और राजस्थान राज्य में ज्यादा तर दिखाई देती है, और एक दिन में 6 से 10 लीटर दूध देती है। 

# 3 

लाल सिंधु गाय : इस नस्ले की गाय पंजाब, कर्णाटक, हरियाणा राज्य में दिखाई देती है और एक साल में 2000 से 3000 लीटर दूध देती है। 

# 2 

नागौरी गाय : इस नस्ले की गाय ज्यादातर राजस्थान राज्य के नागौर जिले में दिखाई देती है और दूध उत्पादन की बात करे तो 600 से 954 लीटर दूध देती है। 

# 1