कीवी की अधिक उत्पादन और अधिक कमाई के लिए इन टॉप 6 किस्में को चुने।

कीवी मानव शरीर के लिए बहुत लाभदायक है इन में पोटेशियम, सोडियम, कॉपर, विटामिन सी, आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं।

# 7

मोन्टी : ये किस्में के पौधे मुख्य खेत में रोपाई के बाद 175 से 185 दिन में फल तुड़ाई के लिए परीपक हो जाता है, इन के एक पौधे से 85 से 95 KG फल प्राप्त होते है।

# 6 

एलिसन : यह कीवी के उन्नत किस्में के पौधे की ऊंचाई मध्यम आकार की होती है, और इन के फल 165 से 175 दिन में पक के तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।

# 5 

ब्रूनो : ये जिसमे के पौधे मध्यम ऊंचाई से थोड़ा अधिक ऊंचा होता है और इन के फल में अच्छी मात्रा में विटामिन सी, मौजूद होता है। 

# 4 

एबाट : ये उन्नत किस्में की खासियत है की बुवाई के बाद कुछ ही महीने में इन पौधे पर फल दिखाई देने लगते है और यह फल स्वादिष्ट और मीठे होते है।

# 3 

हेवर्ड : यह कीवी की उन्नत किस्में के पौधे की रोपाई ज्यादातर ठंडे विस्तार में किसान करते हैं और इन के फल अधिक दिन तक स्टोर कर सकते है।

# 2 

ट्यूमर : कीवी की यह उन्नत किस्में के पौधे नर है इस लिया यह उन्नत वेराइटी के पौधे को किसी भी किस्में के साथ लगाया जाता है ।

# 1