वनीला की खेती कर के आप भी लाखो का मुनाफा कर शकते है। 

वनीला एक खुश्बू दार मसाला है, वनीला केसर, बादाम, और काजू से भी महेगा मसाला है। 

# 7 

वनीला जैविक पदार्थो वाली मिट्टी में अच्छे से विकास करता है। इन के अलावा जलनिकासी अच्छी होनी चाहिए।

# 6 

वनीला की खेती में तापमान 15℃ से लेकर 30℃ तक का तापमान अनुकूल माना जाता है 

# 5 

वनीला की उन्नत किस्में V प्लेनिफोलिया, V पोम्पोना, और V तहितेसिस, इन में से सबसे ज्यादा V प्लेनिफोलिया किस्मे विश्वभर में लोक प्रिय है

# 4 

वनीला की बुवाई एक अकड़ के हिसाब करे तो 2450 से लेकर 2550 तक की कलमों की बुवाई कर शकते है।

# 3 

वनीला के खेत में कार्बनिक खाद में सड़ा हुआ गोबर, वर्मीकम्पोस्ट, आयल केक, और पेड़ के पत्तिया, घास फुस जैसे खाद डाल शकते है।

# 2 

एक किलोग्राम वनीला के कम से कम 45 से 55 हजार रुपए बाजार में मिलते है। इस लिए आज कल वनीला की खेती में रुषि ज्यादा किशान भाइओ करते है

# 2