टॉप 6 मटर की उन्नत किस्में की बुवाई करेंगे तो बंपर उत्पादन होगा।

मटर एक सब्जी वर्गी फसल है और हरे मटर के दानों में मानव शरीर को उपयोगी कई पोषक तत्व पाए जाते है। 

# 7 

अपर्णा : यह किस्में के बीज बुवाई के बाद 120 से 130 दिन में  पक के तैयार हो जाती है, एक हैक्टर में से 25 से 30 क्विंटल तक का उत्पादन होता है।

# 6 

रसना : यह किसमे के बीज की बुवाई के बाद 130 से 135 दिन में पक के तैयार हो जाती है, एक हैक्टर में से 20 से 30 क्विटल उत्पादन होता है।

# 5 

अर्किल : यह किसमे के पौधे की ऊंचाई 45 से 55 सेमी तक की होती है, इस की ताजा फलिया की मांग अधिक रहती है।

# 4 

जवाहर : यह किस्म के बीज बुवाई के बाद 60 से 70 दिन बाद हरी फलिया तोड़ने के लिए तैयार हो जाती है, एक हैक्टर से 130 से 140 क्विंटल होता है।

# 3 

काशी उदय : यह बीज की बुवाई अगेती किस्में के लिए किया जाता है, एक हैक्टर जमीन से 130 से 145 क्विंटल उत्पादन होता है।

# 2  

पंत सब्जी : यह किस्में की फलिया छोटी होती है, और एक फली में 7 से 8 बीज मौजूद होती है।

# 1