किसान को लखपति बनना है तो सहजन की खेती करना सुरू करदे।
सहजन के फलिया को
ओषिधिक गुण का भंडार भी कहा जाता है,
इन की खेती एक एकड़ जमीन में करे तो 7 लाख तक की कमाई हो सकती है।
# 7
सहजन की खेती सभी परकार की मिट्टी में बड़ी आसानी से कर कहते है, पर अच्छी वृद्धि के लिए
बलुई दोमट
एवं
काली मिट्टी
सब से अच्छी मानी जाती है।
# 6
WhatsApp
सहजन की खेती ज्यादातर
गर्म विस्तार
में की जाती है पर ठंड में पड़ने वाला पाला इन के पौधे को नुकसान पहुंचाता है।
# 5
सहजन के पौधे
25°C
से लेकर
35°C
तक का तापमान बड़ी आसानी से सहन कर सकता है पर अधिकतम
40°C
तक का सहन कर सकता है।
# 4
सहजन की कई सारी उन्नत किस्में है जो अधिक उपज के लिए जानी जाती है जैसे
कोयम्बटूर 2, रोहित 1, पी.के.एम 1
इन के अलावा भी है।
# 3
सहजन के पौधे में साल के दो बार फलियों की तुड़ाई कर कहते है, एक
फरवरी
से
मार्च
महीने में और
सितंबर
से
अक्टूबर
महीने में की जाती है।
# 2
सहजन का पूर्ण विक्सित पोधा एक साल में
45
से
55 किलोग्राम
की पैदावार देता हे, और बाजारी दाम भी अच्छा होता है।
# 1
अधिक जानकारी