इस फसल से लखपति बनना हुआ और भी आसान जाने इन की खेती कैसे करे
सेम एक सब्जी वर्गी फसल है, इन की फसल में लगत कम होती है, और मुनाफा अधिक होता है, इस लिए इन की खेती कर के किसान लाखो रुपए की कमाई कर शकता है।
# 7
सेम की खेती के लिए मिट्टी की पसंदगी चिकनी मिट्टी, या बलुई रेतीली मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है, और जमीन का पी.एच 5.5 से 6.5 के बिच का अच्छा माना जाता है।
सेम की खेती में समशीतोष्ण जलवायु वाली फसल है, और तापमान की बात करे तो 15°C से लेकर 23°C तक का सही रहता है, इस तापमान में सेम के पौधे अच्छे से विकास करता है।
# 6
सेम की उन्नत किस्में कई सारी है, जैसे की जवाहर सेम 53, पूसा अर्ली, रजनी, कल्याणपुर, काशी हरितमा, अर्का विजय, एचडी 18, पूसा सेम 2, 3, इन से भी अधिक किस्में है।
# 5
सेम की खेत तैयारी में दो से तीन बार गहरी जुताई कर के मिट्टी को समतल करे बाद में क्यारी में से के बीज की बुवाई करे और इन की बुवाई पुरे साल भर कर शकते है।
# 4
सेम की फसल में खेत तैयारी के समय सड़ी गोबर की खाद एक हैक्टर के हिसाब से 13 से 15 तन इन के अलावा नाट्रोजन, फास्फोरस, और पोटाश खाद भी देना चाहिए।
# 3
सेम की फसल में हरी फलियों की तुड़ाई बीज बुवाई के बाद 4 से 5 महीने के बाद कर शकते है, और हरी फलियों की तुड़ाई लगातार 3 से 4 महीने तक कर शकते है।
# 2
सेम की फसल में हरी फलियों का उत्पादन एक हैक्टर से 100 से 150 क्विंटल तक का प्राप्त होता है, इन का बजरी भाव अच्छा होने के करना 2 से 3 लाख की कमाई होती है।