किसान बैंगन की खेती सही समय पर करेंगे तो मुनाफा अधिक होगा 

बैंगन की खेती सही समय और उन्नत किस्में के पौधे की रोपाई सही समय पर किसान कर के अधिक उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई कर शकता है। 

#   7 

बैंगन की खेती से अच्छी कमाई करने के लिए किसान को कई बातो का ध्यान रखना चाहिए। तब जाकर बैंगन की खेती से अधिक मुनाफा मिलता है। 

#   6 

बैंगन की खेती करने से पहले किसान यह जानले की वे कौन सी बैंगन की उन्नत किस्में है जो अधिक पैदावार देती है और कम रोग एवं कीट अटैक करते है 

#   5 

किसान को यह भी जानलेना आवश्कत है की किस बैंगन की मार्किट भाव अच्छा और साल भर बाज़ार में मांग रहती है। उस किस्में के पौधे की रोपाई करे। 

#   4 

बैंगन की कई सारी उन्नत किस्में बाजार में मौजूद है। इन हर किस्में के बैंगन की विविधता अलग़ अलग़ है कई बैंगन के फल लंबे तो कई गोल अंडा आकर के होते है। 

#   3 

गोल बैंगन की उन्नत किस्में जैसे की पूसा हाईब्रिड 6, महिको हाईब्रिड 2, अर्का नवनीत, स्वर्ण श्री, और लंबे आकार के बैंगन की उन्नत किस्में जैसे की गुलाबी, स्वर्ण शक्ति, एमएस 172 इन से भी ज्यादा किस्में है।

#   2 

अधिक उत्पादन के लिए जाने वाली बैंगन की उन्नत किस्में जैसे की पूसा पर्पल लॉन्ग, पूसा हाईब्रिड 5, जीहा किसान बंधु बैंगन की यह उन्नत वेराइटी अधिक उत्पादन देती है। 

#   1