भिंडी की खेती सही समय पर किसान करते है तो उत्पादन के साथ कमाई भी अधिक होती है।
भिंडी एक सब्जी वर्गी फसल है और इन में कैल्शियम, विटामिन, खनिज आदि तत्व पाई जाते है इस लिए इन की बाजारी मांग भी अधिक रहती है।
# 7
भिंडी की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में कर शकते है, पर जिस मिट्टी में भिंडी के बीज की बुवाई करे उस मिट्टी का जलनिकास अच्छा होना चाहिए।
# 6
WhatsApp
भिंडी की फसल में तापमान की बात करे तो 20℃ से लेकर 30℃ तक के बिच का तापमान सब से अनुकूल माना जाता है, इन से अधिक तापमान नुकशान पहुँचता है
# 5
भिंडी की खेती में दो से तीन बार गहरी जुताई कर के एक हैक्टर के हिसाब से 14 से 15 टन अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले और अच्छे से जमीं को समतल करले।
# 4
भिंडी की उन्नत किस्में कई साडी है जैसे की PUSA A- 4, PUNJAB-7, ARKA ABHAY, V.R.O.-6, VARSHA UPHAR, इन से भी कई सारि उन्नत किस्में है
# 3
भिंडी की फसल में खाद एक हैक्टर के हिसाब से सड़ी गोबर की खाद 14 से 15 टन,नाइट्रोजन 60kg, सल्फर 35kg, पोटाश 45kg, के दर से डाले
# 2
भिंडी के उन्नत किस्में के बीज की बुवाई के बाद 35 से 45 दिन में इन के पौधे पर फलिया तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।
# 1
अधिक जानकारी