सुपारी का पेड़ एक बार बड़ा हो गया तो कई साल तक उत्पादन मिलता रहेंगा 

सुपारी की उपयोग ज्यादातर पान मसाला में अधिक किया जाता है इन के अलावा हिन्दू धर्म के रितिरिवाज में भी इन का इस्तेमाल किया जाता है।

# 7 

सुपारी की खेती आम तो सभी प्रकार की मिट्टी में कर सकते है पर अच्छी उपज के लिए इन को जैविक पदार्थ वाली दोमट चिकनी मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है

# 6 

सुपारी के पौधे जीस जमीन में रोपाई करे उस जमीन का पी.एच.मान 7 से लेकर 8 के बिचका होना अच्छा होता है। गर्म जलवायु की आवश्कता होता है।

# 5 

सुपारी की खेती ज्यादातर समुद्र तटीय विस्तार में सब से अच्छी होती है, और 25°C से 35°C तक का तापमान अच्छा माना जाता है।

# 4 

सुपारी की उन्नत किस्में कई सारी है जैसे की मंगला, सुमंगला, तीर्थहल्ली लोकल, साउथ केनरा लोकल, श्री वर्धन, मोहित नगर, आदि किस्में है

# 3 

खेत तैयारी हो जाने के बाद खड्डे तैयार किया जाता है और इन खड्डे में सुपारी के पौधे की रोपाई कर के एक सिंचाई जरूर करलेनी चाहिए।

# 2 

सुपारी का पौधा रोपाई के बाद 5 से 6 साल बाद पैदावार देने के लिए तैयार हो जाता है और सुपारी का बाजारी दाम भी अच्छा होता है।

# 1