झूखीनी की प्रमुख उन्नत किस्मों में ऑस्ट्रेलियन ग्रीन 4, अर्ली यलो प्रोलीफिक, पूसा पसंद, पैटीपैन आदि अच्छी किस्में आती है।
# 5
झूकीनी की फसल मे बीज का जर्मीनेशन 7 से 10 दीन मे हो जाता है। और 25 से 35 दीन मे फूल आने लगता है।
# 4
झूखीनी की फसल मे सारे रोग एवं कीट के नियंत्रण के लिए नीम ऑईल का छीडकाव एक हैक्टर मे 500 मीलीग्राम 200 लीटर के दर से छीडकाव कीजिए।
# 3
झूखीनी की फसल की 35 से 40 दिन मे हार्वेस्टिंग सुरू हो जाती है। यह फसल एक हैक्टर मे से 200 से 250 क्विंटल उत्पादन देती है।
# 2
झूखीनी का उत्पादन से होने वाले मुनाफा की बात करे तो एक हैक्टर मे से 300000 से 400000लाख तक का मुनाफा प्राप्त कर शकते है। यह बाजार के दाम मीलने पर नीरभर है।