मटर की अधिक उत्पादन के लिए करे किसान इन किस्में की बुवाई 

मटर की खेती से किसान को अधिक उत्पादन प्राप्त करना है तो इन मटर की उन्नत किस्में की बुवाई करे। 

#   7 

विवेक मटर 8 : मटर की यह भी उन्नत किस्में है जो अधिक उत्पादन के लिए जनि जाती है। एक हेक्टर जमीन में 70 से लेकर 80 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

#   6 

बोनविले : मटर की इस उन्नत किस्में के बीज बुवाई के बाद 65 से 70 दिन बाद फलियों की तुड़ाई कर शकते है। हैक्टर में से 100 से लेकर 115 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

#   5 

अर्ली बैजर : मटर की यह उन्नत वैराइटी के बीज बुवाई के बाद 60 से 70 दिन बाद हरे फलियों की तुड़ाई कर शकते है। एक हैक्टर जमीन में की है तो तक़रीबन 90 से लेकर 100 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

#   4  

मालवीय मटर : मटर की यह उन्नत किस्में की बुवाई हमारे देश के पूर्वी इलाके में बहुत की जाती है। इन का उत्पादन की बात करे तो एक हैक्टर से 25 से 30 क्विंटल तक प्राप्त होता है।

#   3  

पंत 157 : मटर की यह भी किस्में के बीज बुवाई क बाद 120 से 125 दिन बाद फलियों की तुड़ाई कर शकते है। और एक हैक्टर में से 65 से 70 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

#   2   

पंजाब 89 : मटर की यह उन्नत किस्में के बीज बुवाई के बाद 80 से 90 दिन बाद फलियों की तुड़ाई कर शकते है और एक हेक्टर में से 55 से लेकर 60 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

#   1