टमाटर की बम्पर पैदावार देनेवाली 6 किस्मै, जिनकी खेती करके आप लाखो में कमाई कर सकते है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (2 votes)

Tomato Farming Hindi : दोस्तों अभी भारत में खरीफ पाक का सेशन चल रहा है और टमाटर की खेती में अभी शुरुआत हो रही है। ऐसे में आप टमाटर की इन 6 किस्मे अपने खेत में ऊगा सकते है। और इनसे आपकी लाखो में कमाई हो सकती है।

6 bumper yielding tomato varieties

किसान मित्रो, टमाटर में कुछ खास किस्मे है जिन किस्मो में आप अपनी फसल को रोगो से बचा सकते है। इस लेख में हमने कुछ 6 किस्मे ऐसी सजाई है जिन किस्मो में आपको रोग एवं किट में काफी फायदा मिल सकता है।

किसान मित्रो, अगर बात करे टमाटर की खेती की तो टमाटर आलू के बाद सबसे ज्यादा उगाई जाने वाली फसल में शामिल है। और अगर बात करे हम टमाटर के मांग की तो इसकी मांग भी बाजार में सबसे ज्यादा इसकी मांग है और टमाटर का दाम भी आपको अच्छे मिल सकते है।

दोस्तों अगर बात करे टमाटर की खेती की तो राजस्थान, कर्नाटक, बिहार, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश इन सभी राज्यों में की जाती है। दोस्तों टमाटर की लगभग 1000 से ज्यादा किस्मे भारत में पाई जाती है। टमाटर की खेती एक मुनाफे का सौदा हो सकता है।

इसे भी पढ़े : अंगूर की खेती कब और कैसे करे

1. एस डब्ल्यू 1508

यह वेराइटी एक्सपोर्ट क़्वालिटी की और बुवाई से 70 से 80 दिन में उत्त्पादन देने लगती है। यह वेराइटी यल्लो मोजेक वाइरस टॉलरेंस है। यह वेराइटी एक एकड़ में 350 से 450 क्विंटल उत्त्पादन देती है। यह वेराइटी आपको निकास करने में काफी हेल्पफुल होती है क्योकि इसका फल लम्बे समय तक ख़राब नहीं होता है। तो अभी टमाटर की खेती करना चाहते है तो आप इस किस्म को देख सकते है।

2. गिरनार

दोस्तों अगर हम बात करे गिरनार टमाटर के किस्म की तो ये किस्म बुवाई से 60 से 70 दिनों में फल देने लगती है। ये किस्म सबसे फ़ास्ट ग्रो करने के लिए जानि जाती है। ये किस्म पौदे को बैक्टीरियल विल्ट जैसे अटेक से बचाती है। अगर हम बात करे इस किस्म के उत्पादन की तो एक हेक्टर में लगभग 400 से लेकर 500 क्विंटल का तक का उत्पादन आपको आराम से मिल सकता है। इस किस्म का फल भी ज्यादा लंबे समय तक ख़राब नहीं होता है।

3. हाइब्रिड टमाटर नंबर 511

किसान मित्रो ये टमाटर की किस्म गुजरात राज्य में काफी ज्यादा उगाई जाती है और पसंद भी की जाती है। ये किस्म भी आपको बुवाई के लगभग 60 से 70 दिनों में अपने फल देने लग जाती है। इसलिए आपको मंडी के अच्छे रेट भी मिल पाएंगे। किसान मित्रो अगर बात करे इस किस्म के उत्पाद की तो इसके लिए ये किस्म जानि जाती है और प्रति हेक्टर आपको लगभग 450 से लेकर 550 क्विंटल तक दे सकती है।

4. पूसा गौरव

दोस्तों टमाटर की ये किस्म खास कर उतर भारत में ज्यादा उगाई और पसंद की जाती है। इस किस्म का फल एकदम चिकना और माध्यम साइज का होता है और साथ साथ आपको एकदम से लाल रंग का दीखता है जिसके कारण बाजार में इस टमाटर का दाम भी आपको अच्छा मिल जाता है। बुवाई के बाद 80 से 90 दिन में आपको फल मिलने लग जाता है। और अगर उत्पादन की बात करे तो लगभग 450 से 500 क्विंटल आपको प्रति हेक्टर मिल सकता है।

इसे भी पढ़े : ऊंझा मंडी आज के भाव (जीरा, सौंफ, ईसबगोल और अजवाइन)

5. अभिलास

दोस्तों ये टमाटर की किस्म भी गुजरात में सबसे ज्यादा उगाई और पसंद की जाती है। अगर बात करे इसके हार्वेस्टिंग की तो बुवाई के बाद 60 से 70 दिनों में इसकी हार्वेस्टिंग शुरू हो जाती है और सबसे अच्छा उत्पादन देती है। ये किस्म लगभग प्रति हेक्टर आपको 400 से लेकर 500 क्विंटल तक का प्रोडक्शन दे सकती है।

6. अर्का विशेष

दोस्तों इस लिस्ट की सबसे लास्ट किस्म अर्का विशेष है, ये किस्म भारत भर में पसंद की जाती है और प्रोडक्शन के मामले भी सबसे आगे मानी जाती है। ये किस्म बुवाई के 60 से 65 दिन में हार्वेस्ट होना शुरू हो जाती है। इसके प्रोक्शन की बात करे तो 500 से लेकर 600 क्विंटल प्रति हेक्टर दे सकती है। अगर आप टमाटर की खेती करने की सोच रहे है तो अर्का विशेष को आप कंसीडर कर सकते है।

तो किसान मित्रो, ये थी टमाटर की टॉप 6 किस्मे जानकारी खेती करके आप लाखो में कमाई कर सकते है। ये सब टमाटर की वो किस्मे है जो आपको टमाटर में आने वाले रोग एवं किटको से बचने में मददगार साबित होती है। इसलिए हमने सबसे पहले इन 6 किस्मे को प्रावधान दिया है ताकि हमारे किसान भाई एक अच्छा मुनाफा कमा सके और अपनी खेतीबाड़ी से कुछ कमाकर अपने घर ले जा सके। दोस्तों अगर आपको हमारी ये छोटी सी कोशिश आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

Leave a Comment