ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें (Dragon Fruit Ki Kheti Kaise Karen) : किसान परंपरागत खेती से अधिक कमाई नहीं होती है तब किसान को कई आर्थिक परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। और खुद का और अपने परिवार का गुजरा करने ने में भी बहुत मुश्किली होती है। पर किसान को कम महेनत ने अच्छी कमाई करनी है तो ड्रैगन फ्रूट्स की खेती करनी चाहिए।
ड्रैगन फ्रूट की खेती श्रीलंका, इजरायल, थाईलैंड, इन देशों में होती थी पर आज के समय में ड्रैगन फ्रूट की खेती हमारे देश भारत के कई राज्य में किसान कर रहे है और अच्छा उत्पादन के साथ बंपर कमाई भी करते है। ड्रैगन फ्रूट की का इस्तेमाल जैली प्रोडक्शन, आइसक्रीम, जैम, वाइन, जूस आदि में इस्तेमाल किया जाता है। ड्रैगन फ्रूट के फल को आप सीधा भी खा शकते है।
ड्रैगन फ्रूट में कई पोषक तत्व और विटामिन पाए जाते है। इन की मांग साल भर बाजार में रहती है और इन के एक फल की कीमत 80 से 100 रूपए तक मिलते है। ड्रैगन फ्रूट के एक किलोग्राम के 150 से लेकर 250 रूपए तक बाजार में मिल जाता है। इन की डिमांड अधिक रहती है इस लिए किसान इस ड्रैगन फ्रूट की खेती से अच्छी यानि के लाखों रूपए की कमाई कर शकते है।
आज के इस ikhedutputra.Com इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें (Dragon Fruit Ki Kheti Kaise Karen) और इन की खेती करने का आसान तरीका क्या है। इन सभी बातो पर विस्तार से जानेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।
ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें (Dragon Fruit Ki Kheti Kaise Karen)
हमारे देश भारत के किसान बंधू अपनी अतरिक कमाई के लिए कई विविध प्रकार की फसल की खेती करते है इन में से एक है यह बागवानी फसल जीन का नाम है ड्रैगन फ्रूट की खेती इस फल की खेती से किसान को अच्छा उत्पादन और अच्छी कमाई होती है। वर्तमान समय के अनुसार ड्रैगन फ्रूट की खेती काफी तेजी से किसान के बिच में लोकप्रिय हो रही है। क्यों की ड्रैगन फ्रूट की खेती कम बारिश बाले विस्तार में भी अच्छे से हो शक्ति है। और किसान को अच्छा उत्पादन भी प्राप्त होता है।
ड्रैगन फ्रूट सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। इन के सेवन से कई बीमारी में राहत और कई बीमारी का निवारण भी हो शकता है। ड्रैगन फ्रूट के सेवन से इस प्रकार कई बीमारी का इलाज भी किया जाता है। ड्रैगन फ्रूट में प्रोटीन की भी अधिक मात्रा पाए जाती है। हमारे देश में ड्रैगन फ्रूट की खेती गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान आदि राज्यों में किसान बड़े स्तर पर कर रहे है और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के लाखों रूपए की कमाई कर रहे है।
ड्रैगन फ्रूट की खेती
ड्रैगन फ्रूट की खेती में आप किसी भी प्रकार की उपजाव मिट्टी में कर शकते है। इन के पौधे को कम बारिश वाले विस्तार में भी सफलतापूर्वक लगा शकते है। और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर शकते है। ड्रैगन फ्रूट के पौधे की अच्छी विकास और अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए आप इन के पौधे बलुई दोमट मिट्टी या अच्छे कार्बनिक पदार्थ वाली रेतीली मिट्टी में करें। और मिट्टी का पीएच की बात करें तो 5.5 से लेकर 7 के बिच का अच्छा माना जाता है।
ड्रैगन फ्रूट की खेती में तापमान और जलवायु की बात करें तो इन की खेती में कम से कम एक साल में 60 सेंटिमीटर बारिश वाले विस्तार में भी कर शकते है। और तापमान की बात करें तो 20℃ से लेकर 31℃ तक का तापमान अच्छा माना जाता है।
ड्रैगन फ्रूट की खेती एक हैक्टर में कितने पौधे लगाते है?
ड्रैगन फ्रूट की खेती में पौध एक सीजन में तीन बार फल का उत्पादन प्राप्त होता है। और इन के एक फल का वजन 350 से लेकर 400 ग्राम तक का होता है। और ड्रैगन फ्रूट के पौधे एक बार अच्छे से विकास कर लेता है तब एक पौधे से 15 से लेकर 20 फल प्राप्त होते है। इन के पौधे की रोपाई करने के बाद फल आने में 3 से 4 साल का समय लग शकता है।
ड्रैगन फ्रूट के पौधे एक एकड़ जमीन में लगाना है तो आप को पहले इन के पौधे की रोपाई करने के लिए 60 X 60 का खड्डा तैयार करें इन खड्डे को सड़ी गोबर की खाद और मिट्टी को अच्छे से मिला के इन खड्डे को भर दे और एक सिंचाई भी करें। बाद में इन खड्डे में ड्रैगन फ्रूट के पौधे की रोपाई करें। और एक एकड़ जमीन में ड्रैगन फ्रूट के 1650 से 1700 पौधे की रोपाई कर शकते है। और इन पौधे को अच्छे से विकास के लिए आप को किसी खम्भा का सहारा या लकड़िका का सहारा देना होगा। इन के वजन सेह शके ऐसा सहारा दे।
ड्रैगन फ्रूट की खेती से कमाई
ड्रैगन फ्रूट की खेती में किसान अच्छे से देखभाल करें तो यानि के सही मात्रा में खाद और सिंचाई जरुरत के हिसाब से करते रहे तो यह ड्रैगन फ्रूट के पौधे 2 से 3 साल में भी अच्छे से बड़ा हो जाता है और फल भी लगने लगता है। इन फल की मांग साल भर बाजार में बनी रहती है इस लिए इन के बाजारी भाव भी अधिक रहता है। इस लिए किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती से एक साल में लाखों रूपए की कमाई करते है और अपने जीवन का सभी सपना बड़ी आसानी से पूरा कर शकते है।
अन्य भी पढ़े :
- आम के पेड़ पर फूल आने के बाद देखभाल इस प्रकार से करें उत्पादन बंपरमिलेगा
- मार्च महीने में यह सब्जी लगाए ताकि उत्पादन के साथ कमाई भी अच्छी हो शके
- गन्ने की टॉप 5 प्रजाति और गन्ने की बिजाई करने की खास तकनीक जाने पूरी जानकारी
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें (Dragon Fruit Ki Kheti Kaise Karen इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।