गेंदा का बीज कहाँ मिलेगा (Genda Ka Beej Kaha Milega) : गेंदा का फूल आप को कही भी और तीनो मौसम में दिखाई देता है। इन का स्तेमाल कई सारि जगह पर होता है। इन के फूल में से हार, माला, घर की सजावट, मंदिर में, पूजा में, इन के अलावा भारतीय संस्कृति में कई रीति रिवाजो में और शादी एवं छोटे मोटो त्योहारों में गेंदा फूल का उपयोग बड़े स्तर पर किया जाता है।
गेंदा के फूल में से रस निकाल के कुछ दवाई में भी इस्तेमाल होता है और अगरबत्ती, पर्फ्यूरम, अतर भी बनाया जाता है। हमारे देश में फूलो का इस्तेमाल कई सारे शुभ अवशर में किया जाता है। इस गेंदा की खेती (marigold farming) किसान साल में तीन बार कर शकता है और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई कर शकता है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की गेंदा का बीज कहाँ मिलेगा (Genda Ka Beej Kaha Milega) और इन की खेती के लिए उन्नत किस्म कौन कौन सी है जो अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है। इन की खेती करने के लिए बेस्ट कारिका क्या है इन सभी बाते पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
गेंदा का बीज कहाँ मिलेगा (Genda Ka Beej Kaha Milega)
गेंदा का बीज आप को कही भी बड़ी आसानी से मिल जायेगा और हमारे पास भी गेंदा की विविध किस्म के बीज उपलब्ध है। आप को चाहिए तो आप हमारे इस मोबाईल नंबर से संपर्क कर शकते है और इन की कीमत जानकर आप इन बीज की खरीदी भी कर शकते है। इस गेंदा की अलग अलग किस्म के भाव भी अलग अलग है।
हमारे पास कई फसल का बीज उपलब्ध है पर यह सब बीज आप को सीजन के हिसाब से मिलेगा। इन में कपास, ककोड़ा, बैंगन, मिर्च, टमाटर, लौकी, तोरई, भिंडी, करेला, ग्वार, मूली, गाजर, बिट, (चुकंदर), करेला, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज, मक्का, ज्वर, बाजरा, सोयाबीज, मूंगफली, गेहूं, चने, इन से भी आदि फसल के बीज आप को हमारे पास मौसम में अनुरूप मिल जायेंगे।
हमारा पता : बजरंग सीड्स & फर्टिलाइजर To. पालियाद, Di: बोटाद, Pin: 364720, Ste: गुजरात MO : +91 95124 22327
गेंदा फूल की खेती कैसे करते है?
गेंदा फूल की खेती अधिकतम किसान सर्दी के मौसम में करते है। गेंदा की खेती ठंड के मौसम में अच्छे से विकास होता है और फूलो की गुणवत्ता भी अच्छी प्राप्त होती है। इसी वजह से गेंदा की खेती सर्दी के मौसम में अधिक होती है। गेंदा की खेती किसी भी प्रकार की अच्छे कार्बनिक पदार्थ वाली मिट्टी में की जाती है। और मिट्टी का पीएच मान 7 से 7.5 के बिच का अच्छा माना जाता है।
गेंदा की खेती छायादार जगह पर नहीं करनी चाहिए इन की खेती को पौधे की अच्छी विकास और ज्यादा फूलो का उत्पादन प्राप्त करने के लिए इन की खेती धुप वाली मैदानी विस्तार में करनी चाहिए। गेंदा फूल की खेती को धुप की जरुरत अधिक होती है। इन के पौधे छाया में भी अच्छे से विकास करता है पर फूल बहुत कम प्राप्त होते है।
गेंदा की उन्नत किस्म कौन कौन सी है?
गेंदा की उन्नत किस्म हमारे देश के कृषि वैज्ञानिकों ने विविध जलवायु और मिट्टी के हिसाब से कई सारी उन्नत किस्म विकसित की है। और यह गेंदा की उन्नत किस्म की खेती कर के किसान अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के अधिक कमाई भी करते है। गेंदा की उन्नत किस्म अफ्रीकन गेंदा क्लाईमेक्स, क्राउन ऑफ गोल्ड, पूसा नारंगी, पूसा बसंती, फ्रेंच गेंदा येलो क्राउन, पूसा नारंगी, येलोसुप्रीम, जुबली इंडियन चीफ इन से भी अधिक गेंदा की उन्नत किस्म है।
गेंदा के इन सभी उन्नत किस्म अलग अलग रंग के फूल खिलते है और इन के बीज बुवाई के बाद 120 से 130 दिन बाद फूल खिलने लगते है और कई गेंदा की किस्म 130 से 140 दिन का समय भी लगता है।
गेंदा की उन्नत किस्म के बीज की नर्सरी
गेंदा की उन्नत किस्म के बीज के पौधे तैयार करने के लिए आप छोटी क्यारिया तैयार करें और इन क्यारी में आप ने गेंदा की जीस उन्नत किस्म के बीज पसंद किया है इन बीज को बाविस्टीन 0.2 प्रतिशत की मात्रा लेकर अच्छे से उपचारित करें। ताकि जब बीज से पौधे अंकुरित हो तब कोई फफूंदजनित रोग लगने का खतरा ना रहे।
गेंदा फूल की खेती में मिट्टी की तैयारी कैसे करें?
गेंदा फूल की खेती करने के लिए आप को खेत को दो से तीन बार गहरी जुताई करें इन के बाद एक हैक्टर के हिसाब से 13 से 15 अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले इन के अलावा आप वर्मीकम्पोष्ट खाद को भी डाले और रोटावेटर की मदद से अच्छे से मिट्टी में मिला दे। इन के अलाव आप यूरिया, सिंगल सुपर फास्फेट, और पोटाश भी एक हेक्टर के दर से योग्य मात्रा में डाल शकते है।
अन्य भी पढ़े :
- गेहूं की इस किस्म में हरियाणा, पंजाब के किसान को कर दिया मालामाल
- किसान इस सब्जी से कर रहा है तगड़ी कमाई 4 महीने तक मिलता है उत्पादन
- गन्ने की बाहुबली किस्म एक एकड़ से 115 से 120 टन उत्पादन और लाखो की कमाई
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गेंदा का बीज कहाँ मिलेगा (Genda Ka Beej Kaha Milega) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।