किसान अदरक की खेती एक हैक्टर से लाखों का मुनाफा कर शकता है? यहां जाने कैसे करें

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Adrak Ki Kheti Kaise Kare

अदरक की खेती कैसे करे (Adrak Ki Kheti Kaise Kare) : हमारे कई किसान भाई विविध मौसम और जलवायु के हिसाब से अलग अलग फसल की खेती करते है। पर परंपरागत खेती से अधिक कमाई करनी है तो किसान को जिंजर की खेती करनी होगी। और जिंजर की खेती किसान के लिए एक बड़ी कमाई करने का मौका है।

अदरक का इस्तेमाल चाय से लेकर विविध सब्जी में और अचार में भी अदरक का इस्तेमाल किया जाता है। अदरक का इस्तेमाल औषोधिक दवाई के रूप में भी बहुत होता है। इन के अलावा अदरक से ही सौंठ बनाई जाती है। और इस सौंठ का भाव अदरक से अधिक मिलता है। इन की मांग बाजार मार्केट के साल भर रहती है। इस लिए इन के भाव भी अधिक रहते है। और किसान को अच्छी कमाई होती है।

अदरक में कई पोषक तत्व और विटामिन मौजूद होते है। जैसे की कैल्शियम, मैंगनीज, फॉस्फोरस, जिंक, विटामिन सी, आदि पोषक तत्व पाए जाते है। इन के अलावा यह अदरक बैक्टरिया और वायरस से लड़ने की अधिक क्षमता है। इन सेवन नियमित करने से कई प्रकार के रोग और बीमारी का इलाज हो शकता है और कई बीमारी से राहत रहती है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानने की अदरक की खेती कैसे करे (Adrak Ki Kheti Kaise Kare) या जिंजर की खेती कैसे होती है और इन की खेती कैसे करे ताकि लाखों रूपए की कमाई हो शके इन सभी बाते पर विस्तार से जानेगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

अदरक की खेती कैसे करे (Adrak Ki Kheti Kaise Kare)

अदरक की फसल की अच्छी विकास और पौधे से अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए आप इन की मिट्टी की पसंदगी बलुई दोमट मिट्टी में करें और मिट्टी के पीएच की बात करें तो 5.5 से 6.5 के बिच का अच्छा माना जाता है। अदरक की खेती में गर्म और आर्द्रता जलवायु की जरूरत होती है। तापमान की बात करें तो 25℃ से 35℃ तक का अच्छा माना जाता है।और जिंजर की खेत तैयारी अप्रैल महीने में की जाती है और मई महीने में रोटावेटर की मदद से खेत की मिट्टी को भुरभुरा बना लेते है।

खेत में अच्छे से सड़ी गोबर की खाद, वर्मीकम्पोष्ट और नीम की खली डालके अच्छे से मिट्टी में मिला देनी है और पट्टा चला के ज़मीन को समतल कर लेनी चाहिए। बाद में छोटी छोटी क्यारियों में बाट लेना है और एक हैक्टर में अदरक की खेती करनी है तो आप को 2 से 3 क्विंटल अदरक के बीज की जरुरत होती है। अदरक की बुवाई दक्षिण भारत में अप्रैल या मई महीने में बुवाई की जाती है और बुवाई के बाद एक सिंचाई करे।

अदरक की खेती से उत्पादन और कमाई

अदरक की खेती बीज बुवाई के बाद 8.5 से 9 महीने के बाद पूरी तरह से पक के तैयार हो जाती है। अदरक की फसल जब अच्छे से पक के तैयार हो जाती है तब पौधे की विकास रुक जाती है और फसल पीली पड़कर सूखने लगती है। इन की खेती किसान ने एक हैक्टर जमीन में की है तो 150 से लेकर 200 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।

अदरक की खेती एक एकड़ जमीन में करनी है तो 1 लाख 20 से 25 हजार तक का खर्च आता है और इन के उत्पादन की बात करें तो 115 से 120 क्विंटल तक का आता है। अदरक का एक किलोग्राम के बाजारी भाव 40 रूपए तक तो मिल जाते है कई बार इन से अधिक भी मिल जाता है पर एक किलोग्राम अदरक के 40 रूपए मार्केट भाव से हिसाब करे तब भी किसान को 3.5 से 4 लाख तक की कमाई हो जाती है। इन में खर्च (लागत) निकाले तब भी 2 से 2.6 लाख का मुनाफा होगा।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को टमाटर गमले में कैसे लगाएं (Tamatar Gamle Me Kaise Lagaye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

1 thought on “किसान अदरक की खेती एक हैक्टर से लाखों का मुनाफा कर शकता है? यहां जाने कैसे करें”

  1. सर मैं किसान हूं धरती माता का पुत्र मुझे किसानो की सहायता करनी है| अच्छी आमदनी वाली फसलों की बुवाई करनी है जो की सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दे | सर कोई ऐसी कंपनी या संस्था बताओ जिससे हम कॉन्ट्रैक्ट खेती कर सके |

    Reply

Leave a Comment