किसान सब्जी की खेती इस तकनीक से करेंगे तो अधिक मुनाफा की गारंटी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Sabji Ki Kheti Karne Ka Tarika

सब्जी की खेती करने का तरीके (Sabji Ki Kheti Karne Ka Tarika) : हमारे देश के कई सारे किसान सब्जी की खेती करते है और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर ते पर कई बार ऐसा होता है की उत्पादन अच्छी क्वालिटी होने के बाद भी बाजार में अधिक भाव (रेट) नहीं मिलता है। बाद में किसान को मुनाफा कम और लागत अधिक लगती है और कमाई बहुत कम होती है।

हम सब जानते है की मौसम के अनुसार सब्जी की खेती से अच्छी कमाई कभी नहीं हो शक्ति क्यों की जब हम से कोई भी सब्जी अपनी खेत में लगाई है तब और भी किसान ने उसी सब्जी की खेती इन के खेत में लगाई है। और जब हम मार्केट या बाजार में इस सब्जी का उत्पादन बेचने जाते है तब पहले से ही इस सब्जी बाजार में बहुत लोग बेच रहे है इस लिए इन का भाव हमे अधिक कभी नहीं मिलेगा।

अगर आप एक किसान है और सब्जी की खेती कर के लाखों रूपए की कमाई करना चाहते है तो आप को बेमौसम सब्जी की खेती करनी है और इस बेमौसम सब्जी की खेती करने के लिए आप को एक पॉलीहाउस की जरूरत होगी। और इस पॉलीहाउस में आप जब चाहे तब बेमौसम किसी भी सब्जी की खेती कर शकते है। और कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर के बाजार या मार्केट में बेचने जाएंगे तब इन का भाव (रेट) भी अधिक मिलेगा और आप की कमाई लाखों रूपए में होगी।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम सब्जी की खेती करने का तरीके (Sabji Ki Kheti Karne Ka Tarika) और इन से होने वाली कमाई, और कौन कौन सी सब्जी लगानी चाहिए इन सभी बाते पर विस्तार से जानेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।

सब्जी की खेती करने का तरीके (Sabji Ki Kheti Karne Ka Tarika)

हर किसान अच्छी कमाई करना चाहता है और यह अधिक कमाई के लिए मौसम के अनुसार कई सब्जी की खेती करते है। पर उत्पादन मार्केट बाजार में अधिक आने से भाव बहुत कम मिलता है और किसान को बहुत नुकशान होता है। पर किसान कुछ वैज्ञानिक तकनीक और तौरतरीके से सब्जी की खेती बेमौसम करेंगे तो उत्पादन अधिक और कमाई भी बंपर हो शक्ति है।

पॉलीहाउस में सब्जी की खेती करने का फायदा क्या है?

किसान को पॉलीहाउस में सब्जी की खेती करने का कई सारे फायदे होते है। जैसे की पॉलीहाउस में जो सब्जी किसान ने लगाई है इन सब्जी के उत्पादन की गुणवत्ता अधिक होती है। और पॉलीहाउस में सब्जी लगाने से एक यह भी फायदा होता है की उस सब्जी फसल में बहुत कम रोग और कीट का अटैक रहता है इस लिए लागत भी कम होगी। इन के अलावा आवारा पशु जैसे की नीलगाय, शुअर आदि पशु से भी कोई नुकशान नहीं होगा। और पॉलीहाउस के लिए किसान को सरकार की तरफ से सब्जिडी भी मिलती है। यह सब्जिडी लगत का 50 प्रतिशत तक की मिलती है। इन के लिए किसान को अपने जिले के कृषि विकास केंद्र का संपर्क करे।

खुले खेत से अधिक मुनाफा पॉलीहाउस में होता है

किसान सब्जी की खेती खुले खेत में करते है तो फसल को कई रोग और कीट फसल पर अटैक करते है और कई सारी बीमारी लगने से किसान को लागत अधिक होती है और उत्पादन भी बहुत कम प्राप्त होता है और किसान ने जो उत्पादन प्राप्त किया है यह उत्पादन की गुणवत्ता भी पॉलीहाउस के मुकाबले कम होती है। और जो सब्जी पॉलीहाउस में लगाई है इन का उत्पादन अधिक और अच्छी गुणवत्ता वाला प्राप्त होता है इस लिए बाजार में इन के भाव भी अधिक मिलते है और कमाई ज्यादा होती है।

पॉलीहाउस का फायदा यही है की जब मार्केट बाजार में अप्रैल महीने में मई महीने में कई सब्जी दिखाई नहीं देती तब आप इस पॉलीहाउस में उस सब्जी का अच्छा उत्पादन प्राप्त कर शकते है और कम लागत और अच्छी गुणवत्ता वाला उत्पादन प्राप्त होता है। इन में आप शिमला मिर्च, टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, धनिया आदि सब्जी को बेमौसम ऊगा के अच्छा उत्पादन प्राप्त कर शकते है। और लाखों रूपए में कमाई कर शकते है।

किसान को पॉलीहाउस तैयार करने में बहुत खर्च (लागत) होती है पर इस में आप को सरकार तरफ से सब्सिडी भी मिल जाती है। पर हर किसान पॉलीहाउस खड़ा नहीं कर शकता है तो आप बांस की मदद से खुद ही पॉलीहाउस तैयार करें इस पॉलीहाउस में आप को कम खर्च लगता है। बांस के पॉलीहाउस विविध सब्जी बेमौसम ऊगा के आप जब अच्छी कमाई होने लगे तब आप कुछ पैसो का लोखंड के पाप खरीद के आपक अच्छा पॉलीहाउस खड़ा कर शक्ति है और इन में आप अच्छे से सब्जी वर्गी फसल लगा के कमाई शुरू कर शकते है।

किसान एक बार पॉलीहाउस खड़ा कर लेता है तो कम से कम 13 से 15 साल तक उस पॉलीहाउस में छोटा मोटा खर्चा कर के विविध सब्जी को बेमौसम में उगा के अच्छा उत्पादन और लाखों रूपए की कमाई कर शकता है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को सब्जी की खेती करने का तरीके (Sabji Ki Kheti Karne Ka Tarika) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment