पपीता की खेती में सब्सिडी कितनी है (Papita Ki Kheti Me Subsidy Kitni Milti Hai) : वर्तमान समय में किसान कई तरह तरह की खेती कर के अपनी आय को बढ़ा रहे है। इन में से कुछ किसान सब्जी की खेती करते है तो कई किसान फल की बागवानी कर के अच्छी मात्रा में उत्पादन और कमाई करते। है
जब गर्मी का मौसम शुरू होता है तब सब्जी और फल दोनों की मांग अधिक रहती के बाजारी भाव भी अधिक रहते है को अच्छी कमाई और लोखो रूपए का मुनाफा होता है। इन में से एक फल का नाम है पपीता और इन की खेती करने के लिए किसान को कुछ राज्य में भारी सब्सिडी भी दी जाती हे इस लिए इन की खेती से किसान को अच्छी कमाई और अधिक मुनाफा होता है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल से हम जानेंगे की पपीता की खेती में सब्सिडी कितनी है (Papita Ki Kheti Me Subsidy Kitni Milti Hai) और कौन से राज्य में मिलती है भारी सब्सिडी बाते पर विस्तार से बात करेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
पपीता की खेती में सब्सिडी कितनी है (Papita Ki Kheti Me Subsidy Kitni Milti Hai)
पपीता की खेती के लिए हमारे देश के बिहार राज्य सरकार किसान को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। और इस योजना में किसान को एक हैक्टर के हिसाब से 60,000 रूपए निर्धारित की गई है। और इस में किसान को 45,000 रूपए एक हैक्टर के हिसाब से सब्सिडी प्रदान की जाती है।
पपीता की खेती के लिए मिट्टी, तापमान और जलवायु
पपीता की खेती के लिए हल्की दोमट मिट्टी या तो दोमट मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है। और मिट्टी का पीएच मान 6 से लेकर 7.5 तक का अच्छा माना जाता है। इस मिट्टी में पपीता के पौधे की रोपाई करेंगे तो पौधे का विकास और उत्पादन दोनों अधिक मिलेगा। और तापमान की बात करें तो 15℃ से लेकर 25℃ तक का अच्छा माना जाता है पर शर्दी के मौसम में गिरने वाला पाला नुकशान पंहुचा शकता है।
पपीता की बुवाई पुरे साल में किसी भी समय कर शकते है पर कुछ उन्नत किस्म ऐसी है जो जून महीने से जुलाई महीने तक और अक्तूबर से नवंबर तक की जाती है। और कई किसान इसे फरवरी महीने से मार्च महीने में भी लगाते है। और इन के पौधे की रोपाई के लिए आप 45X45X45 सैमी और एक कतार से कतार की दुरी 2 मीटर तक की रखे।
पपीता की खेती से होने वाली कमाई
पपीता की मांग साल भर बाजार में रहती है यह मानव शरीर के लिए बहुत लाभदायक फल है। इन का सेवन करने की डॉक्टर भी सलाह देते है। इन की मांग अधिक होने के कारण इन के भाव भी एक किलोग्राम के 35 से 40 रूपए है कई बार इन से अधिक भी होते है। इस लिए किसान को पपीता की खेती से अधिक कमाई और लाभ होता है। पपीता की खेती किसान ने एक हैक्टर जमीन में की है तो 5 से 6 लाख तक की कमाई हो जाती है।
अन्य भी पढ़े :
- प्याज की खेती करने के लिए मिल रही है 50 प्रतिशत की सब्सिडी ऐसे करें आवेदन
- धान की टॉप 3 खुसबूदार किस्म जो बंपर उपादान के लिए जानी जाती है।
- मक्का की यह उन्नत किस्म की खेती कर के किसान होंगे मालामाल
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को पपीता की खेती में सब्सिडी कितनी है (Papita Ki Kheti Me Subsidy Kitni Milti Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।