अगेती मटर की बुवाई कब करें (Ageti Matar Ki Buvai Kab Karen) : मटर एक प्रकार की दलहनी और व्यवसायिक खेती है। अगेती मटर की फसल से किसान दो गुना लाभ ले शकते है। किसान मटर की अगेती उन्नत किस्में की पसंदगी कर के एक एकड़ जमीन में खेती करते है तो 3.60 लाख तक की कमाई कर शकते है।
मटर की खेती जीस जमीन में करे इस जमीन की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ जाती है। मटर में राइजोबियम जीवाणु होते है जो भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढ़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम अगेती मटर की बुवाई कब करें (Ageti Matar Ki Buvai Kab Karen) और इन की खेती तैयारी कैसे करनी चाहिए इन के अलावा मटर की उन्नत किस्में कौन कौन सी है इन सभी बाते पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
अगेती मटर की बुवाई कब करें (Ageti Matar Ki Buvai Kab Karen)
अगेती मटर की खेती आप सितंबर महीने के मध्य से अक्टूबर महीने की शुरुआत तक कर शकते है। इन में आप मटर की कुछ खास किस्में है जो उत्पादन में रेकॉडतोड़ देती है और इन में कई रोग और बीमारी भी बहुत कम लगती है इस लिए किसान को मटर की खेती से किसान को अधिक उत्पादन और बंपर कमाई होती है।
मटर की अगेती किस्में के बीज बुवाई के बाद 60 से 65 दिन में मटर के पौधे पर फलिया तैयार हो जाती है और इन की तुड़ाई कर के आप मार्किट बाजार में अच्छी कीमत पर बेच शकते है। और अधिक कमाई कर शकते है। अगेती मटर की खेती कर के किसान जल्द ही जमीन खली कर के दूसरी फसल भी कर शकतेहैं।
मटर के बीज बुवाई से पहले खेत तैयारी
मटर की खेती करने से पहले मिट्टी की गहरी जुताई करें दो से तीन बार बाद में अच्छे से देशी खाद यानि के गोबर की खाद एक हैक्टर के हिसाब से 13 से 15 ट्रॉली डाले और इस खाद को अच्छे से मिट्टी में मिलाने के लिए रोटावेटर की मदद लेनी है। इन के बाद पट्टा चला के मिट्टी को समतल करें ताकि बाद में जलभराव की शमस्य ना हो फिर मटर की उन्नत किस्में के बीज सीड ड्रिल की मदद से और बीज से बीज की दुरी 6 से 7 सेंटीमीटर की रखनी चाहिए।
मटर की उन्नत किस्में कौन कौन सी है
मटर की अगेती खेती के लिए यह बेस्ट वैरायटी है जो अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है। इन में काशी अगेती, पंत मटर 155, काशी नंदिनी, काशी पूर्वी, काशी शक्ति, पूसा प्रगति, आर्केल, आजाद मटर 3, काशी उदय, आजाद मटर 1, मटर की उन्नत किस्में इन से भी अधिक बाजार में उपलब्ध है। पर मटर की यह उन्नत किस्में अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है और अधिकतम किसान मटर की यह किस्में को पसंद करते है और अधिक उत्पादन के साथ बंपर मुनाफा प्राप्त करते है।
अगेती मटर की खेती से लाभ
मटर की खेती से किसान को दुगना लाभ होता है इन की हरी फलिया बेच के लाखो रूपए की कमाई होती है साथ में पशु के लिए सूखा चारा और मिट्टी की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ती है। मटर की खेती में बीज बुवाई के बाद 60 से 65 दिन बाद हरी फलियों की तुड़ाई कर शकते है और 10 दिन के अंतर में कम से कम 3 तुड़ाई कर शकते है। अगर मटर की खेती आप ने एक हेक्टर जमीन में की है तो 135 से 140 क्विंटल तक की हरी फलियों की तुड़ाई कर शकते है। और इन फलियों को आप मार्किट में 30 रूपए प्रतिकिलो बेचे तब भी 3.50 लाख रूपए तक की कमाई कर शकते है। मटर की खेती अगेती कर के किसान कम समय में मालामाल बन शकता है।
अन्य भी पढ़े :
- गर्मी के मौसम में मूली की खेती कर के मात्र 30 दिवस में कमाई शुरू जाने तरीका
- हाइब्रिड नारियल की खेती और उन्नत किस्में जो तगड़ा उत्पादन के लिए जानी जाती है।
- हाइब्रिड नारियल की खेती और उन्नत किस्में जो तगड़ा उत्पादन के लिए जानी जाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को अगेती मटर की बुवाई कब करें (Ageti Matar Ki Buvai Kab Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।