Desi Rose Farming : फल और सब्जी का बाप है यह फूल प्रतिदिन होती है ताबडतोड कमाई

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Earning From Desi Rose Cultivation

देसी गुलाब की खेती से कमाई (Earning From Desi Rose Cultivation) : किसान को कम समय में लाखो रुपए की कमाई करनी है तो फल और सब्जी की खेती छोड़ के गुलाब की खेती करनी होगी क्यों की देसी गुलाब की खेती से हर दिन होती है। बंपर कमाई और अधिक मुनाफा गुलाब के फूल की मांग दिन प्रतिदिन बाजार में बढ़ती ही जा रही है इस लिए इन की खेती से किसान अधिक कमाई के साथ बंपर मुनाफा कर सकता है।

गुलाब का नाम सुनतेही आंखो के सामने गुलाब की तस्वीर और इन की खुश्बू दिमाग में बस जाति है। गुलाब के फूल का इस्तेमाल हम गुलाब जल, गुलकंद, फेसपैक, गुलाब पाउडर, अतर, स्प्रे, और विविध धार्मिक और सामाजिक कार्यों एवं मंदिर में पूजा, घर की सजावट आदि में गुलाब फूल का इस्तेमाल किया जाता है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम देसी गुलाब की खेती से कमाई (Earning From Desi Rose Cultivation) कैसे करते है और गुलाब की खेती से कितनी कमाई होती है। इन सभी बाते पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

गुलाब की मांग बाजार में सदा बनी रहती है इस लिए किसान (Desi Rose Farming Profit) गुलाब की खेती पड़े पैमाने में करते है और अधिक मुनाफा भी करते है। गुलाब की खेती से किसान को हर दिन फूल प्राप्त होता है इस लिए गुलाब की खेती से अधिक कमाई होती है।

देसी गुलाब का पौधा कितने दिन में फूल देनेके लिए तैयार हो जाता है।

गुलाब के पौधे अगर आप ने गुलाब की कलम विधि से लागाया है तो लगाने के बाद जब पौधा 5 से 6 महीने का हो जाता है तब इन पौधे पर गुलाब फूल खिलने लगते है। एक बार गुलाब का पौधा अच्छे से बड़ा हो जाता है तो 4 से 5 साल तक हर दिन फूलों की तुड़ाई कर सकते है। पर जब बरसात होता है तब थोड़ा कम फूल खिलते है।

वर्तमान समय में गुलाब की कई सारी किस्म मौजूद है और सब किस्म के रंग भी अलग अलग होते है जैसे की पीले रंग, पिंक रंग, लाल रंग, सफेद रंग, नारंगी आदि रंग के गुलाब के फूल होते है पर इन सभी गुलाब से अलग ही यह देसी गुलाब है। इन की खुश्बू बहुत खास होती है। और जो चाइना के गुलाब फूल होते है उन में खुश्बू ना के बराबर होती है।

गुलाब की खेती कहा अधिक की जाती है?

हमारे देश में चाइना गुलाब की खेती मासिक में अधिक क्षेत्र में की जाती है और देसी गुलाब की खेती उतर प्रदेश के किसान भाई बड़े पैमाने में करते है और यह गुलाब के फूल को सुखाकर खाने में भी इस्तेमाल करते है। इन के अलावा विविध मिठाई में और कुछ डिस में स्वाद बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।

गुलाब की खेती से कमाई

किसान भाई फल और सब्जी की खेती तो बहुत की पर इन से कुछ खास कमाई नहीं हुई और ना अधिक मुनाफा हुआ फिर किसान ने एक हैक्टर जमीन में देसी गुलाब की खेती शुरू की इन में लागत 1 लाख हुई और एक साल की कमाई 8 से 8.5 लाख तक की होती है। इसी लिए किसान गुलाब की खेती से अधिक कमाई और बंपर मुनाफा कर सकते है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को देसी गुलाब की खेती से कमाई (Earning From Desi Rose Cultivation) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment