पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए क्या करना होगा? (Poultry Farm Kholne Ke Liye Kya Karna Hoga) : पोल्ट्री फार्म बिजनेस हलाकि समय में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और इस बिजनेस में लाभ भर भर के होता है। पर इस बिजनेस को खोलने के लिए कुछ सरकार की तरफ से नई नियम जारी किया है। इन नियम का पालन हर मुर्गी पालन के लिए जानना बेहद जरूरी है और इन सभी नियम का पालन भी करना होगा।
पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए क्या करना होगा? (Poultry Farm Kholne Ke Liye Kya Karna Hoga)
पोल्ट्री फार्म खोल के आप दो तरीके से कमाई कर शकते है। पर मुर्गी पालन खोलने से पहले आप को दो सवाल के जवाब जान लेना बेहद जरुरी है। जिस किसी ने इन दोनों सवाल का जवाब मिल गया है वे मुर्गी पालन से अच्छा मुनाफा करते है। इन में से अल सवाल है। एक मुर्गी के अंडे बेच के और मुर्गी के मास बेचके दो तरीके से कमाई कर शकते है।
पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आप को अच्छी जगह का चुनाव करना होगा। इन जगह पर अच्छे से ताजा हवा मिले इस लिए हवादार छपरी बनानी होगी। इन फार्म में मुर्गी और मुर्गी के चूजे कोई रोग से ग्रसित ना हो ऐसे खरीद के फार्म पर लाना होगा। इन मुर्गी और चूजों के लिए पौष्टिक आहार की वयवस्था और स्वछ पानी की भी व्यवस्था करनी होगी। इन के बाद अंडे और मास दोनों को अच्छे दाम पर बेचने के लिए मार्किट में दुकानदार को पहुंचाने की व्यवस्था। आदि बातो की ध्यान रखनी होगी।
आज के समय में मुर्गी पालन के लिए नई गाइडलाइन क्या है और पोल्ट्री फार्म के नियम
हाल के समय में मुर्गी पालन एक बहुत बड़ा फायदे का बिजनेस माना जाता है। और छोटे गांव से लेकर बड़े बड़े सहेरो में भी इन मुर्गी फार्म का बिजनेस बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। मुर्गी पालन में गर्मी के मौसम में थोड़ा कम मुनाफा होता है पर जब सर्दी का मौसम आता है तब मुर्गी पालन बिजनेस में बहुत अच्छी कमाई होती है। क्यों की सर्दी के मौसम में मुर्गी के अंडे और चिकन की बाजारी मांग बढ़ जाती है और इन के दाम भी सर्दी के मौसम में अच्छे मिलते है इस लिया मुनाफा भी अधिक मिलता है।
मुर्गी पालन के नियम मुर्गी पालन आमतौर पर दो पारकर के होते है। एक कमर्शियल मुर्गी पालन और दूसरा बैकयार्ड इन दोनो में से जो लोग पोल्ट्री फार्म (poultry farm) खोलते है इन लोगो को सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है। राज्य सरकार की तरफ से पोल्ट्री फार्म (poultry farm) से जुड़ी नई गाइडलाइन दी गई है। इस नई गाइडलाइन का पालन सभी मुर्गी पालन लोगो को करना होगा अन्यथा आप के मुर्गी फार्म बंध भी करना होगा या सरकार आप के मुर्गी फार्म पर कार्यवाही भी कर कहते है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की क्या है मुर्गी पालन के लिया सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन इन के बारे में जानने के लिया आप इस आर्टिकल के अंतर हमारे साथ बने रहे।
पोल्ट्री फार्म (poultry farm) के लिया सरकार की तरफ से क्या है नई गाइडलाइन?
पोल्ट्री फार्म (poultry farm) को कई लोग मुर्गी पालन भी कहते है। यह फार्म में मुर्गी का पालन करते है। इन फार्म से प्रदूषण और गंदगी तेजी से बढ़ती है। इस लिया सरकार की तरफ से कुछ नियम मुर्गी पालन के लिया बनाई है। जो हर पोल्ट्री फार्म (poultry farm) वाले को इन नियम का पालन करना होगा नहीं तो सरकार कार्यवाही करेगी या अपना मुर्गी पालन बिजनेस बंध भी करा शक्ति है। इन नई गाइडलाइन के नियम कुछ इस प्रकार के है।
मुर्गी फार्म गांव से कितनी दूर होना चाहिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की नई गाइडलाइन के अनुसार 5000 या इन से भी अधिक मुर्गी पालन के लिया प्रदूषण प्रमाणपत्र देना बहुत जरूरी है। जिस जगह पर आप मुर्गी पालन के लिया फार्म खोला है उस फार्म से 500 मीटर तक कोई आवासीय क्षेत्र नही होना चाहिए। मुर्गी पालन जगह से 100 मीटर की दूरी तक कोई जल स्त्रोत नही होना चाहिए। इन के अलावा गांव के सड़क से 10 मीटर दूर और नेशनल हाईवे से कम से कम 100 मीटर एवं स्टेट हाइवे से 50 मीटर की दूरी होनी चाहिए।
पोल्ट्री फार्म से शेड से चार दीवाल की दूरी 10 मीटर तक की होनी चाहिए। पशु डॉक्टर अधिकारी से जमीन के निरीक्षण की एनओसी लेनी चहिए। मुर्गी फार्म के ऊपर हाइटेंशन लाइट नहीं होनी चाहिए। और बिजली की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। मुर्गी पालन फार्म हमेशा धार्मिक स्थल से और स्कूल, कॉलेज से 500 मीटर दूर होना चाहिए।मुर्गी पालन का जो सेड होता है वे जमीन से 1 मीटर ऊपर होना चाहिए। और बारिश का पानी या अन्य पानी से जल भराव नही होना चाहिए।
मुर्गी पालन खोलने के लिया सरकार की तरफ से कितनी सब्सिडी मिलती है?
यह मुर्गी पालन (Murgi Palan) राज्य सरकार की तरफ से मुर्गी विकास के लिए चलाई जाती है। इस में जिस किसी को मुर्गी पालन खोलना है इन लोगो को सरकार की तरफ से सब्सिडी और लोन में छूट दी जाती है। इस योजना में कम से कम 5 से 10 हजार लेयर मुर्गी वाले फार्म को खोलने के लिया सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है।
पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए 30 से लेकर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है। इन के अलावा बैंक लोन के ब्याज में 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है। इस योजना में सामान्य वर्ग को पशुपालन विभाग की तरफ से 10,000 लेयर मुर्गी के लिए फीड मील में इकाई या लागत एक करोड़ रुपए निर्धारित की है। इस में विभाग की तरफ से सामान्य वर्ग के लोगो को लागत में 30 प्रतिशत तक का और अधिकतम 30 लाख रुपए तक का अनुदान मिलता है।
मुर्गी पालन अगर आप 5000 लेयर मुर्गी का खोलना चाहते है तो इकाई के लागत में 48.50 लाख रुपए निर्धारित किया है। इन में भी 30 प्रतिशत की और अधिकतम 14.55 लाख रुपए की सब्सिडी मिलती है। इन के अलावा इस में बैंक लोन में 4 साल तक 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। इन में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति इन के अलावा जो पिछले वर्ग के लोग है इन को 40 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है। इन में सामान्य वर्ग के लोगो को 10 प्रतिशत तक की सब्सिडी अधिक दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप बिहार राज्य के वतनी होना जरूरी है।
पोल्ट्री फार्म खोल के होने वाली कमाई और लाभ
अगर आप ने नाबार्ड के मुताबित ब्रायलर फार्मिंग शुरू किया है तो इन में आप 70 लाख तक की कमाई बड़ी आसानी से कर शकते है। इन में आप की लागत की बात करे तो 60 से लेकर 65 लाख तक का होगा। यह लागत मुर्गी के चूजे खरीदने में, और इन को पौष्टिक आहार देने में इन के लिए दवाई और बिजली बिल, ट्रांसपोर्टेशन, शेड का किराया इन सब का होता है। इस मुर्गी पालन बिजनेस में आप 4 से 5 महीने में 15 से केलर 16 लाख रुपए तक की कमाई बड़ी आसानी से कर शकते है और अधिक मुनाफा प्राप्त कर शकते है।
अन्य भी पढ़े :
- सरसों की फसल में पेन्टेड बग कीट और चेपा का हो शुका है अटैक तो ऐसे करे उपचार
- जाने गेंदा फूल की खेती करने का सही तरीका और इन से होने वाली कमाई एवं मुनाफा
- गेहूं की फसल में खतपतवार का नियंत्रण सही समय पर करे और अधिक उत्पादन प्राप्त करे
- सरसों की फसल में पेन्टेड बग कीट और चेपा का हो शुका है अटैक तो ऐसे करे उपचार
- अरबी की खेती इन किस्में की करेंगे तो अधिक पैदावार मिलेंगी और अच्छी कमाई होगी
- हींग की खेती कर के किसान अपनी किस्मत बदल सकता है जाने पूरी जानकारी
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए क्या करना होगा? (Poultry Farm Kholne Ke Liye Kya Karna Hoga) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।