गेंदा का पौधा कैसे लगाया जाता है (Genda Ka Paudha Kaise Lagaya Jata Hai)
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे
Marigold Flower Cultivation : हमारे देश के कई किसान भाई गेंदा की खेती करते है और इस समय गेंदा फूल की मांग भी बाजार में बहुत है। पर जब गेंदा का पौधा मुरझाने लगता है तब किसान बहुत परेशान होने लगते है और कई तोरतरीके आजमाने लगता है की पौधा मुरझाने से बांध हो जाए और फोलो से भर जाए।
पर आज के इस ikhedutputra.com के इस गेंदा का पौधा कैसे लगाया जाता है (Genda Ka Paudha Kaise Lagaya Jata Hai) आर्टिकल के माध्यम से गेंदा के पौधे को मुरझाने से कैसे बचाएं और जब मुरझा जाते है तो कैसे इस पौधे को हराभरा करे इन के बारे में बहुत कुछ जानेंगे। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।
गेंदा का पौधा इस तरीके से सदा हराभरा और फूलो से खिला ही रहेगा। जब गेंदा का पौधा खराब होकर मुरझाने लगे तब आप को यह 3 तरीके अपनाने है। किसान भाई चिंता मुक्त हो जाए इस तरीके से गेंदा का पौधा फिर से जीवित हो जाएंगे।
गेंदा का पौधा बड़ी आसानी से किसी भी जगह पर लगा सकते है। और इस फूल का इस्तेमाल पूजा पाठ से लेकर बड़े त्योहार और सादी में और त्वचा और बालों की साइन बढ़ाने के लिए भी बहुत इस्तेमाल किया जाता है। इन के कई फायदे है। कई लोग अपने घर के आंगन में और बगीचे में भी गेंदा के पौधे की रोपाई करते है। इन के फूल देखने में बहुत आकर्षित और सुगंधिदार होते है। इन की देखभाल करनी बहुत जरूरी है।
गेंदा का पौधा कैसे लगाया जाता है (Genda Ka Paudha Kaise Lagaya Jata Hai)
गेंदा का पौधा तैयार करने के लिए पहले आप को बीज खरीदने पड़ेंगे नहीं तो आप फूलो से बीज निकाल के छोटी क्यारी में बीज को उगा के पौधे तैयार करें। बाद में इस पौधे को आप बाग बगीचा में या गमले में क्यारी में पौधे की रोपाई कर के इन की अच्छी विकास के लिया खाद भी देना चाहिए।
गेंदा के पौधे को इस 3 तरीके से देखभाल करें
गेंदा के पौधे पर जब फूल आते है तब कई प्रकार के रोग और कीट अटैक करते है। इन में हरी इल्ली, थ्रिप्स, व्हाइटफ्लाइज़ आदि रोग और कीट अटैक करते है। जब भी आप पौधे पर कोई कीट या रोग का अटैक दिखाई दे तब योग्य दवाई का छिड़काव कर के पौधे को इस रोग और कीट से पौधे को मुक्त करे।
गेंदा के पौधे की जब भी रोपाई करे तब अच्छी उपजाव मिट्टी की जरूरत होगी। गेंदा के पौधे को ज्यादा गीली या ज्यादा सुखी मिट्टी से बहुत नुकसान होता है। गेंदा के पौधे की रोपाई करने से पहले आप मिट्टी में जरूर अच्छे से सड़ी गोबर की खाद मिला दे और थोड़ी मिट्टी के साथ रेत भी मिला देनी चाहिए।
गेंदा के पौधे की सिंचाई
गेंदा के पौधे को पानी की जरूरत थोड़ी अधिक होती है इस लिए जरूरियात मुजाब पौधे की सिंचाई करते रहे। पर इस बात का भी ध्यान रखे की पौधे को ज्यादा जल भराव भी नही होना चाहिए। मिट्टी की नमी बरकरार रहे इतना ही पानी दे। ज्यादा पानी देने से पौधे के जड़ सड़ने का खतरा रहता है।
जब गेंदा के पौधे खराब होकर मुरझाने लगे तब आप साबुन के पानी का इस्तेमाल करे। गेंदा के पौधे जब भी सुख के मुरझाने लगे तब आप साबुन के पानी का एक छिड़काव करें। साबुन के पानी का छिड़काव करने से पौधे पर जो भी कीट है इन का नियंत्रण होता है और पौधा फिर से हराभरा और फूलो से खिल उठता है।
गेंदा के पौधे को धूप की जरूरत अधिक होती है, और जो पौधे पर फूल खिल के सुख गई है इन फूल को पौधे से काट लेना चाहिए। और अधिक फूलो किले इस लिया योग्य मात्रा में खाद भी देना चाहिए। इस प्रकार गेंदा के पौधे की देखभाल करेंगे तो कई महीनो तक पौधा हरा भरा और फूलो से भरा रहेगा।
अन्य भी पढ़े :
- कम लागत में शुरू करे देशी मुर्गी पालन और लाखो रूपए में होगी कमाई
- किसान फरवरी में मिर्च की खेती इस यूनिक तरीके से करें
- प्याज का ग्रोथ बढ़ाने के लिए किसान करे इस दवाई का छिड़काव
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गेंदा का पौधा कैसे लगाया जाता है (Genda Ka Paudha Kaise Lagaya Jata Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।