हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे
गर्मी में मिर्च की खेती कैसे करते है (Garmi Me Mirch Ki Kheti Kaise Karte Hai) : मिर्च की खेती किसान भाई कर के अच्छा उत्पादन और अच्छी कमाई कर सकते है, मिर्च की खेती किसान फरवरी महीने में कर के अच्छी कमाई कर सकते है। इस समय बाजार में मिर्च काफी देखने को मिलती है और इन के बाजारी भाव भी 45 से 50 रूपए एक किलोग्राम के देखने को मिलता है और आप भी मिर्च की खेती इस समय करना चाहते है तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।
फरवरी महीने में या गर्मी में मिर्च की खेती कैसे करें?
किसान मिर्च की खेती साल में तीन बार कर सकता है, पर किसान गर्मी के मौसम में यानी के फरवरी महीने में या मार्च महीने में मिर्च के बीज की बुवाई करनी चाहिए। और वर्षा ऋतु में मिर्च की खेती करना है तो आप जून महीना या जुलाई महीने में उन्नत किस्में के बीज की बुवाई कर के कर सकते है। इन के अलावा आप सितंबर महीना या अक्टूबर महीने में भी कर सकते है, जब आप बीज की बुवाई करते है इन के बाद ठीक 4 से 5 सप्ताह बाद मिर्च के पौधे अच्छे से अंकुरित होकर मुख्य खेत में इन पौधे को रोपाई कर सकते है।
मिर्च की उन्नत किस्में कौन कौन सी है?
मिर्च की खेती किसान ग्रीष्म ऋतू में करना है तो इन किस्में का चुनाव करे तो उत्पादन अधिक प्राप्त होता है। मिर्च उन्नत किस्में बाजार में कई सारी उपलब्ध है। जैसे की काशी अनमोल, जवाहर मिर्च-283,काशी विश्वनाथ, अर्का सुफल तथा संकर किस्म काशी अर्ली, काषी सुर्ख या काशी हरिता इन किस्में की खेती कर के किसान हरी और लाल दोनो मिर्च का उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई कर सकता है।
मिर्च के पौधे की रोपाई इस तरीके से करनी चाहिए।
मिर्च के पौधे की मुख्य खेत में रोपाई करने से पहले खेत की अच्छे से तैयारी करलेनी चाहिए। इन के बाद पौधे की रोपाई करने के लिए कतार से कतार की दूरी 60 सैमी की और पौधे से पौधे की दूरी 40 से 45 सैमी की रखनी चाहिए। और जब आप गर्मी मौसम में मिर्च के पौधे की रोपाई कर रहे है तो शाम के समय पौधा लगाना चाहिए।
मिर्च की खेती में इस बात का भी ध्यान रखे की जब पौधे की सिंचाई करे तब जल भराव नहीं होना चाहिए और ज्यादा जल।भराव से फंगस लगने का खतरा रहता है। और पौधे रोपाई के बाद एक सिंचाई जरूर करे इन के बाद गर्मी के मौसम में पानी आप 6 से 7 दिन के अंतर में देते रहे।
मिर्च की खेती में खरपतवार नियंत्रण कैसे करें?
मिर्च की खेती में खरपतवार नियंत्रण करना बहुत जरूरी है नही तो पौधे पर कई रोग और कीट अटैक कर देते है और पौधे को बहुत नुकसान पहुंचाते है। इस लिया जब पौधे की रोपाई करनी है इन से पहले आप ऑक्सीफ्लोरफेन दवाई का छिड़काव करके भी नियंत्रण कर सकते है।
मिर्च की खेती में जब पौधे अच्छे से अंकुरित हो जाते है और फूल या मिर्च लगने लगते है तब कई प्रकार के रोग अटैक करते है। मिर्च की खेती में ज्यादातर जड़ गलन, छछिया रोग, पत्ते पर धब्बा, तना और पत्तो छेदक इसली, माहू इस प्रकार के रोग और कीट अटैक करते है।
अन्य भी पढ़े :
- प्याज का ग्रोथ बढ़ाने के लिए किसान करे इस दवाई का छिड़काव
- भिंडी की यह राधिका उन्नत किस्में की खेती कैसे करें
- मूंग की यह उन्नत किस्में 1 हैक्टर से 10 से 12 क्विंटल तक का उत्पादन देती है
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गर्मी में मिर्च की खेती कैसे करते है (Garmi Me Mirch Ki Kheti Kaise Karte Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।