हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे
नींबू के पेड़ के लिए सबसे अच्छी खाद कौन सी है? (Nimbu Ke Ped Ke Liye Sabse Achhi Khad KounSi Hai) : हम सब नींबू को अच्छे से जानते है, लगभग नींबू का इस्तेमाल हर घर में होता ही है। कई लोग नींबू का पौधा अपने घर के आंगन में या गार्डन में लगाते है। इन से हमे किसी केमिकल फ्री नींबू मिलते है और इन का इस्तेमाल शरबत, चटनी, अथानु, आदि में किया जाता है।
हमने कई बार सुना है और देखा भी है की नींबू का पौधा अच्छे से वृद्धि कर के बड़ा हो गया है, पर इन पौधे पर ना तो बहुत फूल आते है और ना तो नींबू का फल आता है। तब हम बहुत परेशान हो जाते है की क्या करे इन का इलाज ताकि नींबू के पौधे फूलो से खिल जाए और पौधा फलों से ढक जाए इन के लिए आप को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आज के इस ikhedutputra.Com की इस आर्टिकल के माध्यम से नींबू के पौधे पर कैसे अधिक फूल खिलेगा और अधिक मात्रा में नींबू का फल लाया जाता है इन के बारे में बहुत कुछ जानेंगे और समझेंगे। पर इन सभी बातों की जानकारी के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तब बने रहे।
नींबू के पौधे से अधिक फल प्राप्त करने के लिए आप नींबू के पौधे पर जब फूल।खिलते है तब अधिक पानी ना दे इन्हे जरूरत के हिसाब से सिंचाई करे। ज्यादा पानी देने से पौधे का ग्रोथ होने लगता है। और फूल खिलना बंध हो जाता है। बाद में फल कम आता है। इस लिए जब पौधे के सभी फूलो फल के रूप में बदल जाए तब समय सर सिंचाई करते रहे ताकि फल अच्छा और रस से भर कर बड़ा हो शेक।
नींबू के पेड़ के लिए सबसे अच्छी खाद कौन सी है? (Nimbu Ke Ped Ke Liye Sabse Achhi Khad KounSi Hai)
नींबू के पौधे की जड़ो में अच्छे से मिले इस लिए आप देशी खाद अच्छे से सड़े हुआ है इन को पौधे के चारो तरफ एक रिंग बना ले और मिट्टी से अच्छे से ढकड़े, ताकि जब भी आप पौधे की सिंचाई कार्टन पौधे के जड़ो को अच्छे से मिलता रहे। और नींबू के पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलता रहे। इन के अलावा आप विविध फसल के पत्तों का भी खाद तैयार कर के 200 से 260 ग्राम तक एक पौधे को डाल सकते है। और इस खाद के साथ आप लकड़ी की राख भी अच्छे से मिला के इस्तेमाल कर सकते है।
नींबू के पौधे पर यह फ्री वाली दो चीज एक लकड़ी की राख और पत्तो की खाद और पानी का इस्तेमाल एक बार जरूर करे फिर देखे नींबू के पौधे पर अधिक फूल खिलेंगे और नींबू के फलों से पोधा भर जाएगा। इन के अलावा आप पौधे पर लगी सुखी शाखा का कटिंग भी करते रहे।
नींबू के पौधे को एक दिन में 6 से 7 घंटे तक की धूप की आवश्कता होती है। इन के पौधे आप ने गमले में लगाया है तो धूप में भी रखे। और पौधे को पानी तब दे जब मिट्टी थोड़ी सुख ज़ाए नही तो जड़ गलन का खतरा रहता है। इस पौधे को वर्मीकम्पोस्ट, जैविक खाद, और अच्छे से सड़ी गोबर की खाद देते रहे। और इन में जब कोई कीट या रोग का अटैक दिखाई दे तब आप नीम के का यह जैविक कीटनाशक दवाई का इस्तेमाल करते रहे।
नींबू के पौधे को इस प्रकार के फ्री की चीज का इस्तेमाल।कर के आप अच्छी मात्रा में पौधे पर फूल और फल के रूप में नींबू का उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई कर सकते है।
अन्य भी पढ़े :
- फरवरी महीने में करे इन सब्जी की खेती और करे लोखो रुपए का मुनाफा
- यह दिखने में है कायेदार पर शेहद के लिए मीट मच्छी से भी ताकत प्रदान करता है। जाने विस्तार से
- खीरे की यह टॉप 4 किस्में की खेती जायद मौसम में करेंगे तो मालामाल हो जाएंगे।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को नींबू के पेड़ के लिए सबसे अच्छी खाद कौन सी है? (Nimbu Ke Ped Ke Liye Sabse Achhi Khad KounSi Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।