हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे
कंटोला की खेती से होने वाला फायदा (Kantola Ki Kheti Se Hone Wale Fayde) : आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया की यह देखने में भले कांटेदार है पर यह मानव शरीर के लिया बहुत ही लाभदायक है। इसे लोग तरह तरह के नाम से जानते है। कई लोग कंटोला, कांकोड़ा, ककोरा आदि नाम से जानते है। और इन की खेती हमारे देश भारत में बहुत कम लोग करते है।
कांकोडा की खेती कर के आप अच्छी कमाई कर सकते है। यह अपने आप भी जंगल विस्तार में उगते है। इन का मादा पौधा कम से कम 9 से 10 साल तक पैदावार देता है। इन में लगे फल का इस्तेमाल आप सब्जी बनाने में आचार बनाने में कर सकते है। इन में मांस और मछली से भी ज्यादा औषोधिक गुण पाए जाते है। इन को औशोधिक गुणों का भंडार भी कह सकते है।
कांकोडा की मार्केट में भी बहुत मांग होती है, इस लिए इन के मार्केट दाम भी अधिक मिलता है। और इन की खेती भी बहुत कम किसान करते है। इस लिए कांकोड की खेती सही तरीके से कर के अच्छी कमाई कर सकते है।
यह कांटोला की सब्जी खाने से मानव शरीर के कई रोग में राहत और कई रोग से मुक्ति भी मिलजाती है। यह कांकोड़ की।सब्जी रामबन इलाज है। जैसे की पेट की कोई बड़ी बीमारी, ब्लड शुगर, ह्दय की बीमारी, या कोई शरीर की गंभीर बीमारी सभी बीमारी के लिया यह कंटोल रामबाण इलाज है।
कैसे करे कांटोल की खेती
कंटोला की खेती करने के लिया कोई खास मिट्टी या जमीन की जरूरत नहीं है। यह दोमट मिट्टी, रेतीली मिट्टी, हल्की मिट्टी सभी प्रकार की मिट्टी में बड़ी आसानी से कर सकते है। बस इन की खेती में जलभराव नही होना चाहिए।
कंटोला की उन्नत किस्में कौन कौन सी है?
हाल के समय में कांकोड़ा की कुछ खास किस्में है, जिन की खेती शुरू कर के आप अच्छी पैदावार और अच्छी कमाई कर सकते है। जैसे की इंदिरा कंकोड 1, अम्बिका 12-1, 12-2 इस प्रकार की उन्नत किस्में है।
कांकोड़ा के बीज की बुवाई कैसे करें?
कांकोडा के बीज की बुवाई करने से पहले आप जमीन की।तैयारी अच्छे से करले और में सड़ी गोबर की खाद मिट्टी में मिला के 4 मीटर की दूरी रख के पंक्ति में इन के खड्डे 2 मीटर को दूरी पर तैयार करें, इन खड्डे में कांकोड़ा के मादा पौधे 8 से 9 लगाई जाते है और इन के बीच एक कुछ पौधे के बाद नर पौधे भी लगाना चाहिए।
उत्पादन और होनेवाली कमाई
कंटोला के पौधे की रोपाई के बात इन के फल की पहेली तुड़ाई 2.5 से 3 महीने बाद कर सकते है। इन के फल की तुड़ाई आप साईज देख के कई शक्ति है। इन के फल कई दिनों तक ताजा और अच्छा रहता है इस लिए कई दूर मार्केट में भी बेचने के लिए भेज सकते है। इन की बाजार में मांग अधिक होने से भाव भी ज्यादा मिलता है। इस लिया किसान कंटोला की खेती कर के बंपर उत्पादन के साथ अधिक कमाई भी कर सकते है।
अन्य भी पढ़े :
- खीरे की यह टॉप 4 किस्में की खेती जायद मौसम में करेंगे तो मालामाल हो जाएंगे।
- EICHER कंपनी सबका दिल जीतने के लिए लॉन्च किया छोटा ट्रैक्टर
- मुर्गी पालन शुरू करने के लिए आया सुनहरा मौका, राज्य सरकार दे रही है ₹40 लाख तक की सब्सिडी,
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को कंटोला की खेती से होने वाला फायदा (Kantola Ki Kheti Se Hone Wale Fayde) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।