आलू की साइज बढ़ाने का उपाय (Aalu Ka Size Badhane Ke Upay)
किसान बंधुओ आलू का साइज बढाने के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण आर्टिकल है। आलुकी फसल 40 से लेकर 50 दिन की हो चुकी है पौधा भी लगभग ग्रोथ कर गया है और 2 से 2.5 फीट की ऊंचाई भी हो गई होगी, अब हमें कोई ऐसी दवा का इस्तेमाल नहीं करना है, की जिससे हमारी आलू की फसल में ग्रोथ ना हो क्योंकि विभिन्न प्रकार की दवाइयां मार्केट में उपलब्ध होती है, जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाती है, लेकीन आलू का साइज छोटा का छोटा ही रह जाता है। कृपिया करके किसान भाई कोई ऐसी दवाई का छिड़काव ना करे जिसकी वजसे आपकी आलू की फसल में बढ़वार (उत्पादन)अच्छा ना मिले।
किसान भाइयों इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले है, की कौनसी दवा का इस्तमाल करना है। जिससे आलू का साइज बढ़े और हमे आलू की खेती में अधिक उत्पादन और अधिक मुनाफा होता है। जब आप आलू की बुवाई करते है तब किसान भाई इसके साथ साथ आपको ऑर्गोनिक खाद का प्रयोग हमेशा करना पड़ता है, क्योकि यह फसल की ग्रोथ को बनाये रखता है।
आलू की साइज कैसे बढाएं? (Aalu Ka Size Badhane Ke Upay)
किसान भाई आलू की साइज़ को बढाने के लिए हमें सबसे पहले आपको NPK 0.0.50 लेना है, उसके बाद आपको अच्छा सा PGR Cultar लेना है और इसके साथ साथ हमें B-20 boron लेना है इसका पार्टी एकड़ 200 से लेकर 210 ग्राम इस्तेमाल करना होता है। इसके अलावा नाइट्रोजन, सल्फर, फॉस्फ्रास, ऐंव कई सारे पोषक तत्व आलू की फसल में डाल सकते हो।
सबसे पहले इनका घोल तैयार करना है, और फिर इसका छिडकाव करना है। ध्यान रहे सुबह जब धुप निकली रहे तब इसका स्प्रे (छिड़काव) करना है। जब आप छिड़काव कर रहे हो तब खेत में नमी रहनी चाहिए तो इसका अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा तो अच्छा उत्पादन और अच्छा मुनाफा भी मिलेगा।
Cultar को आप 100 से लेकर 110 ml प्रति एकड़ के हिसाब से ले सकते है और NPK आपको प्रति एकड़ 1 से लेकर 1.5 kg लेना है लगभग 5 से 7 लीटर पानी में इन खादों का घोल तैयार कर लेना है
किसान भाई इसका स्प्रे करने के कुछ दिन बाद आपको आलू में बढ़वार देखने को मिलेगा। क्योंकि यह जबरदस्त फार्मूला है। आलू के साइज को बढ़ाने का सही दवा और सही मात्रा में इसका इस्तमाल करना चाहिए। तब जाकर आलू की फसल में अधिक उत्पादन और अधिक मुनाफा हो सकता है। इसी तरह से काम करे तो आलू की फसल अच्छी होगी।
अन्य भी पढ़े :
- गेहूं की फसल में फुटाव बढ़ने का 5 तरीका जो हर किसान नहीं जानता
- अगेती तरबूज की खेती इस महीने में करें ताकि अधिक पैदावार के साथ अच्छी कमाई होगी
- चने की यह टॉप 10 किस्में की बुवाई कर के किसान अधिक उत्पादन के साथ अच्छी कमाई कर शकता है
गेहूं की फसल में गेहूं के फुटाव बढ़ने के लिए और गेहूं के कल्ले बढ़ने के लिए इन तरीके का प्रयोग करे। ताकि गेहूं की फसल से अधिक उत्पादन होगा और किसान को अच्छी कमाई के साथ अधिक मुनाफा भी प्राप्त होगा।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को आलू की साइज बढ़ाने का उपाय (Aalu Ka Size Badhane Ke Upay) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।