बकरी पालन लोन कैसे ले और कौन दे रहे हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हमारे देश भारत में किसान खेती के साथ पशु पालन व्यवसाय भी करते है इन में से एक बकरी पालन (Goat Farming) वयवसाय कर के किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है आज के इस आर्टिकल में हम बकरी पालन लोन कैसे ले और कौन दे रहे हैं (Bakri Palan Loan Kese Le Aur Kon De Rahe hai) इस के बारे में जानेंगे।

Bakri Palan Loan Kese Le Aur Kon De Rahe hai

बकरी एक बहु उपयोगी पशु है बकरी का दूध, मांस, चमड़ी बहुत उपयोगी है। आज के ज़माने में किसान पशु पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, बटेर पालन, मधुमक्खी पालन आदि व्यवसाय खेती के साथ साथ करते है इन में से एक है बकरी पालन व्यवसाय जो किसान कम खर्च में अधिक कमाई कर शकते है।

आज के समय में बहुत से किसान बकरी पालन व्यवसाय करना तो चाहते है पर अधिक रकम ना होने के कारण चुप साप घर पर ही हाथ से हाथ धरकर बैठ गए है तो ऐसे हाथपर हाथ धरके बैठने की जरूरत नहीं है आज के समय में बकरी पालन के लिए आप को सरकार लोन भी दे रही है।

हमारे देश की सरकार भी चाहती है की बकरी पालन व्यवसाय अच्छे से किसान कर शके इस लिए सव्सिडी की सहायता भी किसान को सरकार दे रही है। इस लिए तो किसान को कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है सरकार से लोन या सब्सिडी लेकर बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर शकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बकरी पालन लोन कैसे ले और कौन दे रहे है (Bakri Palan Loan Kese Le Aur Kon De Rahe hai) इस के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे।

अन्य भी पढ़े : जैविक खेती की संपूर्ण जानकारी

बकरी पालन लोन या सब्सिडी लेने से लिए क्या क्या आधारपुरावा की जरुरत पड़ेगी।

बकरी पालन व्यवसाय करने के लिए आप को इस प्रकार के आधारपुरवा (दस्तावेजों) की आवश्यकता पड़ेगी

पासपोर्ट साइज के 3 फोटो

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • रहेठान (घर) का प्रमाण पत्र
  • जमीन दस्तावेज
  • केन्सल चेक
  • परियोजना पस्ताव
  • अनुभव का प्रमाण पत्र
  • आईकार्ड रिटर्न

यह भी पढ़े : बटेर पालन कब और कैसे शुरू करे

बकरी पालन व्यवसाय के लिए किन बैंक से लोन ले शकते है

बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आप को यह बैंक लोन दे शक्ति है

  • ग्रामीण विकास बैंक
  • वाणिज्यिक बैंक
  • राज्य सहकारी कृषि बैंक
  • नागरिक बैंक

केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसान को पशु पालन और खेती के कई सारे औजार खरीदने के लिए सब्सिडी और लोन देरही है। और पशु पालन के लिए सरकार 1 लाख से लेकर 25 लाख तक की लोन दे रही है और आप इस लोन को लेना चाहते है तो आप को इन सारी बातो का ध्यान भी रखना चाहिए।

  • बकरी पालन फार्म या व्यवसाय करने से लिए आप की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बिच होना बेहद जरूरी है
  • बकरी पालन के लिए आप के पास जमीन भी होनी चाहिए।
  • बकरी पालन व्यवसाय करने के लिए आप को 15 से 20 मादा बकरी और 1 से 2 नर बकरा समीकरण के साथ चलना होगा
  • आप जीस जगह पर बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते है उस जगह का आप निवासी होना चाहिए

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बकरी पालन (Goat Farming) लोन कैसे ले और कौन दे रहे हैं (Bakri Palan Loan Kese Le Aur Kon De Rahe hai) और कैसे ले शकते है इन के बारे मे हम ने आप को विस्तार से बताया है।

यह आर्टिकल आप को बकरी पालन (Goat Farming) लोन लेने के लिए बहुत ही हेल्प फूल होगा और ए माहिती आप को पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को और किसान भाईयो को जरूर शेयर करे

इस प्रकार की खेती से जुडी सभी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट ikhedutputra.com को सब्सक्राब करे और इस आर्टिकल के अंत तक बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद

इसे भी पढ़े :  मुर्गी पालन व्यवसाय करे कैसे शुरू करे

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment