बारिश के दिनों में फलों की साइज बढ़ने का बेस्ट तरीका (Barish Ke Dino Me Falo Ki Size Badhane Ka Best Tarika) : नमस्कार किसान भाइयों फलों की साइज बढ़ाना वैसे तो बहुत मुश्किल वाली बात है और उससे और भी ज्यादा मुश्किल बात होती है बारिश के मौसम में फलों की साइज बढ़ाना बारिश के मौसम में फलों की साइज बढ़ाना यह मुश्किल क्यों होता है। तो इसकी वजह यह है कि भाई बारिश के मौसम में पहले ही डिसीज का प्रेशर रहता है इंसेक्ट का प्रेशर रहता है ज्यादा और ऐसे सिचुएशन में अगर हम फलों की साइज बढ़ाने के लिए कोई टॉनिक का इस्तेमाल करते हैं।
बारिश के दिनों में फलों की साइज बढ़ने का बेस्ट तरीका (Barish Ke Dino Me Falo Ki Size Badhane Ka Best Tarika) :
बारिश के दिनों में फलों की साइज बढ़ाने के लिए हम क्या-क्या इस्तेमाल कर सकते हैं एक तो भाई कोई पीजीआर का इस्तेमाल कर सकते हैं ठीक है पीजीआर का इस्तेमाल कर सकते हैं कोई टॉनिक का इस्तेमाल कर सकते हैं टॉनिक के रूप में आप अमानो एसिड हो गया ठीक है या फिर प्रोटीन का भी इस्तेमाल कर सकते हो दोनों में से कोई एक का इस्तेमाल कर सकते हो।
या फिर कुछ नेचुरल तरीके होते हैं साइज बढ़ाने के लिए उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप न्यूट्रिएंट का इस्तेमाल करके भी अपनी फसल के अंदर क्या कर सकते हो साइज डेवलप कर सकते हो तो साइज डेवलपमेंट करने के लिए इतने सारे उपाय है लेकिन इनमें से सेफ तरीका मतलब बारिश के दिनों में साइज बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तरीका कौन सा है इसके बारे में बात करेंगे
बारिश के दिनों में फलों की साइज बढ़ाने के लिए क्या ऐसा कोई पीजीआर है जो साइज बढ़ाता है तो उसके तौर पर हम उदाहरण के लिए लेते हैं भाई आपके सिक्स ब से साइज बढ़ता है कोई दिक्कत वाली बात नहीं होमो ब्रासिल इड जो कि आपके गोदरेज के डबल में आता है अलग-अलग कंपनियों का भी आता है तो होमो ब्रास लोइड से भी क्या होता है साइज बढ़ता है ठीक है अभी एक और चीज होती है एक पीजीआर है जो कि क्या करता है कि ये जो टहनियां होती है इन टहनियों की ग्रोथ रोक देता है टहनियों की स्टेम की ग्रोथ रोक देता है और फल और फूलों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
लियोसिन का डोज क्या है
लियोसिन आप 200 लीटर पानी में 200 एम एल का इस्तेमाल कर रहे तो बिल्कुल भी नहीं अगर ग्रोथ बहुत ही ज्यादा हाइपर है तो आप 1 एम एल पर लीटर के हिसाब से डोस ले सकते हो लेकिन ग्रोथ भी हाइपर नहीं है तो 20 एम एल 200 लीटर पानी के लिए 20 मिली 30 मिली 40 मिली तक भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
होमो ब्रासो लइ को अगर आप डालना चाहते हो अपने बारिश के मौसम में फलों की साइज बढ़ाने के लिए तो वहां पे आपको एक अच्छा सा चांस देखना होगा चांस क्या देखना है जब बारिश आपके फलों के ऊपर ना गिरे मतलब फसल के ऊपर ना गिरे ऐसे सिचुएशन में मतलब आपको पता है कि भाई दो-तीन दिन बारिश नहीं आ सकती तो ऐसे चांस के अंदर आपको होमो ब्रासलाइट यानी कि गोदरेज का डबल का इस्तेमाल कर लेना है।
अन्य भी पढ़े :
- 2 Best Varieties Of Cabbage : यह पत्ता गोभी की सर्वोत्तम किस्में देती है ताबड़तोड़ उत्पादन।
- बरसात में धनिया की खेती कैसे की जाती है और होनेवाला तगड़ा मुनाफा
- मूंग की फसल में फली छेदक इल्ली का करे ऐसे नियंत्रण
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बारिश के दिनों में फलों की साइज बढ़ने का बेस्ट तरीका (Barish Ke Dino Me Falo Ki Size Badhane Ka Best Tarika) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।