भारत के बेस्ट 40HP ट्रैक्टर की कीमत और इन की इंजिन की विविधता यहां जाने पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
1.5/5 - (2 votes)
Bharat Ke Top 40 HP Tractor Ki Mahiti

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे

भारत के टॉप 40 एचपी ट्रैक्टर की माहिती (Bharat Ke Top 40 HP Tractor Ki Mahiti)

भारत के बेस्ट 40 HP रेंज ट्रैक्टर की खासियत और कीमत

किसान भाई को खेती के सभी कार्य में ट्रैक्टर की जरूरत होती है। और ट्रैक्टर की मदद से किसान कम समय में खेती का कई।सारे कार्य कर सकते है, किसान को खेती में फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक और कटाई के बात मार्केट तक फलस का उत्पादन पहुंचने ने लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किए जाता है।

हाल के समय में हर किसान का एक सपना है की इस के पास खुद का एक टैक्टर हो ताकि खेती के सारे काम सरलता से और कम समय में पूर्ण कर शेक। अगर आप भी एक किसान है और आप को भी एक 40 HP ट्रैक्टर की तलाश है तो यह ikhedutputra.Com का यह आर्टिकल आप को काफी मददगार होगा।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बेस्ट 4 ट्रैक्टर 40 HP रेंज में जो मार्केट में मोजूद है इन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे ताकि आप को भी पता चल शेक की कौनसी ट्रैक्टर ब्रांड का 40 HP ट्रैक्टर सब से अच्छा है।

40 HP रेंज में बेस्ट 4 ट्रैक्टर कौन सा है।

भारत में सब से बेस्ट 4 ट्रैक्टर 40 HP रेंज में किसान के लिए अच्छा ऑप्शन है इन में आयशर 380, स्वराज 735 एफई, जॉन डियर 5105, मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस, यह सभी 40 HP रेंज के ट्रैक्टर किसान के लिए सब से बेस्ट है इन के अलावा भी भारत में 40 एचपी रेंज का ट्रैक्टर उपलब्ध है।

भारत के टॉप 4 ट्रैक्टर 40 HP रेंज के फीचर क्या क्या है?

आयशर 380 (Eicher 380)

आयशर 380 (Eicher 380)

भारत के टॉप 4 ट्रैक्टर 40 HP रेंज के आयशर 380 (Eicher 380) के फीचर के बारे में बात करे तो यह ट्रैक्टर 3 सिलिंडर में आता है, इस में जो इंजन लगा है वे 2500 सीसी का पावरफुल है, और यह इंजन 2150 का आरपीएम जनरेट करता है, इस इंजन को कुल रखने के लिए वाटर कुलेंड का कूलिंग सिस्टम दी गई है। आयशर के इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 34 एचपी है, और 1650 किलोग्राम तक का वजन खीच शक्ति है।

हमारे देश भारत में आयशर 380 ट्रैक्टर की कीमत 6.10 से 6.40 लाख रूपए है। आयशर 380 ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइज अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकती है।

स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE)

स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE)

स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर एक 40 एचपी में एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है इस ट्रैक्टर में उन्नत तकनीक का कंपनी ने इस्तेमाल किए है, इसके कमाल के फीचर्स है जो किसानों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस ट्रैक्टर में आप को शक्तिशाली इंजन जो 2734 सीसी का होता है जो 32.6 एचपी की पीटीओ एचपी जनरेट करता है। यह ट्रैक्टर की यही तो खासियत है जो खेती के साथ ही व्यापारिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस ट्रैक्टर में आप को आरामदायिक ड्राईविंग सीट और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलती है।

भारत में स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE) की कीमत 5.85 लाख रूपए से शुरू होकर 6.20 लाख रूपए तक की है। यह इस ट्रैक्टर की एक्सशोरूम कीमत है। स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE) की ऑनरोड प्राइज अलग-अलग शहरों और राज्य में अलग-अलग हो सकती है।

जॉन डियर 5105 (John Deere 5105)

जॉन डियर 5105 (John Deere 5105)

जॉन डियर 5105 40 एचपी ट्रैक्टर भी एक पावरफुल ट्रैक्टर है, यह ट्रैक्टर भी आकर्षक डिजाइन के साथ कंपनी ने तैयार किया है। यह ट्रैक्टर में तीन सिलेडरों आता है और जॉन डियर का यह ट्रैक्टर उबड़ खाबड़ खेतों में भी बड़ी आसानी से खेत के कार्य कर सकता है। इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इस ट्रैक्टर में जब आप खेत की जुताई करते है तब बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं होती है। यह ट्रैक्टर में डीलक्स सीट और सीट बेल्ट भी आता है जो किसानों को आरामदायक और सुरक्षित ड्राइविंग देता है। जॉन डियर का यह ट्रैक्टर 1600 किलोग्राम तक का भार आसानी से खीच सकता है।

इंडिया में जॉन डियर 5105 (John Deere 5105) ट्रैक्टर की कीमत 6.55 लाख से लेकर 7.10 लाख रूपए तक निर्धारित की है। जॉन डियर 5105 (John Deere 5105) ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइज अलग-अलग राज्यों में और शहर में अलग-अलग हो सकती है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस (Massey Ferguson 1035 DI Planetary Plus)

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस (Massey Ferguson 1035 DI Planetary Plus)

मैसी फर्ग्यूसन का यह 40 एचपी रेंज वाला ट्रैक्टर खेत जुताई और खेती के अन्य कार्य के लिए माइलेज अधिक देता है,यह ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 2400 सीसी का शक्तिशाली इंजन लगाया गया है। इस ट्रैक्टर में आप को मैनुअल या पावर स्टीयरिंग आते है इस लिया इस ट्रैक्टर को बड़ी आसानी से नियंत्रित कर सकते है, इस ट्रैक्टर में मल्टी प्लेट तेल में डूबे डिस्क ब्रेक है जो कम फिसलन देते हैं। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता 1100 किलोग्राम तक की है।

भारतीय मार्किट में मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस की कीमत 6.15 से 6.46 लाख रूपए तक की राखी गई है। मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई प्लेनेटरी प्लस की ऑनरोड प्राइज अलग-अलग राज्यों एवं शहरों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को भारत के टॉप 40 एचपी ट्रैक्टर की माहिती (Bharat Ke Top 40 HP Tractor Ki Mahiti) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)