बिहार सूक्ष्म सिंचाई योजना (Bihar Suksham Sinchai Yojana) : हमारे देश भारत के बिहार राज्य के किसान के लिए बहुत बड़ी खुश खबर है। अब के बाद जो भी किसान पूरी तरह से बारिश के पानी पर निर्भर है।
इन किसान को पूरी तरह से मुक्ति मिलेगी। इन किसान को अपनी फसल के लिए समय सर सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। बिहार राज्य की सरकार ने किसान के फायदे के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए किसान को बड़ी सब्सिडी प्रदान करने की घोसना की है। सरकार का मानना है की यह सूक्ष्म सिंचाई योजना किसान के लिए फायदेमंद रहेगी इन से फसल में उत्पादन बढ़ेगा और किसान को अधिक उत्पादन के साथ अच्छा मुनाफा भी होगा।
बिहार सूक्ष्म सिंचाई योजना (Bihar Suksham Sinchai Yojana)
बिहार राज्य में किसान को अपनी खेती में फसल को पानी देने के लिए सरकार यह बिहार सूक्ष्म सिंचाई योजना (Bihar Suksham Sinchai Yojana) शुरू की है। पहले यह योजना में किसान को सिंचाई के लिए कुछ उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती थी इन में 50 से 60 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार की तरफ से किसान को दी जाती थी। पर इस साल इन योजना में कुछ अपडेट किया है और इन में इन की अनुदान राशि बढ़ा दी गई है। अब के बाद इस योजना में किसान को 90 प्रतिशत तक का अनुदान देने की अपडेट जारी की है।
हाल के समय में बिहार सर्कार ने सूक्ष्म सिंचाई योजना की शुरूआत की है। और ऐसे में पानी की बर्बादी नहीं होती है इस लिए यह योजना शुरू की है। और ट्यूबवेल से सीधे खेत में सिंचाई करने से पानी का उपयोग अधिक होता है। फिर भी पौधे की जड़ो में पानी कम पहुचता है। और फसल में से उत्पादन कम मिलता है और इस विधि से पानी देने से खर्च भी अधिक लगता है।
किसान यह सूक्ष्म सिंचाई योजना के माध्यम से पौधे की सिंचाई करते है तो किसान को अच्छा लाभ मिलता है। इसी लिए सरकार ने यह योजना से किसान को अधिक सब्सिडी देने का फैसला किया है। इन से अधिक जानकारी किसान को चाहिए तो आप इन की आधिकारिक वेबसाइट को को विजिट करे।
बिहार सूक्ष्म सिंचाई योजना के आवेदन की अंतिम तिथि? (Bihar Suksham Sinchai Yojana)
बिहार सूक्ष्म सिंचाई योजना के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 जून है। इन के अलावा आप को यह भी बता दे की बिहार राज्य सरकार बागवानी फसलों के ऊपर भी सब्सिडी दे रही है। इन में मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना में इन बागवानी में सब्सिडी दी जाती है जैसे की आम, कटहल, अमरूद, लीची इस प्रकार की बागवानी में सब्सिडी सरकार दे रही है। इस योजना का लाभ लेना चाहते है जो भी किसान बंधू को बिहार राज्य की औफिसियल वेबसाईट http://horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा और यहा ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
बिहार में किस फसल का अधिक उत्पादन लिया जाता है?
हमारे देश के बिहार राज्य में अधिक किसान बागवानी फसल करते है और इन में मशरूम, लीची, मखाने इन के उत्पादन में बिहार भारत के सभी राज्य में से आगे है। और बिहार सरकार ने इन बागवानी को अधिक विस्तार में बढ़ने के लिए इस योजना की शुरू आत की है। और उन सूक्ष्म सिंचाई योजना में अधिक सब्सिडी भी देने की घोसना की है। इन की अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले में से जरूरी जानकारी भी प्राप्त कर शकते है।
अन्य भी पढ़े :
- सरसों की फसल में पेन्टेड बग कीट और चेपा का हो शुका है अटैक तो ऐसे करे उपचार
- जाने गेंदा फूल की खेती करने का सही तरीका और इन से होने वाली कमाई एवं मुनाफा
- गेहूं की फसल में खतपतवार का नियंत्रण सही समय पर करे और अधिक उत्पादन प्राप्त करे
- सरसों की फसल में पेन्टेड बग कीट और चेपा का हो शुका है अटैक तो ऐसे करे उपचार
- अरबी की खेती इन किस्में की करेंगे तो अधिक पैदावार मिलेंगी और अच्छी कमाई होगी
- हींग की खेती कर के किसान अपनी किस्मत बदल सकता है जाने पूरी जानकारी
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बिहार सूक्ष्म सिंचाई योजना (Bihar Suksham Sinchai Yojana) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।