बकरी की इस नस्ल का करें पालन कम खर्च और कुछ ही महीने में बन जायेगे मालामाल

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
3/5 - (6 votes)
Black Bengal Bakri Ki Visheshta

हमारे देश भारत में आज कल बकरी पालन व्यवसाय बड़ी तेजी से किया जा रहा है। हमारे कई किसान भाई खेती के साथ साथ पशु पालन व्यवसाय में जुड़ गई है इन से किसान को दो गुना फायदा होता है। एक तो खेत के लिए देशी खाद बड़ी आसानी से मिलता है, खेत में जो भी फसल की बुवाई करें इस फसल से उत्पादन अधिक प्राप्त होता है। इन के अलावा पशु के लिए हरा चारा भी बड़ी आसानी से मिलता है। और बात करें तो ब्लैक बंगाल बकरी की विशेषताएं (Black Bengal Bakri Ki Visheshta) से किसान को दूध बेचकर भी कमाई होती है और मांस बेचकर भी बड़ी कमाई होती है।

बकरी को गरीबो की गाय भी कही जाती है। बकरी पालन करने से पहले आप को बकरी की अच्छी नस्ले के बारे में जानना बेहद जरूरी है। बकरी की अच्छी नस्ल का पालन शुरू करेंगे तो कम खर्च में अच्छी कमाई होगी। तो आई ए जानते है बकरी की कौन सी नस्ल का पालन करना चाहिए ताकि कम खर्च में अधिक मुनाफा हो शके।

आज के इस ikhedutputra.com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की बकरी की कौन सी नस्ल का पालन करना चाहिए ताकि कम लगत में अच्छा मुनाफा हो शके और कम समय में कैसे बकरी पालन से मालामाल हो शकते है।

ब्लैक बंगाल बकरी की विशेषताएं क्या है?

यह जो ब्लैक बंगाल बकरी है यह छोटे आकर की और हमारे देश के पूर्वी विस्तार में सब से ज्यादा इन ब्लैक बंगाल बकरी का पालन करते है। इन का मुह छोटा और गोल होता है। इस नस्ल की बकरी का नाक सीधी रेखा में होता है और नाक नीचे की तरफ से दबा सा होता है। इन ब्लैक बंगाल बकरी की खास विशेषता यह है की ए किसी भी जलवायु में बड़े आसानी से रह शक्ति है। इन लिए इस ब्लैक बंगाल बकरी का पालन करने से ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है।

बकरी की अच्छी नस्ले

हमारे देश में बकरी की बहुत सारी नस्ले है जैसे की बीटल, जमनापारी, सिहोरी, बरबरी, जलाबादी, कमोरी, और ब्लैक बंगाल इन से भी अधिक बकरी की नस्ले है। इन में से आज हम इस ब्लैक बंगाल बकरी के बारे में बात सीत करने वाले है। इस ब्लैक बंगाल बकरी पालन से एक महिला किसान ने अधिक कमाई की है इन के बारे में हम आप को जानकारी देने वाले है।

Black Bengal Bakri Ki Visheshta

ब्लैक बंगाल बकरी मांस का उत्पादन कितना होता है?

ब्लैक बंगाल बकरी भले छोटे कद की है पर इन के मांस के उत्पादन में एक बकरी 19 किलोग्राम से लेकर 20 किलोग्राम तक का वजन मांस का होता है। और जो नर बकरे होते है यह भी वजन के मामले में ज्यादा ही होते है। मादा बकरी का वजन 16 किलोग्राम से लेकर 19 किलोग्राम तक का होता है। इन की एक खास बात यह भी है की यह छोटे बच्चे भी 9 से 10 महीने में बड़ा हो जाता है।

ब्लैक बंगाल बकरी 9 से 10 महीने में बड़ी हो जाती है और इन बकरी का गर्भधारण 12 महीना यानि के एक साल के बाद करवा शकते है। और बार महीने की वयस्क उम्र में 19 से 20 दिनों का ऋतु चक्र होता है। इस समय दौरान बकरी का गर्भधारण करना चाहिए। ब्लैक बंगाल बकरी से दूध उत्पादन भी ज्यादा मिलता है। एक मादा बकरी से एक दिन काआधा लीटर से लेकर 1 लीटर तक का दूध मिलता है। और यह बकरी एक ब्यात में 4 से 4.5 महीने तक दूध देती है।

ब्लैक बंगाल बकरी का पालन एक महीना किसान ने किया है जो हमे कुछ इस ब्लैक बंगाल बकरी के बारे में बता ते हुआ कहा की में पहले खेतो में मजदूरी कर रही थी। और जब खेत में कुछ कम नहीं रहता तब घर पर ही बैठी रहती है। पर आज इस महिला को पशु सखी के नाम से पहचानते है। इस महिला ने स्वयं सहायता समूह की मदद से इस महिला ने आज से 1 साल पहले 22 हजार रुपए का ऋण लिया था। इस ऋण लिए पैसे सौ बकरी पालन शुरू किया था।

महिला ने ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी पालन शुरू कर के एक साल में कमाई भी अच्छी की यह देख के इन के घर के आस पास की 100 से 150 महिला ने इस नस्ल की बकरी का पालन शुरू कर दिया। धीरे धीरे इस इलाके की काफी महिला ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी के पालन में जुड़ गई और आज 400 से अधिक महिला इस नस्ल की बकरी का पालन कर रहे ही।

यह सभी महिला का कहने है जब भी हमे अधिक पैसो की जरूरत होती है तब हम इस नस्ल की बकरी को बेचते है और अपनी और परिवार जानो की सभी जरुरतो पूरा करते है। इस नस्ल की बकरी से एक साल में 2 से 3 बच्चे देती है।

ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी से कमाई कितनी होती है?

ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी से कमाई की बात करें तो या दूध तो एक दिन में आधा लीटर से 1 लीटर तक का देती है पर इन नस्ल की बकरी से मुख्य कमाई इन के मांस से होती है। ब्लैक बंगाल बकरी एक साल में तीन बच्चे देती है इन में से एक नर होता है। और इस नर बकरे को आप कुछ महीने अच्छे से देखभाल करे तो इन को 3500 रुपए तक बेच शकते है। इस प्रकार आप एक बकरी से एक साल के 10,500 रुपए तक की कमाई कर शकते है।

अगर आप ने ब्लैक बंगाल बकरी पालन 10 बकरी से शुरू किया तो आप को एक साल के 1 लाख 5 हजार रुपए तक की कमाई हो जाती है। और यह कमाई एक महिला के लिए बड़ी बात है। और इस बकरी पालन से खर्च के की बात करे तो इन में से 20 से 25 हजार कम करे फिर भी एक साल में 80 हजार से अधिक रुपए की कमाई हो शक्ति है। इस ब्लैक बंगाल बकरी की एक बकरी से एक महीने में 5 से 7 हजार की कमाई बड़ी आसानी से कर शकते है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को ब्लैक बंगाल बकरी की विशेषताएं (Black Bengal Bakri Ki Visheshta) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment