चने की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें? (Chane Ki Achi Paidawar Ke Liye Kya Kare) : चने एक कठौल वर्गी फसल है कई लोग इन को दलहनी फसल के रूप में उगते है। मानव शरीर के लिया चने बहुत लाभदायक है। इन में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट अधिक मात्रा में मौजूद होता है। इन को कच्चे और पूर्ण रूप से पक जाने पर खाया जाता है। इन में से दाल और आटा भी बनाया जाता है।
हमारे देश में चने की खेती बहुत किसान भाई करते है और अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है। पर कई किसान भाई चने की फसल में छोटी मोटी गलती कर बैठते है और उत्पादन कम प्राप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हुम जानेंगे की चने की फसल में किंचाई कब करे। ताकि उत्पादन अधिक मिले और किसान को अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई हो शेक।
चने की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें? (Chane Ki Achi Paidawar Ke Liye Kya Kare)
चने की अच्छी पैदावार के लिए किसान को कई बात का ध्यान रखना चाहिए। जैसे की मिट्टी की पसंदगी, उन्नत किस्में के बीज को बोना, योग्य समय पर सिंचाई और निदाई गुड़ाई इन के अलावा जब चने की फसल में कोई रोग या कीट अटैक करे तब इन का नियंत्रण करना और अच्छा खाद आदि बातो पर किसान ध्यान देते है तब अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है। पर आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम चने की फसल में सिंचाई के बारे में बहुत जानकारी प्राप्त करेंगे।
चने की फसल में सिंचाई कब करनी चाहिए?
चने की फसल में सिंचाई फूल आने के समय कभी ना करे। कई किसान भाई यह गलती कर बैठते है और कई गुना उत्पादन कम प्राप्त होता है। चने की फसल में जब पौधे पर फूल दिखे तब सिंचाई नही करनी है। इस अवस्था में चने की फसल में सिंचाई करने से अधिक फूल नहीं खिलते पर इस सिंचाई से पौधे का ग्रोथ होने लगता है और फूल खिलना बांध हो जाता है।बाद में उत्पादन कम प्राप्त होता है।
इन्हे भी पढ़े : पत्ता गोभी की टॉप 6 किस्में जो बंपर उत्पादन के लिए जानी जाती है।
चने की फसल में सिंचाई कितने दिन बाद करना चाहिए?
चने की फसल में बहुत सिंचाई की जरूरत नहीं होती है। इन के बीज अंकुरित हो जाने के बाद 2 से 3 सिंचाई में अच्छे फसल से पक के तैयार हो जाती है। चने की फसल में पौधे पर फूल।दिखाई दे तब सिंचाई ना करे। और चने की फसल में सिंचाई आप की मिट्टी पर ज्यादा निर्भर है। बलुई दोमत मिट्टी है या काली मिट्टी है तो कम सिंचाई में अच्छे से फसल पक के तैयार हो जाती है और रेतीली मिट्टी या ककरीली मिट्टी है तो 3 से 4 सिंचाई की जरूरत होती है।
Chane Ki Fachal Me Sinchai Kab Karen
चने की फसल में अधिक उत्पादन के लिया सिंचाई कब करें?
चने की फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिया आप मिट्टी की नमी देखे और फूल दिखाई देने से पहले 5 दिन पहले एक हल्की सिंचाई करे। फूल आने के बाद सिंचाई बिल्कुल नही करनी चाहिए। जब अच्छे से फूल खिल ज़ाए और चने बनने शुरू हो जाए तब एक सिंचाई करना है तो कर सकते है इन से चने का विकास अच्छा होता है और उत्पादन ज्यादा मिलता है।
यह भी पढ़े : सौंफ की फसल में इस समय करे इस दवाई का छिड़काव ग्रोथ अच्छा और उत्पादन अधिक होगा
अधिक उत्पादन के लिया रोग एवं कीट का नियंत्रण
चने की फसल में जब फूल से चने बनने शुरू हो जाते है तब कई रोग एवं कीट अटैक करते है। इन का नियंत्रण करना बहुत अनिवार्य है नही तो उत्पादन कम प्राप्त होता है। चने की फसल में ज्यादातर हरीइली दिखाई देती है जो पौधे के पत्तो और चने को बहुत नुकसान पहुंचाती है। इन इलिका नियंत्रण जल्द से जल्द करे इन के नियंत्रण के लिया बाजार से कई दवाई मोजूद है इन में से कोई एक दवाई का छिड़काव कर के नियंत्रण कर कहते है। इन में आप इमामेकेटिन बेंजोएट 1.9% EC इन्हे 16 लीटर पानी में 20 से 25 मिली नाप लेकर एक स्प्रे करे शानदार रिजल्ट देखने को मिलेगा।
चने की फसल में फूल खिलते समय कौन सी स्प्रे करें?
चने की फसल में जब फूल कम खिलते है या अधिक जड़ रहे है तब आप एक एकड़ के हिसाब से एक किलोग्राम 0 : 52 : 34 और बोरोन 80 से 100 ग्राम इन के साथ सागर का बयोविता 160 से 300 इन तीनो को कॉम्बिनेशन कर के छिड़काव करे तो इन का भी अच्छा रिजल्ट दिखा गई है।
चने की फसल में इस प्रकार कार्य करने से चने के पौधे से फूल जड़ना बंध और अधिक से अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त होगा और किसान को अच्छी कमाई के साथ अच्छा मुनाफा भी होगा।
अन्य भी पढ़े : जीरे की बुवाई के बाद जब 30 दिन की फसल हो जाए तब करे इस उर्वरक का प्रयोग ग्रोथ होगा बढ़िया
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को चने की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें? (Chane Ki Achi Paidawar Ke Liye Kya Kare) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।