गर्मियों में कद्दू की खेती कैसे करें (Garmi Me Kaddu Ki Kheti Kaise Karen) : अगर आप एक किसान है और आप भी कोई ऐसी सब्जी की खेती करना चाहते है की कम समय में और कम लगत में अधिक उत्पादन प्राप्त हो और इन से कमाई भी लाखों में हो शके तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी सब्जी के बारें में जानकारी दी जाएगी जीन की खेती करने में किसान को लागत कम एवं महेनत कम फिर भी उत्पादन अधिक और मुनाफा लाखों रुपए का होगा। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
वर्तमान समय में किसान ऐसे सब्जी की खेती कर रहे है जो कम समय में अधिक कमाई के साथ मुनाफा हो शके। और ऐसी फसल जीस में कम लागत और कम महेनत करनी पड़े ऐसी सब्जी की खेती का नाम है कद्दू की खेती जो बीज बुवाई के बाद 90 से 100 दिन में अच्छे से तैयार हो जाती है और इन कद्दू को आप मार्केट में बेच के लाखों रुपए की कमाई कर शकते है।
गर्मियों में कद्दू की खेती कैसे करें (Garmi Me Kaddu Ki Kheti Kaise Karen)
गर्मी में कद्दू की खेती करने के लिए किसान को कुछ बातो का ध्यान देना चाहिए जैसे की सिंचाई, कद्दू में लगने वाले कुछ प्रमुख रोग और कीट का नियंत्रण, खरपतवार नियंत्रण, खाद और उर्वरक आदि बातो पर देखभाल कर के गर्मी के मौसम में कद्दू की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई कर शकते है।
कद्दू एक ऐसी सब्जी वर्गी फसल है जिन की खेती कर के लाखों की कमाई कर शकते है। इन की मांग बाजार में बहुत रहती है। इन के बीज का इस्तेमाल कई मिठाई में होता है। इसी लिए इस कद्दू की खेती को मुनाफे की खेती भी कहते है। इन के बीज में प्रोटीन की अधिक मात्रा पाए जाती है।
कद्दू की खेती के लिए मिट्टी की पसंदगी
कद्दू की खेती आप बलुई दोमट मिट्टी में करे और मिट्टी का जल निकास अच्छा होना चाहिए। मिट्टी के PH की बात करें तो 5 से लेकर 7 के बिच का अच्छा माना जाता है। इन की खेती में तापमान 20℃ से लेकर 30℃ तक का सही माना जाता है। इस तापमान में पौधे और फल दोनों का विकास अच्छा होता है। पर सर्दी के मौसम में जो पाला पड़ता है यह कद्दू की फसल के लिए हानिकारक है इन से पौधे की विकास और फल की वृद्धि रुक जाती है।
कद्दू की उन्नत किस्में कौन कौन सी है?
कद्दू की उन्नत किस्में की बात करें तो काशी धवन, पूसा विश्वास, पूसा हाईब्रिड 1, उज्जवल किस्म, इन से भी अधिक कद्दू की उन्नत किस्में विविध जलवायु और तापमान में अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है। और इन सभी कद्दू की उन्नत किस्म की खेती में उत्पादन अलग अलग और पकने की अवधि पर अलग अलग है।
कद्दू की उन्नत किस्में और विशेषता
काशी धवन : कद्दू की यह उन्नत किस्में की खेती पहाड़ी विस्तार में अधिक होती है। इस किस्में के बीज बुवाई के कद 90 से 100 दिन में पैदावार देना शुरू करते है। इन किस्में के एक फल का वजन तक़रीबन 12 किलोग्राम तक का होता है। और इन की खेती एक हेक्टर जमीन में की है तो 600 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
पूसा विश्वास : कद्दू की यह उन्नत किस्में की खेती हमारे देश के उतर इलाके में होती है। इस किस्में के बीज बुवाई के बाद 100 से 110 दिन में पैदावार देने के लिए तैयार हो जाती है। इन के एक फल का वजन तक़रीबन 5 किलोग्राम तक का होता है। और एक हेक्टर जमीन से 400 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
पूसा हाईब्रिड 1 : कद्दू की यह संकर किस्में के बीज की बुवाई वसंत ऋतु में की जाती है और इन के फल पीले रंग के होते है। इन के एक फल का वजन तक़रीबन 5 किलोग्राम तक का होता है। इन की खेती किसान ने एक हेक्टर में की है तो 525 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
उज्जवल किस्म : कद्दू की यह उन्नत किस्म की बुवाई हमारे देश के उत्तर और दक्षिण इलाके में की जाती है। कद्दू की यह किस्म की बीज बुवाई के बाद 6 महीने तक का समय लगता है। इन के एक फल का वजन 5 किलोग्राम से भी अधिक होता है। इन की एक हेक्टर में खेती की है तो 555 किलोग्राम तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
कद्दू के बीज की रोपाई कैसे करें?
कद्दू के बीज की रोपाई हाथ से की जाती है। और एक हेक्टर जमीन में 3 से 4 किलोग्राम तक बीज की जरूरत होती है। इन बीज की बुवाई मुख्य खेत में करने से पहले थीरम या बाविस्टीन से बीज उपचारित जरूर करें। कद्दू के उन्नत किस्में के बीज की बुवाई पहाड़ी विस्तार में मार्च महीने से अप्रैल महीने तक की जाती है।बारिश के मौसम में आप जून महीने में लगा शकते है।
कद्दू की खेती से होने वाला उत्पादन और कमाई
कद्दू की खेती कर के आप 100 से 110 दिन में लाखों की कमाई कर शकते है। कद्दू के फल जब पीले रंग के दिखाई दे तब इन की तुड़ाई कर लेनी चाहिए। इन की खेती एक हेक्टर जमीन में की है तो अलग अलग किस्में का उत्पादन भी 400 से 500 क्विंटल या इन से अधिक प्राप्त होता है। और एक कद्दू का बाजारी भाव आप 15 से 20 रुपए तक मिले तब भी 600,000 से लेकर 10,00,000 लाख तक की कमाई होगी।
अन्य भी पढ़े
- Soybean : वैज्ञानिकों ने सोयाबीन की नई किस्म की जारी जाने उत्पादन और विशेषताएं
- लौकी की टॉप 5 उन्नत हाइब्रिड किस्में, उत्पादन में है सबका बाप, कमाई होगी लाखों में
- मूंगफली की नई किस्म जारी जो ग्रीष्मकालीन में अधिक उत्पादन देती है
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गर्मियों में कद्दू की खेती कैसे करें (Garmi Me Kaddu Ki Kheti Kaise Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।