सिर्फ 25 गाय की नई डेयरी खोलने के लिए 31 लाख रुपया की सब्सिडी । अभी करे आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आज के समय में बढ़ती जन संख्या के कारण बाजार में दूध की मांग भी बढ़ती ही जाती है इस लिए दूध की कमी हो रही है यह दूध की कमी को पूर्ण करने के लिए सरकार ने गाय की नई डेयरी खोलने के लिए मिलेगी 31 लाख की सब्डिसी (Gay Ki Nai Dairy Kholne Ke Liye Milegi 31 Lakh Ki Subsidi) जाने पूरी जानकारी।

Gay Ki Nai Dairy Kholne Ke Liye Milegi 31 Lakh Ki Subsidi

हमारे देश भारत में दूध की मांग दिनप्रती दिन बढ़ती ही जा रही है और इस बढ़ती दूध की मांग पूर्ण करने के लिए दूध का उत्पादन बढ़ाना होगा और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए नई डेयरी का निर्माण करना होगा। इस लिया तो सरकार भी 25 गाय की नई डेयरी खोलने के लिए 31 खाल रूपए दे रही है और इस योजना की एक और बात है जो आप को जानना बेहद जरूरी है। यह योजना में सिर्फ गाय की डेयरी खोलने के लिए ही 31 लाख रुपए मिल रहे है। हम आप की जान के खातिर बता दे की ग्रामीण विस्तार के लोगो ज्यादातर खेती के साथ पशुपालन भी करते है।

इन सभी किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए और किसान की कमाई बढ़ाने के लिए गाय पालन का सुझाव दे रही है। और यह गाय का पालन करने से किसान को गाय का गोबर और मूत्र भी प्राप्त होता है। इन गाय के गोबर और मूत्र का उपयोग किसान खाद के रूप में अपनी खेत में कर सकते है और किसी भी फसल का अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है इन के अलावा यह खाद बेच के भी अच्छी कमाई कर सकते है।

आज हम ikhedutputra.Com वेबसाईट के इस आर्टिकल के माध्यम से डेयरी फार्म खोलने के लिए और 25 गाय की डेयरी खोलने के लिए आप को कोन कोन से दस्तावेजों और किस प्रकार से आवेदन करना होगा ताकि आप भी 31 लाख रुपए का लाभ बड़ी आसानी से ले सके। आज के इस आर्टिकल में आप को नई डेयरी खोलने के लिए बहुत कुछ जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़े : डेयरी फार्म खोलने के लिए सरकार 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है कैसे करे आवेदन

25 गाय की नई डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी कितनी मिलेगी।

राज्यक्षेत्र में नस्ले सुधार एवं जो दूध की कमी है इन को पूरा करने के लिए दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए नंदिनी कृषक समृद्धि योजना (Nandini Krishak Samriddhi Yojana) शुरू की गई है। यह योजना में किसान को 25 दुधालु गायो की इकाइयां स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ से इन गायो का संरक्षण एवं हिफाज़त करने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इस योजना में राज्य सरकार की तरफ से 25 दुधालु गाय की एक इकाई की स्थापना करने के लिए लागत 62,50,000 रुपए तक की रकम नकी की गई है। इस योजना में सरकार 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। और अधिकतम 31,25,000 रुपए तक का अनुदान दिए जा रहा है।

यह योजना में सब्सिडी का फायदा कैसे ले शकते है

यह नंदनी कृषक समृद्धि योजना (Subsidy in Nandani Krishak Samriddhi Yojana) में सब्सिडी का फायदा पशुपालक किसान बंधू को तीन प्रकार से दे रहे है। एक तो इकाई की रचना करने के लिए प्रोजेक्ट की लागत का 25% सब्सिडी तक का अनुदान दिया जाता है। एवं 25 दुधालु गायों की खरीदी करने के लिए 3 लाख रुपए का बिमा और परिवहन पर प्रोजेक्ट की लागत का 12.5% तक का अनुदान दिया जा रहा है। और परियोजना के लागत रूप में 12.5% तक का अनुदान दिया जाता है।

यह योजना में कौन सी गाय के डेयरी खोलने के लिए मिलेगी सब्सिडी

यह योजना नंदिनी कृषक समृद्धि योजना (Nandani Krishak Samriddhi Yojana) में का फायदा लेने के लिए जो उत्तम गाय की नस्ले है इन की खरीदी करनी होगी जैसे की साहीवाल गाय, गिर गाय, थारपारकर गाय, गंगातीरी गाय इस नस्ले की गाय की खरीदी के लिए और पालन करने के लिए सब्सिडी जी जाएगी। आप की जान की खातिर हम आप को बता दे की हमारे देश का राजस्थान राज्य दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है। फिर भी हमारे देश में दूध की कमी रहती है। इस लिए अधिक गुणवत्ता वाले दुधालु पशु की संख्या बढ़ानी चाहिए। ताकि अधिक दूध उत्पादन हो और अच्छी कमाई भी हो शके। इसी लिए नंदिनी कृषक समृद्धि योजना सरकार ने शुरू की है। यह योजना से दूध उत्पादन बढ़ेगा साथ में पशुपालक की अच्छी कमाई भी होगी।

अन्य भी पढ़े : किसान कर्जमाफी योजना में सरकार करोड़ों रुपिए माफ़ कर रही है

यह योजना कृषक समृद्धि की पात्रता क्या है?

यह नंदिनी कृषक समृद्धि योजना (Nandani Krishak Samriddhi Yojana) की कुछ पात्रता और शर्त रखी गई हे जो इस प्रकार की है।

  • यह योजना का लाभ जिस किसी को लेना है इन को 3 साल गाय पालन का अनुभव होना चाहिए।
  • गायो की ईयर टैगिंग भी करना चाहिए।
  • गाय की डेयरी की स्थापना के लिए किसान के पास 0.5 एकड़ जमीन भी होनी चाहिए
  • इन के अलावा भी 1.5 एकड़ जमीन होने चाहिए लीला चारा के लिए अपनी है तो भी चलती है यतो लीज के लिए भी जो 7 साल के करार पर भी ली हो तो भी चलेगी।
  • अगर लाभार्थी ने पहेले संचालित कामधेनु या मिनी कामधेनु एवं कामधेनु योजना के लाभार्थी है इन को यह योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

यह योजना नंदिनी कृषक समृद्धि का आवेदन कैसे करे

यह योजना नंदिनी कृषक समृद्धि योजना (Nandani Krishak Samriddhi Yojana) यूपी सर्कार की तरफ से चलाई जा रही है इस योजना का आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दो नो तरफ से बड़ी आसानी से कर शक्ति है। इन के आवेदन में जो आवेदनो की संख्या बढ़ जाती है तो चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता समिति में ई लॉटरी के माध्यम से कर शकते है। इस योजना के प्रथम चरण में यूपी के इन जिलों को प्रोत्साही किया हे जैसे की लखनव, अयोध्या, आगरा, वाराणसी, कानपूर, गोरखपुर, प्रयागराज, इन सभी जिलों के किसान को पशुपालक के लिए यह योजना लागु की गई है।

यह योजना में लाभार्थी को कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी

हम सब अच्छे से जानते है की सरकारी अन्य योजनाओ में जो दस्तावेजों की जरुरत होती है वही इन नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के आवेदन के लिए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। और इस योजना में जरुरी दस्तावेजों कीच इस प्रकार के है

  • आवेदन के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस, इन में से कोई भी एक
  • आवेदक का पासपोर्ट साईज का 2 से 3 फोटो
  • रहेठांण (निवास) का प्रमाण पत्रक
  • आवेदक का आय (अवाक्) प्रमाण पत्रक
  • बैंक खता की पासबुक
  • मोबाईल नंबर और वे आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • इन से अधिक जानकारी के लिए आप के पास की पशुपालक संस्था की मुलाकात लीजिए।

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गाय की नई डेयरी खोलने के लिए मिलेगी 31 लाख की सब्डिसी (Gay Ki Nai Dairy Kholne Ke Liye Milegi 31 Lakh Ki Subsidi) इन के बारे में बहुत कुछ जानकारी दी है।

यह आर्टिकल आप को नई डेयरी खोलने के लिए बहुत ही हेल्प फूल होगा यह आर्टिकल आपको पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है और यह आर्टिकल अपने मित्रो और किसान भाई को जरूर शेयर करे।

इस प्रकार की विविध योजना और खेती से जुडी सभी जानकारी के लिए आप अमरि वेबसाईट ikhedutputra.com को सब्सक्राब करले ताकि आप को इसी प्रकार की जानकारी सब से पहले मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इसे भी पढ़े : कृषि यंत्र अनुदान योजना में किसान को इलेक्ट्रिक स्प्रे पंप खरीदने के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment