हमारे देश के कई राज्य में सिंचाई की व्यवस्था अच्छी है तो कई विस्तार में पानी की कमी भी है। इस लिया बिहार राज्य की सरकार किसान को नलकूप के लिए 40 हजार रुपए की बंपर सब्सिडी किसान को प्रदान की जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम किसान को अपनी खेत में नलकूप लगाने के लिए मिल रही है (Kisan Ko Khet Me Nalkup Lagane Ke Liye Mil rahi Hai Bampar Subsidi) बढ़िया सब्डिसी मिल रही है। जल्द करे आवेदन
भारी सब्सिडी ऐसे करे आवेदन
राज्य सरकार का कहना है की हर किसान के खेत में जरुरियत मुजब सिंचाई के लिए पानी मिले इस लिया हर किसान को नलकूप लगाने के लिए किसान को ज्यादा से ज्यादा ₹40,000 तक की सब्सिडी राज्य सरकार दे रही है।
किसान के खेत में फसल की कम सिंचाई की बजे से उत्पादन भी किसान को कम मिलता है और किसान को बहुत नुकसान भी भुगतना पड़ता है। जब फसल को सही समय पर सिंचाई नही होती तब फसल पर इन का बहुत बुरा असर पड़ता है। बिहार राज्य भी एक ऐसा राज्य है जहा बारिश होने से कुछ विस्तार में बाढ़ आजाता है तो कुछ विस्तार में पानी की बहुत कमी रहती है। इसी लिया तो बिहार राज्य सरकार किसान को अपनी खेत में सिंचाई के लिए नलकूप लगाने के लिए प्रोत्साही करती है और अच्छी सब्सिडी भी दे रही है।
इस नलकूप पद्धति से पानी की भी होगी बचत
बिहार राज्य सरकार ने पानी का संग्रह करने के लिए जल जीवन हरियाली अभियान शुरू किया है और इस अभियान की मदद से किसान अपनी खेत में फसल की सिंचाई कर सकते है और विशेषज्ञों का कहेना है की यह नलकूप पद्धति की मदद से 60 से 65 प्रतिशत पानी का बचाव होता है और 25 से 35 प्रतिशत उर्वरक के खर्च में भी कमी होगी। एवं फसल का उत्पादन अधिक होगा और किसान को अच्छी कमाई के साथ बंपर मुनाफा भी होगा।
नलकूप लगाने के लिए किसान को सरकार कितनी सब्सिडी देगी।
किसान को फसल की सिंचाई के लिए अधिक पानी मिले और इन से फसल का अच्छा उत्पादन हो इस लिया बिहार राज्य सरकार किसान को बंपर सब्सिडी प्रदान कर रही है। सरकार का कहेना है की किसान को अपनी फसल के लिए सिंचाई अच्छे से करने के लिए नलकूप लगाना चाहिए और इस को लगाने के लिए सरकार भी किसान को अधिकतम 40,000 रूपए तक की सब्सिडी दे रही है।
नलकूप सब्सिडी आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी
बिहार राज्य में यह योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है और यह योजना का लाभ लेने के लिए किसान को इस प्रकार के कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।
- लाभार्थी किसान का आधार कार्ड
- लाभार्थी किसान का पहचान पत्र (चुटनी कार्ड)
- लाभार्थी का आवास का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज का फोटो
- बैंक खाता पासबुक की जेरोक्स
- जमीन के कागजात
इन से अधिक जानकारी आप अपने नजदीक के तालुका से ले शकते है
नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए यहाँ करे आवेदन
किसान को इस योजना का लाभ लेना है तो बिहार राज्य की यह ऑफिशियल http://horticulture.bihar.gov.in वेबसाईट पर जाना होगा। यह जाकर ऑनलाईन आवेदन कर शकते है।
अन्य भी जरूर पढ़े :
- ऐसे धनिया को घर पर उगा सकते है बिना मिट्टी के
- लाल केले की खेती में किसान बन सकता है लखपति
- किसान मटर की इन किस्में की बुवाई आगेती करेंगे तो लाखो की कमाई होगी
- बैंगन की यह बेस्ट वैरायटी किसान को बंपर पैदावार देगी
- आलू की खेती में खरपतवार नियंत्रण कैसे करे और सही तरीका क्या है
- भारत सरकार द्वारा हर किसान को फ्री में बायो गैस दिया जा रहा है
यह आर्टिकल में किसान को अपनी खेत में नलकूप लगाने के लिए मिल रही है (Kisan Ko Khet Me Nalkup Lagane Ke Liye Mil rahi Hai Bampar Subsidi) इन के बारे में बहुत कुछ जानकारी दी है।
यह ikhedutputra.com आप को हर हमेश खेती से जुडी विविध योजना अवं खेती से जुड़े समाचार और विविध फसल के रोग, कीट और अधिक उत्पादन के बारे में रोजाना अपडेट रखेंगे। इस ब्लॉग पर आप को खेतीबाड़ी की जानकारी दी जाएंगी।
हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राब करे और यह आर्टिकल आप अपने मित्रो और किसान भाई को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।