गेहूं में खरपतवार नष्ट कैसे करें (Gehu Me Kharpatwar Nast Kaise Karen)
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿 यहां क्लिंक करे
हमारे देश भारत के कई राज्य में गेहूं की फसल किसान करते है। जैसे की पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्य में किसान गेहूं की फसल बड़े पैमानेपे करते है और अच्छी मात्रा में उत्पादन भी प्राप्त करते है। गेहूं की फसल में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए आप को कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। इन में से एक है गेहूं की फसल में खरपतवार जो उत्पादन में अहम् भूमिका निभता है। इन का नियंत्रण करना सब से ज्यादा जरुरी है।
किसान गेहूं की फसल में खरपतवार कैसे नियंत्रण किया जाए।
किसान भाई गेहूं की फसल में खरपतवार आना आम बात है। लेकिन गेहूं की फसल में समय सर खरपतवार करना बेहद जरूरी है। जो समय सर गेहूं की फसल में खरपतवार ना किया जाए तो गेहूं की फसल बरबाद हो सकती है। और उत्पादन कम मात्रामे होगा। और बादमे किसान को भारी नुकसान भी हो सकता है। इसलिए किसान भाई गेहूं की फसल में खरपतवारों का समय से नियंत्रण करना बहुत ही आवश्यक है।
किसान भाई गेहूं की फसल में खरपतवार कैसे नियंत्रण कैसे करें
हम अच्छे से जानते है की जब गेहूं की फसल में खरपतवार का प्रकोप बढ़ जाता है तब उत्पादन में बहुत फर्क दिखाई देता है। इस लिए जब गेहूं की फसल में खरपतवार दिखाई दे तब इस दवाई का छिड़काव कर के नियंत्रण कर शकते है।
प्रमुख खरपतवार
किसान भाई गेहूं की फसल में प्रमुख खरपतवारों की बात करे तो गेहूं का मामा,कृष्णनील, बथुआ, मोथा, चटरी मटरी, सैंजी, हिरनखुरी, अंकरी, अंकरा, जंगली पालक, जंगली जई, जंगली गाजर वगेरे वगेरे ए सब शामिल हैं। सबसे ज्यादा गेहूं की फसलों में सर्वाधिक नुकसान खरपतवारों द्वारा होता है। इसलिए गेहूं की फसल में खरपतवारों का समय से नियंत्रण करना बहुत ही आवश्यक है।
खरपतवार में उर्वरक का इस्तेमाल
सामान्यत खरपतवार फसलों को प्राप्त होने वाली 47 प्रतिशत नाइट्रोजन, 42 प्रतिशत फॉस्फोरस, 50 प्रतिशत पोटाश, 24 प्रतिशत मैग्नीशियम एवं 39 प्रतिशत कैल्शियम तक का उपयोग कर लेते हैं।
संकरी और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार
संकरी एवं चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ मेट्सल्फ्यूरॉन मिथाइल 20% डब्लूपी 128 ग्राम 75 लीटर पानी में डाल कर अच्छी तरह से घोल मिला के छिड़काव कर दे। और सल्फोसल्फ्यूरॉन 75 डब्ल्यू.पी. की 33 ग्राम | या टाइसोप्रोट्यूरॉन + मैटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 75 डब्ल्यू.पी. + 20 डब्ल्यू.पी. की 1.0-1.3 कि.ग्रा. + 20 ग्राम या सल्फोसल्फ्यू रॉन 75 प्रतिशत + मैटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 5 प्रतिशत की 40 ग्राम या क्लोडिनाफॉप 15 प्रतिशत + मैटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 1 प्रतिशत वेस्टा 15 डब्ल्यू.पी. की मात्रा 600 से 700 लीटर पानी में घोलकर पहली सिंचाई के बाद, परन्तु 30 दिनों की अवस्था से पूर्व प्रति हैक्टर छिड़काव करें। इसे सारा खरपतवार नियंत्रण हो जायेगा।
अन्य भी पढ़े :
- मात्र 60 रुपए की लागत में गेहूं की फसल में कल्ले गिन गिन के थक जाएंगे
- प्याज को कई दिनों तक स्टोर करना है और खराब होने से बचाना है तो यह तरीका है बेस्ट
- किसान सहजता से यह पीएम कुसुम योजना सोलर पंप का ऑनलाइन आवेदन कर शकता है।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गेहूं में खरपतवार नष्ट कैसे करें (Gehu Me Kharpatwar Nast Kaise Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।