गेहूं में पीलापन का नियंत्रण कैसे करें (Gehu Me Pilapan Ka Niyantran Kaise Kare)
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिंक करे
गेहूं में पीलापन का नियंत्रण कैसे करें (Gehu Me Pilapan Ka Niyantran Kaise Kare) : गेहूं की फसल हमारे देश के कई राज्य में किसान करते है। और अच्छा उत्पादन भी प्राप्त करते है। पहले के समय में हम कोई भी फसल की बुवाई करते थे तब ज्यादा से ज्यादा गोबर की खाद मिट्टी में अच्छे से मिला देते थे। और जो भी फसल की बुवाई की है इन फसल में से अधिक उत्पादन प्राप्त होता था। पर आज के समय में कई किसान गोबर की खाद गेहूं की फसल में नहीं डालते और रासायनिक खाद अधिक मात्रा में डालते है फिर भी उत्पादन कम ही प्राप्त होता है। और फसल में कई तरह की समस्या देखने को मिलता है।
गेहूं में पीलापन का नियंत्रण कैसे करें (Gehu Me Pilapan Ka Niyantran Kaise Kare)
गेहूं की फसल में पीलापन आने का दो रीजन है। एक तो सर्दी के मौसम में जब अधिक ठंड पड़ती है तब आता है या अधिक पाला पड़ता है तब आता है। इन का नियंत्रण करना किसान के लिए बहुत जरूरी है नहीं तो उत्पादन में बहुत फर्क दिखाई देगा। नियंत्रण के लिए आप यूरिया के साथ जिंक और सल्फेट को अच्छे से मिला के छिड़काव करना चाहिए। इन के अलावा आप जब खेत की तैयारी कर रहे है तब एक एकड़ के हिसाब से 10 किलोग्राम जिंक डालना चाहिए।
आज गेहूं की फसल पे गेहूं में जो ज्यादा समस्याएं आ रही है कि फुटाव बहुत ज्यादा हो रही है या कम हो रही है या अभी भी पीलापन वगैरह की समस्या है इन सारे सवाल के बारे में बहुत कुछ जानेगे और गेहूं के कल्ले अधिक निकालके अच्छा उत्पादन प्राप्त कैसे करे इन सारे बातो की विस्तार से जानेगे और कम खर्च में इन का उपचार कर के अधिक उत्पादन प्राप्त करेंगे।
गेहूं की फसल में फंगस जनित रोगो का नियंत्रण कैसे करे
गेहूं की घनी फसल में जब कोई फंगस के कारण कोई रोग अटैक करता है तन इन का नियंत्रण के लिए आप थायोफिनेट मिथाइल 70% WP और लिहोसिन को आप एक लीटर पानी में 1 एमएल के दर से घोल तैयार कर के गेहूं की फसल में छिड़काव करे। इन का भी रिजल्ट लंबे समय तक अच्छा मिलता है।
गेहूं की फसल से अधिक उत्पादन के लिए आप टेबूकोनाझोल 38.39 W/W SC इन को आप लिहोसिन के साथ आप आधा एमएल 1 लीटर पानी में घोल तैयार कर के छिड़काव कर शकते है। इन के अलावा आप NPK 0:52:34 इन में 52% फास्फोरस और 34% पोटाश आता है। इन का इस्तेमाल करने से गेहूं का पौधा गिरेगा नहीं और अच्छे से पक के तैयार होगा और पोटाश के इस्तेमाल से पौधे की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ जाती है और कल्ले में दाने भी अच्छे से भर जाते है। और दाने चमकीले भी हो जाते है। इस लिए पोटाश का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
गेहूं की फसल में जब कल्ले बनने लगे तब आप एक एकड़ के हिसाब से 1 आप को 100 ग्राम बोरोन और NPK 0:52:35 इन दोनों को अच्छे से मिला के एक छिड़काव करना है।
गेहूं की फसल में पीलापन कैसे ख़त्म करें ?
गेहूं की फसल में पीलापन जिंक की कमी से भी दिखाई देती है। अगर आप की गेहूं की फसल कमजोर है और जो हरापन होना चाहिए वे नहीं है तब आप एक अलग से छिड़काव कर शकते है। जैसे की जिंक सल्फेट, फेरस सल्फेट, और मैग्नीशियम, मैग्नीज सल्फेट इन चारों को आप 5500 ग्राम जब कल्ले निकलने लगे तब इस्तेमाल करें। गेहूं की फसल जब 50 से 60 दिन की हो जाती है तब आप को बोरोन भी ले लेना है। बोरोन को आप 100 ग्राम लेना है। और छिड़काव करना है।
इन से गेहूं की फसल में पीलापन दूर हो जाता है और गेहूं की फसल में हरापन हो जाएगी। इन से गेहूं के पौधे में बलिया अधिक निकलेगी और उत्पादन भी ज्यादा प्राप्त होता है।
अन्य भी पढ़े :
- न्यू हॉलैंड का यह सिम्बा 20 टैक्टर वाकेह दमदार है?जाने इन के फीचर्स और कीमत
- भारत के टॉप 5 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर जो किसान को खेती के कार्य में बहुत मददगार साबित होगा
- खेत की सिंचाई के लिए ये है टॉप 3 वाटर पंप जो भरपूर मात्रा में पानी निकालता है।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गेहूं में पीलापन का नियंत्रण कैसे करें (Gehu Me Pilapan Ka Niyantran Kaise Kare) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।