गेहूं की DBW 327 उन्नत किस्म की खासियत (Gehun Ki DBW 327 Unnat Kism Ki Khasiyat) : हमारे देश भारत में गेहूं का उत्पादन इन राज्य में सब से अधिक होता है। जैसे की पंजाब, हरियाणा और गुजरात यह इन राज्य में किसान गेहूं की खेती अधिक विस्तार में करते है और अधिक उत्पादन प्राप्त करते है।
गेहूं की खेती से किसान को अधिक उत्पादन प्राप्त हो और किसान को अच्छी कमाई हो शके इस लिए विविध समय पर हमारे कृषि वैज्ञानिक हर साल गेहूं की कोई ना कोई एक या इन से अधिक उन्नत वैरायटी के बीज किसान को उपलब्ध कराते है और इन से किसान को उम्मीद से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है। और गेहूं के भाव मार्केट में अच्छे मिलने से किसान को अत्रिक कमाई होती है।
आईसीएआर के मुताबिक करण शिवानी (Karan Shivani) DBW 327 गेहूं की उन्नत किस्म से पंजाब और हरियाणा राज्य के किसान को उत्पादन ही इतना प्राप्त हुआ की जीस किसान ने इस गेहूं की उन्नत किस्म की बुवाई अपने खेत में की थी इन किसान की किस्मत बदल गई। क्यों की गेहूं की इस किस्म से उत्पादन ही उम्मीद से अधिक किसान को प्राप्त हुआ।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम गेहूं की करण शिवानी (Karan Shivani) DBW 327 उन्नत किस्म के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे और इन की खासियत क्या है इन का उत्पादन कितना प्राप्त होता है इन सभी बाते पर विस्तार से जानेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।
गेहूं की DBW 327 उन्नत किस्म की खासियत (Gehun Ki DBW 327 Unnat Kism Ki Khasiyat)
किसान गेहूं की इस DBW 327 किस्म को करण शिवानी के नाम से भी जानते है। गेहूं की इस करण शिवानी (Karan Shivani) DBW 327 किस्म को आईसीएआर-भारतीय गेहूं अनुसंधान संस्थान करनाल ने तैयार या विकसित की है। किसान ने गेहूं की इस उन्नत किस्म की खेती एक हैक्टर जमीन में की है तो 87.8 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
आईसीएआर आईआईडब्ल्यूबीआर करनाल यह विकसित की गई गेहूं की उन्नत किस्म हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश आदि उत्तर पश्चिमी मैदानी विस्तार के लिए जारी की गई है। गेहूं की यह DBW 327 किस्म सिंचित और जल्द बुवाई की परिस्थिति में इन के अलावा मध्य विस्तार में भी गेहूं की यह उन्नत किस्म अधिसूचित की गई है।
DBW 327 किस्म एक हैक्टर से 84 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त हुआ
किसान ने गेहूं की यह करण शिवानी DBW 327 किस्म की बुवाई एक हैक्टर जमीन में की है तो न्यूतम 79.5 और अधिकतम 87.8 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त कर शकते है। इस साल पंजाब और हरियाणा राज्य के किसान ने गेहूं की यह उन्नत किस्म की बुवाई 7 नवंबर 2023 के दिन की थी। और इस किसान भाई का कहना है की गेहूं की इस उन्नत किस्म से एक एकड़ के हिसाब से 33.70 क्विंटल तक का और एक हेक्टर के हिसाब से 84 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त हुआ है।
हरियाणा राज्य के किसान ने 6 नवंबर के दिन गेहूं की यही उन्नत किस्म की बुवाई की थी इन किसान को एक एकड़ के हिसाब से 32.40 क्विंटल तक का उत्पादन और एक हैक्टर के हिसाब से 81 क्विंटल तक का उत्पादन गेहूं की यह करण शिवानी DBW 327 किस्म से प्राप्त हुआ है।
ICAR-IIWBR, करनाल के डायरेक्टर डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने यह भी कहा की किसान की जरूरियात को पूरा करने के लिए उन्नत फसल के बीज और किस्म विकसित करने में अधिक ध्यान दिया और गेहूं की यह करण शिवानी DBW 327 किस्म की खेती किसान सफलतापूर्वक कर के अच्छा उत्पादन प्राप्त कर शकते है। और इस गेहूं की किस्म से किसान को अच्छा लाभ और देश में गेहूं का उत्पादन भी अधिक होगा।
अन्य भी पढ़े :
- आम के पेड़ पर फूल आने के बाद देखभाल इस प्रकार से करें उत्पादन बंपरमिलेगा
- मार्च महीने में यह सब्जी लगाए ताकि उत्पादन के साथ कमाई भी अच्छी हो शके
- गन्ने की टॉप 5 प्रजाति और गन्ने की बिजाई करने की खास तकनीक जाने पूरी जानकारी
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गेहूं की DBW 327 उन्नत किस्म की खासियत (Gehun Ki DBW 327 Unnat Kism Ki Khasiyat) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।