फसल बीमा योजना 2024 लिस्ट जारी इन 22 राज्यों के किसान को मिलेगा लाभ

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
1.5/5 - (2 votes)
Fasal Bima Yojana 2024 List In Hindi

फसल बीमा योजना 2024 लिस्ट इन हिंदी (Fasal Bima Yojana 2024 List In Hindi) : किसान को खड़ी फसल में हर साल कई विस्तार में अधिक बारिश होती है तो कई विस्तार में कम बारिश होती है। इन में किसान को बहुत हर साल लाखो किसान को बड़ी मात्रा में नुकशान होता है। इस नुकशान की भरपाई करने से लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है।

किसान को जब इस प्रकार की कोई कुदरती आफत के कारण नुकशान होता है तब इस फसल बीमा योजना के माध्यम से किसान को जो फसल में नुकशान हुआ है इन का मुआवजा दिया जाता है। पर कई किसान को यह नहीं पता की फसल बीमा योजना में फसल की बुवाई से पहले और फसल की कटाई के बाद भी अधिकांश जोखिमों को कवर किया जाता है।

इस फसल बीमा योजना में रबी मौसम की फसल, खरीफ मौसम की फसल इन के अलावा बागवानी फसल इन प्रकार इन सभी फसल का बीमा किसान करवा शकते है। वर्तमान समय में कई राज्य के किसान भाई इस योजना का लाभ उठा रहे है। साल 2024 में इस योजना का आवेदन 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2024 तक निर्धारित किया गया है।

आज के इस ikhedutputra.Com इस आर्टिकल के माध्यम से फसल बीमा योजना 2024 लिस्ट इन हिंदी (Fasal Bima Yojana 2024 List In Hindi) में कौन कौन से 22 राज्यों के किसान को लाभ मिलेगा इन के बारे में भी जानेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।

फसल बीमा योजना 2024 लिस्ट इन हिंदी (Fasal Bima Yojana 2024 List In Hindi)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान को इस जोखिमों पर फसल का नुकशान होने पर बीमा योजना की तरफ से नुकशान की भरपाई की जाती है। जैसे की फसल कटाई के बाद नुकसान की जोखिम, बाधित बुवाई/रोपण जोखिम, स्थानीय आपदाएं, खड़ी फसल का जोखिम (बुवाई से लेकर कटाई तक) इन सभी जोखिम पर भरपाई की जाती है।

किसान ने खड़ी फसल की कटाई कर लिए है पर इन फसल को पर सूखने के लिए या किसी और कारण से फसल का उत्पादन दो सप्ताह तक खेत के बेमौसम बारिश या तो चक्रवात से नुकशान हुआ है तो किसान को इस नुकशान की भरपाई की जाती है। इन के अलावा किसान ने फसल बीमा किया है और इन दिनों में कम बारिश या अधिक बारिश के कारण बुवाई रोपाई में नुकशान हुआ है तब इस नुकशान के लिए भी बीमा कंपनी भरपाई करेंगी।

बारिश के कारण जब अधिक जलभराव हो जाता है और खड़ी फसल में बहुत नुकशान होता है तब भी नुकशान की भरपाई किसान को की जाती है। इन के आलावा जब फसल में रोग, बाढ़, आकाशी बिजली, समुद्र तूफान, बवंडर, प्राकृतिक अग्नि दुर्घटन, जलभराव, चक्रवात, लंबी शुष्क कृमि आदि जोखिमों पर जो किसान को फसल में नुकशान होता है इन की भरपाई बीमा कंपनी करती है।

फसल बीमा में किसान को प्रीमियम दर कितना मिलता है?

फसल बीमा में किसान को प्रीमियम दर अलग अलग मौसम की फसल की तरह अलग अलग मिलता है। इन में खरीफ मौसम के लिए 2 प्रतिशत, और रबी मौसम में 1.5 प्रतिशत, इन के अलावा किसान ने बागवानी फसल का बीमा करवाया है तो 5 प्रतिशत तक की राशि मिलेगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में इन 22 राज्यों के किसान को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हमारे देश के केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है और इस योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी। और इस योजना की शुरुआत के साथ 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक सीजन या अधिक सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागु की गई थी। इन में से गुजरात, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश ने जोखिमों और कुछ बाधाओं के कारण इस योजना से बहार निकने का विकल चुना है।

इन में से झारखंड राज्य और तेलंगाना राज्य भी आगामी खरीफ मौसम में नामांकन शुरू हो शकता है। पर आंध्र प्रदेश में साल 2022 के खरीफ मौसम में फिर से शामिल किया गया है। और बिहार राज्य ने भी इस योजना को दुबारा शुरू करने का निचय किया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 में इन 22 राज्यों का किसान लाभ उठा शकता है।

क्रम राज्य नाम
1 त्रिपुरा
2 जम्मू एंड कश्मीर
3 उत्तराखंड
4 उत्तरप्रदेश
5 मध्यप्रदेश
6 हरियाणा
7छत्तीसगढ़
8मेघालय
9आंध्रप्रदेश
10हिमाचल प्रदेश
11महाराष्ट्र
12मनीपुर
13कर्नाटक
14तमिलनाडू
15राजस्थान
16केरल
17झारखंड
18पांडुचेरी
19असम
20उड़ीसा
21तेलंगाना
22गोवा
ऊपर जो 22 राज्यों की लिस्ट दी गई है इन में सुचना के अनुशार कुछ बदलाव भी हो शकता है। क्यों की कई राज्यों में यह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बांध थी। पर इस योजना को फिर से शुरू करने की विचार कर रहे है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आवेदन तिथि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ मौसम में फसल का बीमा करने के लिए सामान्य नामांकन 1 अप्रैल से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक कर शकते है इन में राज्य सरकार अपने प्रदेश के किसान के लिए तिथि में बदलाव कर शकते है। और खरीफ मौसम साल 2024 में पीएम फसल बीमा योजना का नामांकन सिर्फ हिमाचल प्रदेश में शुरू हो गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन कैसे करें?

पीएम फसल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आप को इन की ऑफिशियल वेबसाइट pmfby .gov. in पर जाना होगा। इन के अलावा किसान किसी बैंक में भी फसल बीमा करा शकता है। इन से अधिक जानकारी के लिए आप 1551 नंबर पर कॉल भी कर शकते है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को फसल बीमा योजना 2024 लिस्ट इन हिंदी (Fasal Bima Yojana 2024 List In Hindi) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

1 thought on “फसल बीमा योजना 2024 लिस्ट जारी इन 22 राज्यों के किसान को मिलेगा लाभ”

Leave a Comment