गेंदा की उन्नत किस्में (Genda Ki Unnat Kisme) : किसान पारंपरिक खेती खेती के साथ साथ फूलो की खेती कर के अधिक कमाई और अच्छा मुनाफा प्राप्त कर शकता है। हम सब अच्छे से जानते ही है की आज कल हर बड़े त्यौहार, उत्सव, और धार्मिक रीती रिवाज में फूलो का इस्तेमाल अधिक होता है।
किसान के पास कम जमीन है यानि के एक हैक्टर जमीन है तब भी आप गेंदा की खेती से अधिक यानि के लाखों रूपए की कमाई कर शकते है। पर गेंदा की खेती करने से पहले आप को गेंदा की उन्नत किस्में के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप को फूलो का उत्पादन अधिक मिले और अच्छी कमाई हो शके।
आज के इस ikhedutput.Com के इस आर्टिकल के हम जानेंगे की गेंदा की उन्नत किस्में (Genda Ki Unnat Kisme) कौन कौन सी है और इन सभी किस्में की विविधता और खासियत क्या है इस गेंदा की खेती से कितने फूलो का उत्पादन होता है और क्या होती है कमाई इन सभी बाते पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
गेंदा की उन्नत किस्में (Genda Ki Unnat Kisme)
गेंदा की उन्नत किस्में की बात करें तो अफ्रीकन गेंदा, येलोसुप्रीम, कोलेरेट, क्राउन ऑफ गोल्ड, जुबली इंडियन चीफ, फ्रेंच गेंदा येलो क्राउन, रस्ती लैड, लेमन रिंग, फायर क्रॉस, पूसा नारंगी, पूसा बसंती, एटलांटिक, इंका, डिस्कवरी, इन से भी अधिक गेंदा की उन्नत किस्में हमारे देश भारत में मौजूद है।
गेंदा की खेती आप साल भर कर शकते है इन में अप्रैल महीने में मई महीने में और अगस्त महीने, सितंबर महीने इन महीने में गेंदा की खेती की जाती है। इन के पौधे की रोपाई करने के बाद 120 से 130 दिन में पौधे पर फूल लगने लगते है। आमतो गेंदा की खेती मानसून, सर्दी, और गर्मी तीनो मौसम में की जाती है पर ठंड के मौसम में गेंदा की खेती सब से अच्छी होती है पौधे की विकास अच्छी होती है और फूलो की गुणवत्ता भी अच्छी होती है।
मिट्टी की तैयारी कैसे करें?
गेंदा की खेती करने के लिए आप के लिए आप खेत की अच्छे से गहरी जुताई कर के मिट्टी को समतल करने के लिए कल्टीवेटर की मदद से खेत समतल करें। और आखरी जुताई से पहले एक हैक्टर के हिसाब से आप 15 से 20 टन गोबर की खाद अच्छे से सड़ी डाले। मिट्टी की जल निकासी अच्छी होनी चाहिए। और मिट्टी का पीएच मान 7 से 7.5 के बिच का अच्छा माना जाता है।
गेंदा की नर्सरी और पौधे की रोपाई
गेंदा की नर्सरी करने के लिए आप 15X20 सैमी की उचाई वाली क्यारिया तैयार करें। और इन क्यारियों का आकर 3 X 1 मीटर तक का रखे। इन क्यारियों में बीज की बुवाई करने से पहले बीज को बविस्टीम से उपचारित जरूर करें। इन से पौधे पर फफूंदजनित रोग लगने का खतरा टल जाता है। जब पौधे बड़े होकर तीन से चार पतियों का हो जाता है तब शाम के समय मुख्य खेत में इन पौधे की रोपाई कर देनी है। इन अफ्रीकन गेंदा के पौधे की दुरी आप 45 X 45 तक की रखे। और फ्रेंच गेंदा के पौधे से पौधे की दुरी 25 X 25 तक रखनी है।
गेंदा की खेती से लाभ
किसान को गेंदा की खेती एक हैक्टर जमीन में करनी है तो इन में सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है और एक हैक्टर के हिसाब से 20 से 25 टन तक का उत्पादन प्राप्त होता है। इन फूलो की मांग बाजार में अधिक होने से भाव भी अच्छा मिलता है गेंदा के एक पौधे से कम से कम 5 से अधिक बार फूल की तुड़ाई होती है। इस लिए किसान को गेंदा की खेती से एक साल में ही लाखों रूपए की कमाई होती है।
गेंदा के उन्नत किस्में के बीज यहां से ख़रीदे
फूल की उन्नत किस्में इन से भी अधिक यानि की 5 विविध किस्में हमारे पास उपलब्ध है अगर आपको चाहिए तो हमारे इस नंबर पर कॉल करके ऑडर कर सकते है। आप वीडियो कॉल भी कर सकते है।
हमारा पता : बजरंग सीड्स & फर्टिलाइजर To. पालियाद, Di: बोटाद, Pin: 364720, Ste: गुजरात MO : +91 95124 22327
अन्य भी पढ़े :
- यह खास फसल 80 दिन में हो जाती है तैयार और औषधीय गुणों से भरपूर
- मिर्च की इन टॉप 3 वैरायटी का उत्पादन देख के आप चौक जाएंगे
- बादम और केसर से भी महंगा इस खास फसल की खेती से होगी लाखो की कमाई
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गेंदा की उन्नत किस्में (Genda Ki Unnat Kisme) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। कम लागत में अधिक मुनाफा यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।