मिर्च की इन टॉप 3 वैरायटी का उत्पादन देख के आप चौक जाएंगे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Mirch Ki Unnat Kism 2024

मिर्च की उन्नत किस्म 2024 (Mirch Ki Unnat Kism 2024) : हमारे देश भारत में किसान मिर्च की खेती बहुत करते है और हरी मिर्च और लाल सुखी मिर्च बेचकर अच्छा मुनाफा प्राप्त करते है। पर मिर्च की खेती से अधिक उत्पादन और अधिक कमाई करने के लिए किसान को मिर्च की उन्नत किस्म का चयन करना बेहद जरूरी है।

मिर्च की खेती से बंपर उत्पादन के लिए किसान को उन्नत बीज और इन की अच्छे से देखभाल करना है। तब जाकर अधिक उत्पादन और अच्छी कमाई होती है। आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम आप को मिर्च की टॉप 3 किस्में के बारें में जानकारी देंगे जो अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

मिर्च की उन्नत किस्म 2024 (Mirch Ki Unnat Kism 2024)

किसान गर्मी के मौसम में हरी मिर्च की खेती करना चाहते है तो इन से अधिक लाभ होगा हरी मिर्च की मांग बाजार में साल भर रहती है और रबी मौसम में मिर्च की खेती सितंबर से अक्टूबर महीने में करनी चाहिए। और खरीफ मौसम में मई महीने से लेकर जून महीने तक करनी चाहिए। और मिर्च की कुछ यह टॉप 3 वैरायटी ताबडतोब उत्पादन के लिए जानी जाती है।

मिर्च की यह पूसा ज्वाला किस्म अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है। और यह वैरायटी 140 से 160 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। और एक एकड़ जमीन में से तक़रीबन 30 क्विंटल तक का उत्पादन होता है हरी मिर्च का इस की खासियत यह है की इस में कई रोग और बीमारी भी नहीं लगती यह रोग और कीट के सामने भी अधिक सहनशील वैरायटी है। इन के पौधे बौने और झाड़ीनुमा होते है और फल हल्के हरे रंग के होते है।

Mirch Ki Unnat Kism

हरी मिर्च की तेजस्वनी नाम से एक किस्म है जो अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है इन में लगने वाले मिर्च माध्यम आकर का और लंबाई इन की अधिक यानि के 9 से 10 सैमी तक का होता है। यह मुख्य खेत में लगाने के बाद 75 से 80 दिन में उत्पादन शुरू हो जाता है। और एक हैक्टर में इस किस्म की खेती की है तो 240 से 260 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होता है।

हरी मिर्च की कशी अर्ली किस्म भी बंपर उत्पादन के लिए जानी जाती है। इन के पौधे मुख्य खेत में लगाने के बाद मात्र 45 से 50 दिन में पहेली तुड़ाई शुरू हो जरती है और इन के मिर्च के पौधे की लंबाई 70 से 75 सैमी तक और छोटी छोटी गांठ वाले होते है। इन की खेती एक हैक्टर जमीन में की है तो 300 से 340 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है। और इन के मिर्च में बीज बहुत होते है इस लिए वजन भी अधिक होता है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मिर्च की उन्नत किस्म 2024 (Mirch Ki Unnat Kism 2024) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

1 thought on “मिर्च की इन टॉप 3 वैरायटी का उत्पादन देख के आप चौक जाएंगे”

  1. Very lovely and good suggestion for farming of chilli with high yielding varieties of seeds. Thank you gentleman. I would like to learn more and more about farming because I am a new farmer and just have to this lovely field. I need such guidance time to time. I want to follow you in the future days for updation. Thank you once again.

    Reply

Leave a Comment