iQOO Neo 9 Pro का इंतजार हुआ अब खत्म, 5160mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा जाने और भी फीचर्स

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
iqoo neo 9 pro 5g price in launch date

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे

अगर आप भी एक दमदार 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो आप के लिए बहुत बड़ी खुशखबर है। अब iQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। iQOO Neo 9 Pro समर्टफोन आप को अब इंडियन मार्किट में मिलना शुरू हो गई है। और यह आप को कम दाम में भी मिलने वाला है।

iQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन मार्किट में मौजूद सैमसंग और वनपल्स को भी टक्कट देने वाला है। अगर आप भी कोई ऐसे 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है की जो गेमिंग और देर तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकें और कुछ रूटिंग वर्क के साथ और वीडियो देख शके एंड सॉन्ग सुन शके यानि की लंबी बैटरी बेकअप के साथ iQOO Neo 9 Pro का यह 5G समर्टफोन आप से लिए सब से अच्छा साबित होने वाला है।

iQOO Neo 9 Pro 5G समर्टफोन की कीमत लॉन्चिंग होने से पहले कुछ चरसा हो रही थी की इस iQOO Neo 9 Pro को कंपनी 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB के साथ 256GB की कीमत 35,000 से 25,000 तक की निर्धारित की जाएगी। पर इन की खरीदी पर आप को बड़ा बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।

iQOO Neo 9 Pro 5G फोन की विशेषता क्या है?

BrandiQOO Neo
ModeliQOO Neo 9 Pro 5G
Price in India₹35,999 / ₹37,999 / ₹39,999
Launch Date23 february 2024
Display6.78 inches, 2800 x 1260 pixels
Camera50-megapixel + 8-megapixel, 16-megapixel
Processorocta-core, Snapdragon 8 Gen 2,
RAM And Rom8GB RAM 256GB ROM With 12GB RAM 256GB ROM
Battery5,160mAh Battery with 120W Fast Charging
Color optionsFiery Red and Conqueror Black
iqoo neo 9 pro 5g price in launch date
iqoo neo 9 pro 5g price in india

iQOO Neo 9 Pro 5G Price In Future

Display : iQOO Neo 9 Pro 5G समर्टफोन में 6.78 इंच का 1.5 के एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है इस स्क्रीन पर 2800 x 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR 10 प्लस, 144Hz तक का रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर, 452PPI पिक्सल डेंसिटी, 93.43% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो का सपोर्ट दिया गया है।

Camera : iQOO Neo 9 Pro कैमरा फीचर्स की बात करें तो नया डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का आईएमएक्स 920 नाइट विजन कैमरा लेंस लगाया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट मिलता है। कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट की सुविधा भी है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है।

RAM And ROM : इस 5G समर्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए कंपनी ने फोन के तीन स्टोरेज ऑप्शन बाजार में उतारा है। जिसमें 8GB रैम और 12GB रैम दिया गया है। वहीं, इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो 256GB का मिलता है।

Processor : iQOO Neo 9 Pro 5G में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने तगड़ा ऑक्टा कोर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट लगाया है। यह 3.2Ghz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड पर काम करता है। जिससे यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस मिलता है। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 जीपीयू भी लगाया है।

Battery : : iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में बैटरी बेकअप भी 5,160mAh की लंबी चलने काली बैटरी मिलती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यानी कि यूजर्स कम समय में यानि के कुछ ही मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं।

Phone Price : iQoo Neo 9 Pro ने भारत में रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 35,999 निर्धारित की है, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये राखी गई है और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये तक की राखी गई है।

Color options : iQoo Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन आप को दो कलर में मिलने वाले है। जिनमे ब्लैक और फेयरी रेड कलर (Fiery Red and Conqueror Black) ऑप्शन में आएगा रंगों में iQoo Neo फोन अमेज़न पर उपलब्ध हैं।

Realme C53 Launch Date : स्मार्टफोन की यह कंपनी का यह iQoo Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में भी 23 फरवरी 2024 को बिकना शुरू हो गया है।

अन्य भी पढ़े :

वाक़ेय दमदार है Realme C53 इस में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी और 50MP का कैमरा और भी फीचर्स

इस आर्टिकल भारत में (iQoo Neo 9 Pro 5G) इन के बारे में बहुत कुछ बताया है। यह माहिती आप को कैसी लगी यह कमेंट कर के जरूर बताए। और यह आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग में आप को हर दिन नई मोबाईल के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। ऐसी ही मोबाइल से जुडी और भी जानकारी अपने फोन पर जानना चाहते है तो आप हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राब करें। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment