इस फसल की खेती एक बीघा से 450 से 500 क्विंटल तक का उत्पादन जाने पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Kakoda Ka Beej Kaha Milega

कंटोला का बीज कहां मिलेगा (Kakoda Ka Beej Kaha Milega) : कंटोला एक ऐसी सब्जी है जो औषोधि का भंडार भी कह शकते है। इन के सेवन से शरीर तृस्त जुस्त और तंदुरस्त रहता है। इन में मीट और मांस से भी अधिक प्रोटीन पाए जाते है। इन में विटामिन डी, मैग्नेशियम, कॉपर, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर आदि पोषक तत्व पाए जाते है।

ककोड़ा के सेवन से कई बीमारी से छुटकारा और कई बीमारीका इलाज किया जाता है। इन की डिमांड मार्केट बाजार में बहुत ही रहती है इस लिए इन की खेती से किसान को अच्छी कमाई भी होती है। और इन के एक किलोग्राम के भाव भी 150 से लेकर 200 रूपए तक बताई जा रहे है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कंटोला का बीज कहां मिलेगा (Kakoda Ka Beej Kaha Milega) और इन की खेती कैसे कर के अच्छा उत्पादन और अधिक मुनाफा प्राप्त कर शकते है। इन के अलावा इन के उन्नत बीज कहा से और कैसे अपने घर पर प्राप्त कर शकते है। इन सभी बाते पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

कंटोला का बीज कहां मिलेगा (Kakoda Ka Beej Kaha Milega)

अगर आप ककोड़ा के उन्नत किस्म के बीज अपने घर पर ही प्राप्त करना चाहते है तो आप को मिल जाएगा। इन के लिए आप को इन स्टेप को फॉलो करना है। जो नीचे की तरह है।

  • ककोड़ा के 100 ग्राम के पैकेज का दाम (कीमत) 550 रूपए है।
  • कंटोला का यह एक पैकेज या इन से अधिक पैकेज आप को अपने घर तक चाहिए तो आप को मिल जाएगा।
  • ककोड़ा के पैकेज लेने के लिए आप को हमारे इस मोबाईल नंबर पर कॉल करें

हमारा पता : बजरंग सीड्स & फर्टिलाइजर To. पालियाद, Di: बोटाद, Pin: 364720, Ste: गुजरात MO : +91 95124 22327

ककोड़ा के बीज प्राप्त होने के बाद बीज बुवाई

ककोड़ा के बीज प्राप्त होने के बाद आप को इसी समय इन के बीज की बुवाई करनी है ताकि आप को इन के फल का भाव अधिक मिले। जब बीज प्रपात हो जाये तब आप इन्हे खेत में 5 से 5 फिट की दुरी पर खड्डा खोदे और इन खड्डे की गहराई 1 फिट की रखे इन खड्डे को तैयार कर के इन में सड़ी गोबर की खाद और मिट्टी दोनों को अच्छे से मिला के खड्डे को भर दे बाद में इन एक खड्डे में 4 से 5 बीज की बुवाई करनी है। और बीज की गहराई आप को 1 इंच से 1.5 इंच की रखनी है। क्यों इन के 8 खड्डे में से एक ही नर का पौधा होगा तब अच्छे से प्रागण हो जाता है और उत्पादन अधिक मिलता है।

पर बहुत धुप है गर्मी है तो आप को इन के बीज को आप किसी पेड़ की छायादार जगह पर प्लास्टिक की बैंग में मिट्टी भर के एक बैंग में 3 से 4 बीज की बुवाई करें और इन प्लास्टिक की बैंग में मिट्टी की नमी बनी रहे इस लिए सिंचाई भी करते रहे। जब बीज अंकुरित हो कर पौधे थोड़े बड़े हो जाए तब इन प्लास्टिक की बेग को चपु से काट देना है और खेत में 5 से 5 फिट के खड्डे तैयार कर के इन खड्डे में गोबर की खाद और मिट्टी से भर के इन में यह पौधे की रोपाई कर देनी है।

ककोड़ा (कंटोला) की खेती से कमाई और लाभ

ककोड़ा की खेती बहुत कम किसान करते है और इन के फल की मांग बाजार में अधिक होती है इस लिए इन की खेती से किसान को अच्छी कमाई और बंपर मुनाफा होता है। ककोड़ा की खेती आप ने एक बीघा जमीन में की है तो 450 से 500 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है और यह उत्पादन आप की महेनत और फसल की देखभाल पर निर्भर है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को कंटोला का बीज कहां मिलेगा (Kakoda Ka Beej Kaha Milega) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment