अब लाल टमाटर भूल जाओ काले टमाटर की खेती से किसान हो रहे हे मालामाल

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Kale Tamatar Ke Beej Kaha Milega

काला टमाटर का बीज कहां मिलेगा (Kale Tamatar Ke Beej Kaha Milega) : हमारे देश के बहुत सारे किसान भाई विविध मौसम के अनुरूप अलग अलग सब्जीवर्गी फसल की खेती करते है और अच्छा उत्पादन के साथ अच्छी कमाई कर के अपनी आमदनी बढ़ते है। हमारे देश में किसान लाल टमाटर की खेती तो बहुत करते है। पर कई किसान भाई को यह पता नहीं है की सिर्फ लाल टमाटर ही नहीं बाजार में मिलते है वर्तमान समय में काले टमाटर भी बाजार में खूब बिकते है।

लाल टमाटर से अधिक महंगे तो काले टमाटर है। काले टमाटर की खेती कर के किसान अच्छा उत्पादन प्राप्त करते है और लाखों रुपए की कमाई करते है। लाल टमाटर में कई पौधक तत्व और विटामिन पाए जाते है पर इन से अधिक पोषक तत्व और विटामिन काले टमाटर में मौजूद होते है इस लिए इन काले टमाटर की मांग बाजार में अधिक रहती है।

जीस सब्जीवर्गी की मांग बाजार में अधिक रहती है उस की कीमत भी ज्यादा यानि के मार्केट भाव भी अधिक मिलता है। इस लिए किसान को काले टमाटर की खेती से अच्छी कमाई होती है। आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे की काला टमाटर का बीज कहां मिलेगा (Kale Tamatar Ke Beej Kaha Milega) और इन की खेती कैसे की जाती है इन की खेती से किसान को कितना होता है मुनाफा इन सभी बाते पर विस्तार से जानेंगे इस लिए आप साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

काला टमाटर का बीज कहां मिलेगा (Kale Tamatar Ke Beej Kaha Milega)

कई किसान भाई को काले टमाटर की खेती करनी है और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के अधिक कमाई भी करनी है पर परेशानी इस बात की है की लाल टमाटर के बीज तो सभी जगह पर बड़ी आसानी से मिल जाता है पर काले टमाटर के बीज कहा से ले या मंगाए पर इस दुविधा का हाल आप को मिल गया है।

काले टमाटर के बीज आप को हमारे पास कई फसल का बीज उपलब्ध है पर यह सब बीज आप को सीजन के हिसाब से मिलेगा। इन में कपास, ककोड़ा, बैंगन, मिर्च, काले टमाटर, लौकी, तोरई, भिंडी, करेला, ग्वार, मूली, गाजर, बिट, (चुकंदर), करेला, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज, मक्का, ज्वर, बाजरा, सोयाबीज, मूंगफली, गेहूं, चने, इन से भी आदि फसल के बीज आप को हमारे पास मौसम में अनुरूप मिल जायेंगे।

हमारा पता : बजरंग सीड्स & फर्टिलाइजर To. पालियाद, Di: बोटाद, Pin: 364720, Ste: गुजरात MO : +91 95124 22327

और इन सभी बीज उन्नत किस्म के होंगे आप इस मोबाईल नंबर पर कॉल कर के भी बात हम से कर शकते है। और जरुरी जानकारी भी प्राप्त कर शकते है।

आज के समय में हमारे देश के इन राज्यों में किसान काले टमाटर की खेती बड़े पैमाने में करते है जैसे की गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, ओडिशा आदि राज्यों में किसान काले टमाटर की खेती करते है। और अच्छा उत्पादन भी प्राप्त करते है।

काले टमाटर की खेती कैसे करें?

लाल टमाटर की खेती की तरह ही काले टमाटर की खेती होती है। हमारे देश की जलवायु भी काले टमाटर की खेती के लिए अनुकूल है। काले टमाटर की खेती आप किसी उपजाव मिट्टी या अच्छे कार्बनिक पदार्थ वाली मिट्टी में बड़ी आसानी से कर शकते है और मिट्टी के पीएच की बात करें तो 6 से लेकर 7 के बिच का अच्छा माना जाता है।

काले टमाटर के पौधे में फल लाल टमाटर के पौधे जैसे ही आते है पर इन का रंग काला होता है। इन्हे आप जनवरी महीने में लगते है तो सब से अच्छा रहेगा। इन का उत्पादन मार्च महीना या अप्रैल महीने में उत्पादन शुरू हो जाता है और इन दोनों महीने में मार्केट में सब्जी बहुत कम आती है इस लिए बाजार भाव भी अधिक मिलता है। इन की खेती आप बारिश के दिनों में भी कर शकते है और लाल टमाटर की खेती से अधिक काले टमाटर की खेती से कमाई कर शकते है।

काले टमाटर की खेती के लिए सर्दी का महीना अति अनुकूल है। और काले टमाटर की खेती एक एकड़ जमीन में करनी है तो कम से कम एक लाख रूपए तक की लागत होती है। और एक एकड़ जमीन में से 150 से 200 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है। इन की बाजारी मांग अधिक होने से मार्केट भाव भी एक किलोग्राम काले टमाटर के 30 से 40 रूपए तक मिल जाते है कई बार इन से अधिक भी मिल जाता है। आप को बता दे की टमाटर के एक किलोग्राम के 300 रूपए भी भाव एक बार हो गया था।

काले टमाटर की खेती एक हैक्टर जमीन में की है तो आप को तीन से चार महीने में 3 से 4 लाख रूपए का मुनाफा हो शकता है। और मार्केट भाव भी आप के उत्पादन की गुणवत्ता पर निर्भर है। पर टामटर की खेती से आप लाखपति जरूर बन शकते है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को काला टमाटर का बीज कहां मिलेगा (Kale Tamatar Ke Beej Kaha Milega) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment