कम सिंचाई वाले विस्तार में कौन सी फसल लगाएं (Kam Sinchai Wale Vistar Me Konsi Fasal Lagaye) : अब कुछ ही दिनों में खरीफ फसलों के बीज की बुवाई होने वाली है और मानसून की एंट्री भी कई राज्य में हो गई है ऐसे के कई किसान भाई अपनी खेत में विविध फसल की बुवाई के लिए तैयारी कर रहे है और कई किसान ने खेत तैयार भी कर लिया है।
मगर कई ऐसे भी किसान है जिनको खेत की सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। इन किसान को इन फसल की खेती कर के अच्छी कमाई के साथ अधिक मुनाफा कर शकते है। आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की कम सिंचाई वाले विस्तार में कौन सी फसल लगाएं (Kam Sinchai Wale Vistar Me Konsi Fasal Lagaye) और इस फसल की खेती से कितना मुनाफा हो शकता है।
कम सिंचाई वाले विस्तार में कौन सी फसल लगाएं (Kam Sinchai Wale Vistar Me Konsi Fasal Lagaye)
किसान कम बारिश वाले विस्तार में अरहर, तिल और उड़द की खेती कर के अच्छा उत्पादन और अधिक कमाई कर शकते है। यह तीनो फसल कम वर्षा वाले क्षेत्र में भी अच्छे से विकास और अधिक उत्पादन देती है। और इन के बीज की बुवाई मुख्य खेत में करने के बाद भी अगर 20 दिन तक बारिश या सिंचाई नहीं होती तब भी इस फसल में कोई नुकशान नहीं होता है।
अरहर की खेती : करने के लिए किसान को बहुत पुराने बीज की बुवाई नहीं करनी है। अरहर की उन्नत किस्म आईपीए 203, बिरसा अरहर 2 इन किस्म का चयन करें। यह अरहर की फसल बीज बुवाई के बाद 220 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। और आप को एक हैक्टर जमीन में अरहर की खेती करनी है तो 18 किलोग्राम बीज की जरूरत होगी। अरहर की खेती कतार में की जाती है और कतार से कतार की दुरी 60 सैमी की और पौधे से पौधे की दुरी 25 सैमी तक की रखनी है। इन में एक हैक्टर के हिसाब से 15 से 20 हजार की लागत होती है और 50 से लेकर 70 हजार तक की कमाई होती है।
तिल की खेती : जीस किसान को खेती की सिचाई करने की सुविधा नहीं है इन किसान को तिलहनी फसल यानि के तिल की खेती से भी अधिक कमाई होती है। यह तिल की फसल भी कम बारिश वाले विस्तार में भी अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है। अगर आप एक हैक्टर जमीन में तिल की खेती करना चाहते है तो आप को 20 किलोग्राम बीज की जरूरत होगी। इन में आप काले और व्हाइट दोनों किस्म का चयन कर शकते है। तिल की खेती एक हैक्टर जमीन में करें तो 19 से 20 हजार की लागत होती है और 55 से 60 हजार की कमाई होती है।
अन्य भी पढ़े :
- यह खास फसल 80 दिन में हो जाती है तैयार और औषधीय गुणों से भरपूर
- मिर्च की इन टॉप 3 वैरायटी का उत्पादन देख के आप चौक जाएंगे
- बादम और केसर से भी महंगा इस खास फसल की खेती से होगी लाखो की कमाई
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को कम सिंचाई वाले विस्तार में कौन सी फसल लगाएं (Kam Sinchai Wale Vistar Me Konsi Fasal Lagaye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। कम लागत में अधिक मुनाफा यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।