केले की इस खास किस्म से उत्पादन इतना मिलता है की तिजोरी भर जाएगी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Kele Ki Kheti Ke Liye Avedan Kaise Karen

केले की खेती के लिए आवेदन कैसे करें (Kele Ki Kheti Ke Liye Avedan Kaise Karen) : अगर आप एक किसान है और पारंपरिक खेती कर के थक चुके है तो यह आर्टिकल आप के लिए एक वरदान रूप साबित होने वाला है। किसान को केले की खेती के लिए कृषि विभाग की तरफ से भी अधिक मदद मिलती है। हमारे कई किसान भाई रबी फसल और खरीफ फसल के साथ साथ केले की भी खेती करते है। और अच्छी मात्रा में उत्पादन प्राप्त कर के बंपर मुनाफा भी करते है।

कृषि विभाग भी किसान का सारथि बन कर किसान को केले की खेती करने के लिए अनुदान देता है। इस लिए आज कल कई किसान पारंपरिक खेती से मूड के केले की खेती की तरफ बढे है। केले की मांग बाजार में सदा बनी रहती है इस लिए केले का भाव भी अधिक रहता है और इन भाव ज्यादा मार्केट में मिलने से और उन्नत किस्म से अधिक उत्पादन मिलने से किसान इन की खेती में अधिक जुड़ रहे है। और अधिक उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई भी करते है।

केले की खेती के लिए कृषि विभाग ने आवेदन शुरू कर दिया है। जिस किसान को केले की खेती करनी है उस किसान को जल्द से जल्द आवेदन प्रकिया पूरी कर लेनी चाहिए। आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में केले की उन्नत किस्म और आवेदन करने की प्रकिया के बारें में जानकारी मिलने वाली है। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

केले की खेती के लिए आवेदन कैसे करें (Kele Ki Kheti Ke Liye Avedan Kaise Karen)

किसान को केले की खेती के लिए आवेदन करना है तो कृषि विभाग (उधान विभाग) के साथ किसी भी जन सुविधा केंद्र यानि के ऑनलाइन आवेदन के पास जाकर अपने प्रमाण पात्र साथ केलर केले की खेती के लिए आवेदन कर शकता है। इस में किसान को आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी। जैसे की आधार कार्ड, चटनी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते की पास बुक, और खतौनी यह सब डॉक्युमेंट साथ लेकर अपने जिले के कृषि विकास केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा।

जिले में हर साल केले की खेती लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। किसी भी किसान को केले की खेती करनी है तो आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। जिले के उधान कार्यालय के साथ जन सुविधा केंद्र पर भी केले की खेती के लिए आवेदन प्रकिया शुरू की जाती है। केले की खेती के लिए आवेदन प्रकिया बिलकुल फ्री में किया जाता है

किसान जब यह केले की खेती का आवेदन पूरा करवा लेता है तब इन की फाइल डीबीटी (DBT) के माध्यम से केले के पौधे दिए जाते है। पाई यह पौधे देने में बहुत देर लगती थी इस लिए इस में बदलाव किया है। इस बार एक हैक्टर जमीन में केले की खेती करनी है तो 30 हजार 738 रुपए की राशि निर्धारित की है। और यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में उपलभद कराइ जाती है।

प्रथम साल के साथ द्वितीय साल में 10 हजार 738 रुपए का तक की राशि निर्धारित की है। इस लिए वर्तमान समय में किसान केले की खेती की तरफ अधिक किसान आकर्षित हो रहे है। इस लिए जिले में केले का उत्पादन भी अधिक बढ़ रही है।

केले की उन्नत किस्म कौन सी है?

हमारे देश भारत में कृषि वैज्ञानिकों ने केले की विविध जलवायु के अनुसार विविध किस्में तैयार की है। जैसे की रोवेस्टा, बसराई, रास्थाली, पूवन, चिनिया चम्पा, बत्तीसा, और जी-9 (G 9) इन से भी अधिक केले की उन्नत किस्में बाजार में मौजूद है।

केले की खेती में सब से अधिक उत्पादन और सब से ज्यादा लोकप्रिय किस्में G9 किस्में है। केले की यह G9 किस्में से किसान को अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है। केले की इस किस्में के पौधे की जड़ अधिक गहराई तक नहीं जाती है। इस लिए इस किस्में से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए आप को सिंचाई भी अधिक करनी पड़ती है। केले की इस किस्में से अधिक उत्पादन के लिए आप योग्य मात्रा में खाद और पौधे की पास जो खरपतवार है इन का नियंत्रण करें। गर्मी के दिनों में इन की सिंचाई आप 5 से 6 दिन के अंतर में कर के अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई कर के मालामाल होजाएंगे ।

अन्य भी पढ़े

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को केले की खेती के लिए आवेदन कैसे करें (Kele Ki Kheti Ke Liye Avedan Kaise Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment