खीरा की खेती किस महीने में होती है (Khira Ki Kheti Kis Mahine Me Hoti Hai)
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿 यहां क्लिंक करे
खीरा का कद्दूवर्गी फसल में एक खास स्थान है। खीरा की खेती हमारे देश भारत में कई राज्य में किसान करते है। और अच्छा उत्पादन भी प्राप्त करते है। खीरा का पौधा एक बेलदार होता है। इन का इस्तेमाल लोग सब्जी बनाने में और सलाद में करते है। खीरा की खेती ज्यादातर गर्मी के मौसम में होती है। पर आज के समय में कई किसान भाई सर्दी के मौसम में भी बहुत अच्छे से खीरा की खेती करते है और अच्छा उत्पादन के साथ अधिक कमाई भी करते है।
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे की खीरा की खेती किस महीने में होती है (Khira Ki Kheti Kis Mahine Me Hoti Hai) खीरा में 90 प्रतिशत पानी होता है जो गर्मी के दिनों में मानव शरीर के लिए अच्छा होता है। इन के बेल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसी खम्भे की जरूरत होती है। इन के फूल पीले रंग के होते है। इस खीरे में विटामिन और मानव शरीर के लिए जरुरी पोषक तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते है।
खीरा की खेती किस महीने में होती है (Khira Ki Kheti Kis Mahine Me Hoti Hai)
खीरा की खेती आमतौर पर ग्रीष्म ऋतु में जनवरी महीना या मार्च महीने में करते है और बारिश के मौसम में बात करे तो जून महीने से जुलाई महीने तक कर शकते है। पर आज के समय में सर्दी के मौसम में जनवरी महीने में भी खीरा की खेती किसान करते है। और अच्छी मात्रा में उत्पादन प्राप्त कर के अधिक मुनाफा करते है।
खीरा की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी
खीरा की खेती के लिए किसान विविध मिट्टी में विविध खीरा की उन्नत किस्में की बुवाई करते है। जैसे की रेतीली मिट्टी, काली मिट्टी, भारी मिट्टी इन की खेती अधिक उपजाव मिट्टी में करे तो पौधे का ग्रोथ अच्छा होता है और उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है। और जमीन के पी.एच की बात करे तो 6 से लेकर 7 के बिच का अच्छा माना जाता है।
तपमान की बात करे तो खीरा की फसल को उच्च तापमान की जरूरत होती है। सर्दी के मौसम में जो पाला पड़ता है इन से नुकशान होता है इस लिए इस ठंड के मौसम में पड़ने वाले पाले से फसल को बचा के रखे तो अच्छा होगा। और इस बात का भी ध्यान रहे ज्यादा जल भराव नहीं हो इस लिए हल्की सिंचाई करे।
खेत तैयारी की बात करे तो दो से तीन बार मिट्टी की गहरी जुताई करे बाद में आप बेड तैयार कर के मल्चिंग पैपर अच्छे से बिछा के करे तो सब से अच्छा होगा। इन से कई प्रकार के रोग एवं कीट का प्रकोप कम होता है। और फसल अच्छी होती है। यह बेड की चौड़ाई 2.5 मीटर की और 60 सैमी की रखनी चाहिए।
खीरा की उन्नत किस्में कौन कौन सी है?
खीरा की कई सारि उन्नत किस्में है। इन में से कई भारतीय किस्में है और कई संकर किस्में तो कई विदेशी किस्में भी मौजूद है। स्वर्ण पूर्णिमा, स्वर्ण पूर्णिमा, कल्यानपुर मध्यम, पीसीयूएच- 1, पूसा उदय, स्वर्ण पूर्णा, प्रिया, हाइब्रिड 1, जापानी लौंग ग्रीन, स्ट्रेट 8, इस प्रकार के खीरा की उन्नत किस्में के नाम है।
खीरा की खेती करने का सही तरीका
खीरा की खेती में खेत तैयारी कर के 1.5 से लेकर 2 मीटर की दुरी और 60 से 75 सैमी चौड़ी मेड तैयार करे। इन मेड में दोनों तरफ 1.1 मीटर के अंतर तैय कर के एक जगह पर 3 से 4 बीज की बुवाई करे। और एक एकड़ में 1 किलोग्राम बीज काफी है।
खीरा की खेती में खाद कौन से खाद डाले
खीरा की खेती में पौधे की अच्छी विकास के लिए और अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए खाद डालना बेहद जरुरी है। खीरा की फसल में खेत तैयारी के समय एक हैक्टर के हिसाब से आप अच्छे से सड़ी गोबर की खाद 13 से 15 टन तक डाले और इन अलावा रासायनिक खाद में नाट्रोजन 20 किलोग्राम, फास्फोरस 50 किलोग्राम और पोटाश 50 किलोग्राम तक अच्छे से मिट्टी में मिला देना चाहिए। बाद में जब फसल 40 से 50 की हो जाए तब एक बार नाट्रोजन 30 किलोग्राम के दर से इस्तेमाल करे।
खीरा की खेती में सिंचाई
खीरा की फसल में सिंचाई गर्मी के मौसम में अधिक जरूरत होती है। इन दिनों में आप 3 से 4 दिन के अंतर में सिंचाई करे और बारिश के मौसम में या ठंड के मौसम में ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं होती है इस लिए मिट्टी की नमी देख के सिंचाई करे। सर्दी के मौसम में आप 5 से 6 दिन के अंतर में सिंचाई करते रहे।
खीरा की तुड़ाई और उत्पादन
खीरा की उन्नत किस्में के बीज की बुवाई करने के बाद 2 महीने यानि के 40 से 50 दिन बाद पहेली तुड़ाई के लिए पौधे तैयार हो जाते है। इन की तुड़ाई आप चपु से या किसी नुकीली चीज से कर शकते है। खीरे की फसल एक हैक्टर से 45 से 50 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
खीरा की खेती सर्दी के मौसम में करने से जब फल प्राप्त होते है तब मार्किट भाव भी अच्छा मिलता है इस लिए जनवरी महीने में खीरा की खेती कर के किसान लाखो रुपए की कमाई कर शकता है और मुनाफा मुनाफा भी कर शकता है।
अन्य भी पढ़े :
- जीरा की फसल में कालिया, चरमा, झुलसा इन सभी रोगो का नियंत्रण ऐसे करें
- किसान गेहूं की फसल में खरपतवार को कैसे नियंत्रण कर शकते है।
- मात्र 60 रुपए की लागत में गेहूं की फसल में कल्ले गिन गिन के थक जाएंगे
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को खीरा की खेती किस महीने में होती है (Khira Ki Kheti Kis Mahine Me Hoti Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।