किसान बिजनेश इंडिया (Kisan Business Idea) : हमारा देश भारत एक खेती प्रधान देश है यहाँ आधा से भी ज्यादा आबादी खेती पर निर्भर है। और किसान की आय बढ़ाने के लिए हमारी सरकार भी कई योजना चलाई जा रही है। इन योजना का लाभ उठा के किसान छोटा मोटा बिजनेश शुरू कर के अच्छी कमाई कर शकते है।
आज कल खेती में भी किसान को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जैसे की कम बारिश, अधिक बारिश, अंधी तूफान, जंगली जानवर का आतंक आदि समस्या से किसान जुज रहे है पर आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की किसान बिजनेश इंडिया (Kisan Business Idea) और होने वाली कमाई इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल अंत तक बने रहे।
किसान बिजनेश इंडिया (Kisan Business Idea)
किसान खेती के साथ साथ यह तीन बिजनेश कर के अधिक कमाई कर के लाखों रूपए की कमाई कर शकता है इन में पशु पालन डेयरी फार्म, मुर्गी पालन, मछली पालन इन तीनो में से एक बिजनेश भी किसान बड़े या छोटे स्तर पर शुरू करेंगे तो कमाई होगी साल में लाखों रूपए की जाने विस्तार से।
पशु पालन डेयरी फार्म
वर्तमान समय में बढ़ती देश की आबादी के कारण रोज दूध की मांग भी बढ़ रही है। और दूध में से कई अलग अलग मिठाई बनाई जाती है। इस लिए इन की डिमांड पुरे साल और हर दिन अधिक रहती है और इन के एक लीटर का भाव आज के समय में 60 से 80 रूपए तक मिल जाते है। आप पशुपालन कर के डेयरी फार्म शुरू करें इन से आप को अपने गांव में और पास के शहर में दूध बेचना है इन से ही आप को एक साल में लाखों रूपए की कमाई हो जाती है। इन के अलावा आप को इन के गोबर के भाव भी अच्छा मिलेगा गोबर की खाद किसी भी फसल में डालके अधिक उत्पादन प्राप्त होता है इस लिए इन की भी मांग अधिक रहती है। पशुपालन के लिए हमारी सरकार भी कई योजना चला रही है इन का लाभ उठा के आप पशु की खरीदी और डेयरी फार्म शुरू कर शकते है।
मुर्गी पालन
मुर्गी पालन से भी लाखों रूपए की काई होती है। आज कल बाजार में मुर्गी के अंडे और मांस दोनों की मांग भी अधिक है। और हमारे देश की सरकार भी मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए लोगो को सब्सिडी और लोन देकर प्रोत्साही कर रही है। मुर्गी के अंडे और मांस की डिमांड बाजार में अधिक होने से इन के भाव भी अच्छे मिल जाते है और अधिक कमाई करने का मौका मिल जाता है। और मुर्गी पालन के लिए आप को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। और कहा से इन के चूजे की खरीदी करनी है इन के बारे में भी जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।
मछली पालन
मछली पालन करने के लिए अब किसी तालाब की जरुरत नहीं है यह बिजनेश आप अपने घर पर भी शुरू कर शकते है। इन के लिए आप को बड़ी सीमेंट की टैंक या तो प्लास्टिक की टैंक की जरूरत होगी। पर आप अपने खेत पर भी छोटा तालाब तैयार कर के मछली पालन कर शकते है। और यह तालाब के लिए भी सरकार सब्सिडी प्रदान करती है। तालाब या टैंक में मछली के अंडे डाल के आप छोटा सा बिजनेश शुरू कर के बड़ी मात्रा में कमाई कर शकते है। मछली की मांग भी मार्केट बाजार में बहुत होती है। इस लिए आप मछली पालन से भी कम लागत में लाखों रूपए की कमाई कर शकते है।
अन्य भी पढ़े :
- सोयबीन की बेस्ट 8 किस्म और इन राज्य के लिए है उपयुक्त जाने पूरी डिटेल
- आम के पेड़ से गिर रहे फल से हो परेशान तो यह काम जल्द करें
- प्याज की खेती करने के लिए मिल रही है 50 प्रतिशत की सब्सिडी ऐसे करें आवेदन
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को किसान बिजनेश इंडिया (Kisan Business Idea) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।