सरकार ने किसान को दी बड़ी खुश खबरि खेती के लिए अब मिलेंगे 3 लाख रुपये, जानिए पूरी जानकारी?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Kisan kredit Kard Ke labh

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ (Kisan kredit Kard Ke labh) : किसान क्रेडिट कार्ड स्किम की शरुआत 1998 में हुई थी। इसे राष्ट्रिय विकास बैंक और नाबार्ड द्वारा भारत में शुरू किया गया है। इस योजना का उपदेश किसानो को उनकी खेती के खर्चो को पूरा करने और फसल की उत्पादन वृद्धि को बढ़ाने के साथ साथ किसानो की आय में वृद्धि को बढ़ावा देना भी है। क्युकी देश की अर्थव्यवस्था में किसानो का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है। साथ ही इसकी मदद से किसान अपनी फसल को उगने के लिए बीज, उर्वरक और कीटनाशक दवाइयो को खरीद कर इस्तेमाल कर सके। इसका एक लाभ यह भी है की इसका द्वारा किसानो को बहुत काम ब्याज डरो पर रन प्राप्त हो जाता है।

KCC की अधिकतम सीमा क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप अपनी कृषि योग्य भूमि के अनुसार आपको 3 लाख तक का लोन मिलता है और यदि आप इस ऋण का भुगतान नहीं करते है तो आपकी ऋण ली गयी राशी को गैर निष्पादित परिसंपत्ति मान लिया जाता है।

KCC के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?

हम आपको इस बात की सलाह देते है की आप क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से ही KCC लोन ले क्यूंकि यह पर कम चार्जेस लगते है जहाँ पर SBI आपसे यदि 1500 रूपये चार्जेस लेती है तो ग्रामीण बैंक आपसे 500 रूपये चार्जेस लेती है इसीलिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से ही लोन ले यदि आपके क्षेत्र में कोई भी ग्रामीण बैंक नहीं है तब फिर आप देश के किसी भी प्राइवेट बैंक या राष्ट्रीयकृत बैंक से यह लोन ले सकते है।

किसान क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं

यदि आप KCC से 3 लाख तक लोन लेते है तो आपको 3 लाख रुपयों पर 7% वार्षिक ब्याज की दर से भुगतान करना होता है। यदि आप इस ऋण का भुगतान नहीं करते है तो आपकी ऋण ली गयी राशी को गैर निष्पादित परिसंपत्ति मान लिया जाता है। साथ ही यह लोन आप प्राइवेट ,राष्ट्रीयकृत या किसी भी ग्रामीण बैंक से लेते है तो सभी में एक ही समान ब्याज दर लगेगा कोई भी बैंक आपसे निर्धारित ब्याज दर से ज्यादा ब्याज नहीं ले सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

किसान क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाना पड़ेगा। जहाँ पोचकर यह ऋण मिलना उपलब्ध है। और वहा से इसके लिए आवेदन करना पड़ता है। आवेदन करने के बाद आपको जरुरी दस्तावेज देकर बैंक जमा करना होता है। साथ ही हो सकता है कुछ बैंक आपकी भूमि को ऋण चुकाते तक बंधक बनाकर रख सकती है। जिसके लिए आपको तहसील ऑफिस से खसरा जैसे प्रमाण पात्र भी बनवा कर उसे बैंक में जमा करना पड़ता है और आपके हाथ में क्रेडिट कार्ड आते तक लगभग 15 दिनों का समय लग जाता है

डिजिटल KCC क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड को ही डिजिटल KCC कार्ड कहा जाता है। जिसके जरिये वह अपने कार्ड से पैसे निकाल सकता है। बैंक किसानों को उनकी जोत भूमि और फसल पद्धति के आधार पर फसल उत्पादन के लिए डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ (Kisan kredit Kard Ke labh) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

Leave a Comment