किचन गार्डन की शुरुआत कैसे करें? (Kitchen Garden Ki Shuruaat Kaise Karen) : वर्तमान समय में किचन गार्डन शुरू करना तो कई लोग पसंद करते है इन में से किसी को घर पर जगह कम होती है इस लिए शुरू नहीं कर शकते और किसी को इन की सही जानकारी नहीं होती है इस लिए घर पर किचन गार्डन शुरू नहीं कर शकते है।
हाल के समय में कई रोग बीमारी से जूझते लोग हमें दिखाई देते है और यह सब तब होता है जब हमें पौष्टिक आहार नहीं मिलता है। और पौष्टिक आहार खाने के लिए आप को अपने घर की बालकनी में या छत पर या तो घर के आंगन में छोटा सा किचन गार्डन शुरू करना चाहिए। तब जाकर आप को बाजार से सब्जी खरीदने की जरूरत नहीं होगी और घर पर ही आप को तरह तरह की सब्जी बड़ी आसानी से मिल जाएगी और यह भी पौष्टिक और ताजी मिलेगी।
वर्तमान समय में जो भी बीमारी हमें लगती है यह अधिकतर तो यह बाजार से लाए सब्जी से ही लगती है क्यों की बेमौसम किसी फसल से उत्पादन प्राप्त करने के लिए तरह तरह की दवा का छिड़काव किया जाता है और यह दवा का जहर से ही हमारे शरीर को कई रोग और बीमारी लगती है। इन सब से छुटकारा पाने के लिए आप को अपने घर पर ही एक छोटा सा किचन गार्डन तैयार करना है। और हर दिन ताजी और पौष्टिक सब्जियों का सेवन करना है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की किचन गार्डन की शुरुआत कैसे करें? (Kitchen Garden Ki Shuruaat Kaise Karen) और कौन कौन से सब्जी किचन गार्डन में लगानी चाहिए इन सभी बाते पर विस्तार से जानेंगे इस लिए आप को हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना है।
किचन गार्डन की शुरुआत कैसे करें? (Kitchen Garden Ki Shuruaat Kaise Karen)
घर पर किचन गार्डन शुरू करने से पहले आप को कुछ बाते पर ध्यान देना है जैसे की किचन गार्डन के लिए आप को जगह पसंद करनी है और यह ऐसी जगह होनीचाहिए की दिन का कम से कम 5 से 6 घंटे तक धुप रहती है। और इस बात का भी ध्यान रखना है की आप को कौन सी सब्जी की बुवाई रोपाई करनी है। मिट्टी की जल निकासी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। पर कम जगह है तो आप को गमले या तो कंटेनर गार्डन की शुरू आत करनी है।
किचन गार्डन में आप टमाटर, भिंडी, बैंगन, ग्वार, मिर्च, धनिया, पालक, फुदीनो, लेट्यूस, मूली और बेलदार या लता वाली सब्जियों में आप करेला, लौकी, तोरई, ककड़ी (खीरा), आदि सब्जी वर्गी फसल लगा शकते है और हर दिन ताजे और पौष्टिक सब्जी प्राप्त कर शकते है। इन के पौधे से आप को अच्छी सब्जी प्राप्त करने के लिए आप को इन्हे गोबर की खाद और विविध सब्जी और फल के छिलके का इस्तेमाल करना चाहिए। इन से पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिल जाते है और अच्छी सब्जी प्राप्त होती है।
अन्य भी पढ़े :
- सोयबीन की बेस्ट 8 किस्म और इन राज्य के लिए है उपयुक्त जाने पूरी डिटेल
- आम के पेड़ से गिर रहे फल से हो परेशान तो यह काम जल्द करें
- प्याज की खेती करने के लिए मिल रही है 50 प्रतिशत की सब्सिडी ऐसे करें आवेदन
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को किचन गार्डन की शुरुआत कैसे करें? (Kitchen Garden Ki Shuruaat Kaise Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।